अजीत सिन्हा / नई दिल्ली
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. संबित पात्रा ने आज केन्द्रीय कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली से पहले समाजवादी पार्टी द्वारा कानपुर में दंगें फ़ैलाने की साजिश करने पर जमकर हमला किया। डॉ. पात्रा ने कहा कि कानपुर के नौबस्ता, हमीरपुर रोड की घटना से समाजवादी पार्टी अपने गुंडाराज और माफिया राज का विज्ञापन किया है। सत्ता में रहने पर डॉन के साथ सपा नेताओं का उठाना-बैठना होता था, यही उनका असली चरित्र है। डॉ पात्रा ने समाजवादी पार्टी द्वारा दंगा कराने की साजिश का खुलासा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल मेट्रो रेल का भव्य उद्घाटन और रैली को संबोधित किया। प्रधानमंत्री मोदी की विकास यात्रा से बौखलाई समाज वादी पार्टी उस रैली में दंगा भड़काने और रैली को खत्म करने की साजिश रची। सभी अखबारों में आज यह खबर प्रमुखता से छपी है। प्रधानमंत्री मोदी की कानपुर रैली से पहले हुए वायरल वीडियो के हवाले से डॉ. पात्रा ने कहा कि वायरल वीडियो में भाजपा की गाड़ी के रूप में एक गाड़ी को सजाया गया, उस पर भाजपा के पोस्टर, स्टीकर और गाड़ी के पीछे प्रधानमंत्री के पोस्टर लगाये गए। कानपुर के नौबस्ता हमीरपुर रोड पर स्थित बम्बा चैराहे पर उस गाड़ी को लाल टोपी पहने सपा के नेता तोड़ते हैं और आगजनी करने की कोशिश करते हैं।
इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया, ताकि भाजपा कार्यकर्ता भड़क कर मार पिटाई करें। राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि समाजवादी पार्टी द्वारा यह एक गंभीर और बड़ी साजिश रची गयी थी ताकि प्रधानमंत्री की रैली के पहले आगजनी और दंगें आरंभ हो जाए। केवल इसी उद्देश्य से सपा के छात्र विंग ने यह दंगा फैलाने का षडयंत्र रचा। अखबारों में छपी खबर के अनुसार सपा छात्र महासभा के कार्यकर्त्ता गाड़ी को तोड़फोड़ कर रहे थे और वहां सपा छात्र महासभा के महासचिव सचिन केशरवानी भी मौजूद थे। पुलिस ने भी वीडियो से कन्फर्म कर लिया कि सपा छात्र महसभा के महासचिव सचिन केशरवानी भी वहां मौजूद थे। सीसीटीवी फुटेज से और त्वरित जांच से पुलिस ने जानकारी एकत्रित की तो पता चला कि वह गाड़ी भाजपा कार्यकर्ता की नहीं बल्कि समाजवादी पार्टी के छात्र विंग के दूसरे नेता अंकुर पटेल की थी। अखबारों में छपी खबर की चर्चा करते हुए डॉ. पात्रा ने कहा कि घटनास्थल नौबस्ता हमीरपुर एक मुस्लिम बाहुल इलाका है। वहां इस प्रकार के गुंडई करके हिन्दू-मुस्लिम दंगा भड़काने की कोशिश की गयी। किंतु भाजपा के कार्यकर्ताओं ने संयम रखकर बता दिया कि सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास के ध्येय के साथ भाजपा काम करती है। इस घटना से समाजवादी पार्टी पूरी तरह से एक्सपोज हो गयी है। डॉ. पात्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक सभा में कहा था कि लाल टोपी मतलब खतरा होता है। उनकी बात शत-प्रतिशत सत्य है। समाजवादी पार्टी गुंडाराज की याद दिलाते हुए अपनी गाड़ी को भाजपा की गाड़ी के रूप मे सजाकर खुद चकनाचूर करती है और संदेश दे रही है कि यदि आप विकास के साथ खड़े होंगे तो हम ध्वस्त करेंगे। यही माफियाराज है, जहाँ दबदबा बनाने के लिए लोगों में भय का माहौल पैदा किया जाता है। समाजवादी पार्टी के शासन में माफियाराज और गुंडाराज था, इसे देश ने देखा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तरप्रदेश में विकास की राजनीति को आगे बढ़ाते हुए गरीबों के लिए काम करते हैं, जबकि समाजवादी पार्टी गरीबों से खिलवाड़ करती है और गरीबों क हक़ मारती है मालेगांव मामले में हुए नए खुलासा पर डॉ. पात्रा ने कहा कि यह बहुत ही गंभीर विषय है, कांग्रेस पार्टी के मन में हिंदुओं के प्रति कैसी सोच है और कितनी घृणा है, यह इस षडयंत्र के खुलासे से स्पष्ट होता है। हिंदुओं के खिलाफ कितना बड़ा षडयंत्र रचा गया, इससे पता चलता है कि इतने वर्षों बाद भी यह षडयंत्र परत दर परत खुल रहा है। साधु-संतों, मठों भगवा और उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री को बदनाम करने के लिए कांग्रेस पार्टी किसी भी हद तक निचले स्तर पर चली जाती है। लोगों को प्रताड़ित कर, उनसे झूठी बातें कहलवा कर हिंदुओं के प्रति इस प्रकार की बड़ी साजिश कांग्रेस पार्टी दुवारा रची गई.कांग्रेस और राहुल गाँधी पर हमला करते हुए डॉ पात्रा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी आरंभ से ही हिंदुओं के खिलाफ साजिश करती रही है। विकीलीक्स ने खुलासा किया था कि राहुल गांधी ने अमेरिका के राजदूत से बात करते हुए हिन्दुओं को आतंकवादियों से ज्यादा खतरनाक बताया था। राहुल गांधी और उनकी टीम ने भगवा आतंकवाद शब्द को गढ़ा। राहुल गांधी और उनकी टीम ने 26/11 को आरएसएस, भगवा और भाजपा से जोड़ने की पूरी कोशिश की थी। आजकल राहुल गांधी रोज हिंदू और हिंदुत्व पर बोलते हैं और भारत की संस्कृति पर हमला करते हैं। यह अनानयास नहीं है बल्कि हिंदुओं
पर कुठाराघात करना है, कांग्रेस पार्टी का एकमात्र यही उद्देश्य है। राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि प्रियंका वाड्रा को वह वीडियो देखना चाहिए, जिसमें कुछ दिनों पहले उन्होंने ‘लडकी हूं, लड़ सकती हूं’ की थीम पर मैराथन आयोजित कराया था। उस मैराथन में उत्तरप्रदेश की बच्चियां भी मोदी-मोदी के नारे लगा रही थीं। कांग्रेस और प्रियंका वाड्रा झूठे आंकड़े देकर लोगों को बांटने की राजनीति करती है। उनकी चयनात्मक राजनीति ही है कि उन्हें राजस्थान में महिलाओं एवं दलितों पर हो अत्याचार नजर नहीं आता। इस मुद्दे पर प्रियंका वाड्रा एक दिन भी चर्चा नहीं करती हैं और झूठे आंकड़ों के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी की विकास की राजनीति को अपमानित और बदनाम करने का प्रयास करती हैं।