अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: ओल्ड फरीदाबाद स्थित अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित शादी समारोह में बिन बुलाए मेहमान बन कर पहले खाना खाया, फिर वेटर की चादर छीन कर ले जाने लगा जिसका वेटर राम सुभग्य प्रसाद, उम्र 65 साल ने विरोध किया तो लोगों ने लोहे की एक पत्ती मार कर हत्या कर दी। इस मामले में ओल्ड फरीदाबाद थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपितों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था। और इस वारदात के मात्र छह घंटे के बाद क्राइम ब्रांच-85 की टीम ने सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर अरेस्ट कर लिया। अरेस्ट किए गए आरोपितों के नाम गौरव और सोनू उर्फ़ पोल्ला निवासी शास्त्री कालोनी, ओल्ड फरीदाबाद हैं।
पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक आज रात लगभग साढ़े 11 बजे ओल्ड फरीदाबाद स्थित अग्रवाल धर्मशाला में शादी का कार्यक्रम था। जिसमें मृतक राम सुभग्य प्रसाद को प्लेट धोने के काम पर लगाया गया था। राम सुभग्य प्रसाद ने अग्रवाल धर्मशाला के बाहर आप्टीकल प्लाजा की गली वाली साईड की एक तरफ कोने मे लगभग 8 बजे सांय को प्लेट धोने शुरु कर दी थी। किसी अज्ञात शख्स ने लोहे की पत्ती से उसकी छाती में ठोड़ी पर व गले पर चोट मारकर हत्या कर दी। मृतक राम सुभग्य प्रसाद की उम्र लगभग 65 साल थी। और ठेकेदार सिद्धार्थ के पास वेटर का काम करता था। टेंट ठेकेदार सिद्धार्थ की सूचना पर थाना ओल्ड फरीदाबाद में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या की कई धाराओं में मामला दर्ज किया। मामले में कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर-85 की टीम ने थाना ओल्ड के प्रबंधक की सहायता से उपरोक्त ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को मात्र 6 घंटे में सुलझा कर आरोपित गौरव व्सोव व सोनू उर्फ पोल्ला को अरेस्ट कर लिया।सहायक पुलिस आयुक्त अपराध सुरेंद्र श्योराण ने प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि उपरोक्त आरोपितों को सीसीटीवी फुटेज पर पहचान करके गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर आरोपित गौरव और सोनू उर्फ पोल्ला को ओल्ड फरीदाबाद से अरेस्ट कर लिया । पूछताछ में पता चला की आरोपितों ने टेंट हाउस में खाना खाया और वेटर राम सुभग्य प्रसाद की चादर को लेकर जाने लगे। इसी बात पर सुभग्य ने आरोपितों को चादर ले जाने का विरोध किया तो आरोपितों ने लोहे की एक पत्ती से वेटर राम सुभग्य की छाती, गले पर चोट मार कर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए। आरोपित नशा करने के आदी हैं। आरोपित नशा करने के बाद धर्मशालाओं की शादी /पार्टियों में घुस कर खाना खाने के आदी हैं। आरोपित पहले भी चोरी की वारदातों में जेल जा चुके हैं। आरोपितों को पुलिस रिमांड लेकर वारदात में प्रयोग लोहे की पति एवं खून से सने कपड़े बरामद किए जाएंगे।