![](http://atharvnews.com/wp-content/uploads/2017/08/s-p-banda-shalini-300x169.jpg)
देवानंद सिंह की रिपोर्ट
बाँदा: जिले की तेजतर्रार और ईमानदार पृष्टभूमि की आईपीएस ऑफिसर एस पी शालिनी ने प्रदेश के डीजीपी के आगमन से पूर्व जिले की कानून व्यवस्था को चुस्त दुरस्त करने के लिहाज से अपने कार्यकाल के पहले और व्यापक फेर बदल किया है। इस फेरबदल में एसपी शालिनी ने प्रतिमा सिंह को देहात से तिंदवारी,आनंद सिंह को तिंदवारी से नरैनी,राम चरन वर्मा को कालिंजर से मरका, राकेश पांडेय को मरका से बबेरू,भागवत मिश्रा को नरैनी से विवेचना सेल,के.पी.सिंह को बबेरू से कालिंजर,दुर्ग विजय सिंह को बदौसा को देहात,रामकेवल पटेल को चिल्ला से बदौसा और मनोज पाठक क्राइम ब्रांच को चिल्ला थाने की जिम्मेदारी सौंपी है। फेरबदल के बाद एसपी शालिनी ने सभी इंस्पेक्टर व सब इस्पेक्टरों को जनता के साथ न्याय ,उनकी समस्या सुनने और किसी भी फरियादी को निराश नही करने के निर्देश देकर शीघ्र आमद कराने का आदेश जारी किया है।