अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट
नॉएडा: अपने बालों की वजह से सोशल मीडिया पर टेंड हो रहे है ग्रेटर नोएडा में 15 साल के सिदक दीप सिंह,जिनका नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में लिविंग मेल टीनएज में सबसे लंबे बालों का रिकॉर्ड के रूप में दर्ज किया गया है। ये उपलब्धि उन्हें अपने लम्बे बालों के चलते हासिल हुई है, जिसकी लंबाई 4 फीट 9.5 इंच, यानी 146 सेंटीमीटर बालों की लंबाई है। अपने लंबे बालों के लिए विश्व भर में चर्चा का विषय बने 15 साल का सिदक दीप सिंह ने उसे समय एक बड़ी उपलब्धि हासिल की जब, उसने सबसे लंबे बालों के कारण गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स संस्था ने उन्हें लिविंग मेल टीनएजर के रूप में उनका नाम दर्ज किया । सिदक दीप सिंह कहते हैं कि वह सिख धर्म का पालन करते हैं और धार्मिक परंपराओं के कारण उन्होंने कभी भी अपने बाल नहीं कटे हैं, यही कारण है कि आज उनके बालों की लंबाई 146 सेंटीमीटर यानी 4 फीट 9.5 इंच है।
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड 2024 में उनका नाम दर्ज किए जाने के बाद उनका कहना है जो उनके दोस्त बालों को लेकर उनका मजाक उड़ाया करते थे, अब वही उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं। वीओ : सिदक दीप सिंह के लिए जहां बाल उनके लिए रब नियामत है। वही इनको मेंटेन करना भी कम झंझट का काम नहीं है. वे बताते हैं कि सप्ताह में दो बार ही अपने बालों को दो पाते हैं, और बालों को धोने में लगभग 20 मिनट का समय लग जाता है.
इसके बाद बालों को सुखाने में आधा घंटा लगता है, फिर बालों को ब्रश करने में लगभग 15 मिनट का समय लगता है, इसके बाद पगड़ी बांधने पर भी काफी समय लग जाता है. कुल मिलाकर बाल धोने से लेकर ब्रश करने तक उन्हें एक घंटे का समय लग जाता है. उनका कहना है कि यह काम हुए अकेले नहीं कर पाते हैं इसमें उनकी मदद करती हैं उनकी मां, जो बालों का देखभाल करती हैं और बालों को सुखाने और ब्रश करने में भी साथ देती हैं वह कहते हैं जो रिकॉर्ड उन्होंने बनाया है यह उनकी मां के बिना संभव ही नहीं होता। वे कहते हैं कि गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में उनका नाम आने से उनका एक सपना पूरा हो गया है। उनका अगला लक्ष्य आगे चलकर अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ने का है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments