संवाददाता, मुंबई :बैंकों, निर्यातकों की डालर बिकवाली से रपया आज कारोबार के शुरआती दौर में 24 पैसे की मजबूत बढ़त के साथ तीन माह के उच्चस्तर 66.95 रपये प्रति डालर पर पहुंच गया। विदेशी मुद्रा डीलरों का कहना है कि बैंकों, निर्यातकों की डालर बिकवाली के अलावा घरेलू शेयर बाजार में आज शुरआत मजबूत रही। हालांकि, उनके मुताबिक विदेशों में कुछ अन्य मुद्राओं के समक्ष डालर की मजबूती से रपये की बढ़त पर अंकुश लग गया।
अंतर बैंकिंग विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में कल रपया 22 पैसे की मजबूती दर्ज करता हुआ 67.19 रपये प्रति डालर पर बंद हुआ था। रिजर्व बैंक की कल जारी मौद्रिक समीक्षा में नीतिगत दर में कोई बदलाव नहीं किये जाने से घरेलू मुद्रा में मजबूती का रख रहा।