Athrav – Online News Portal
दिल्ली नई दिल्ली

लगातार अगले 3 दिनों तक बैंक रहेंगे बंद, कुछ घंटों में निपटा लें अपना जरूरी काम

अकसर लोग बैंक से जुड़े काम को निपटाने के लिए वीकेंड का इंतजार करते हैं. अगर आपने भी ऐसा सोच रखा है तो इस वीकेंड अपना प्लान बदल लीजिए,क्‍योंकि बैंक से जुड़े काम निपटाने के लिए आपके पास अब सिर्फ कुछ ही घंटे बचे हैं. दरअसल, शुक्रवार और शनिवार (31 जनवरी, 1 फरवरी) को बैंकों की हड़ताल है. यही वजह है कि बैंकों का कामकाज ठप रहेगा. इसके अलावा 2 फरवरी यानी रविवार को साप्‍ताहिक अवकाश की वजह से बैंक बंद रहेंगे. ऐसे में लगातार 3 दिन बैंक बंद रहने से आपको परेशानी हो सकती है.

वहीं हड़ताल की वजह से एटीएम मशीनों में कैश की किल्लत  होने की भी आशंका है. इसलिए अपने पास कैश का पूरा इंतजाम रखें और अगर कोई बड़ी जरूरत है तो अगले दो दिनों में बंदोबस्त कर लें. इस हड़ताल को लेकर भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) समेत कई सार्वजनिक बैंकों ने पहले ही ग्राहकों को अलर्ट किया है. हालांकि, प्राइवेट बैंकों पर इस हड़ताल का असर नहीं पड़ेगा. वहीं ऑनलाइन बैंकिंग भी पहले की तरह होगी.



ऑल इंडिया बैंक आफिसर्स कान्फेडरेशन के अध्यक्ष सुनील कुमार के मुताबिक बैंक कर्मचारियों के संगठन की मुख्य मांग वेतन में इजाफे की है.बैंक कर्मचारियों के वेतन संशोधन का मामला नवंबर 2017 से लंबित है.इसके अलावा काम का समय निर्धारित करने, पारिवारिक पेंशन आदि से जुड़ी मांगें भी हो रही हैं.

बहरहाल, ये हड़ताल ऐसे समय में हो रहा है जब 31 जनवरी को आर्थिक सर्वे और 1 फरवरी को देश का बजट पेश किया जाना है.बता दें कि इससे पहले 8 जनवरी को भी बैंक कर्मचारियों ने ट्रेड यूनियंस के राष्ट व्यापी हड़ताल में हिस्सा  लिया था. इस हड़ताल की वजह से बैंकों में कामकाज प्रभावित रहा.

Related posts

दिल्ली ब्रेकिंग: आवारा कुत्तों की समस्या से निजात दिलाने के लिए आगे आए सीएम अरविन्द केजरीवाल।

Ajit Sinha

नई दिल्ली: बकरीद पर ड्यूटी पर नहीं आए तो 36 पुलिसकर्मी को नॉर्थ-वेस्ट डीसीपी ने कर दिया सस्पेंड

Ajit Sinha

कांग्रेस अध्यक्ष रहे राहुल गांधी ने बिहार के विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को साधा निशाना-देखें वीडियो

Ajit Sinha
error: Content is protected !!