अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली: दिल्ली की सिविक सेंटर में भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी के पार्षदों के बीच मेयर चुनाव से पहले जमकर धक्का-मुक्की शुरू हो गई। ये हंगाम यूँ हुआ की एलजी चुने हुए पार्षदों से पहले मनोनीत पार्षदों को शपथ दिलाई जा रही थी , को लेकर आम आदमी पार्टी के पार्षदों और भारतीय जनता पार्टी के पार्षदों के बीच जमकर धक्का मुक्की शुरू हो गई ,
और हंगामा और नारेबाजी शुरू हो गई , इसके बाद ये हंगामा का अंदर में काफी उग्र हुई और तोड़फोड़ शुरू हो गई। इस खबर में प्रकाशित में वीडियो में आप पार्षदों को धक्का मुक्की करते जरूर देखें। खबर के मुताबिक चार मनोनीत पार्षदों को शपथ दिलाई जा चुकी हैं , अब सदन स्थगित कर दी गई हैं।
#WATCH | Delhi: Ruckus at Civic Center as BJP, AAP councillors clash with each other amid ensuing sloganeering ahead of Delhi Mayor polls. pic.twitter.com/v1HXUxawSC
— ANI (@ANI) January 6, 2023
#WATCH | Delhi: BJP and AAP councillors clash with each other and raise slogans against each other ahead of Delhi Mayor polls at Civic Centre. pic.twitter.com/ETtvXq1vwM
— ANI (@ANI) January 6, 2023
#WATCH | Delhi: Chaos continues at Civic Center as BJP, AAP councillors hold protests with sloganeering against each other ahead of Delhi Mayor polls. Marshals are present inside. pic.twitter.com/gUUK3ozcBu
— ANI (@ANI) January 6, 2023