Athrav – Online News Portal
दिल्ली नई दिल्ली राजनीतिक

बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा के राष्ट्रव्यापी 120 दिनों का विस्तृत प्रवास कार्यक्रम से उत्तराखंड के 4 दिवसीय प्रवास के साथ आरंभ।

नई दिल्ली / अजीत सिन्हा 
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा 120 दिनों के अपने राष्ट्रव्यापी विस्तृत प्रवास कार्यक्रम की शुरुआत उत्तराखंड प्रवास से हो रही है। राष्ट्रीय अध्यक्ष आज से चार दिवसीय प्रवास पर उत्तराखंड में रहेंगे जहां वे संगठन के विस्तार और बूथ स्तर पर पार्टी की मजबूती के लिए कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे। वे अपने उत्तराखंड प्रवास के दौरान लगभग एक दर्जन से अधिक बैठकें करेंगे और बूथ एवं मंडल स्तर की समीक्षा के साथ-साथ समाज के विभिन्न वर्गों के प्रतिनिधियों से भी मिलेंगे। नड्डा आज दोपहर 12:40 बजे देहरादून पहुँच रहे हैं जहां पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। इसके पश्चात् वे दोपहर 01:30 बजे शांति कुंज गायत्री परिवार, हरिद्वार पहुंचेंगे। वे शांतिकुंज आश्रम के प्रमुख डॉ. प्रणव पांड्या और चिन्मय पांड्या के साथ बैठक करेंगे और उनके साथ दोपहर का भोजन करेंगे। तत्पश्चात वे अपराह्न 3:10 बजे निरंजन अखाड़ा में पूज्य एवं सम्मानित महंत और संतों के साथ सान्निध्य एवं उनका आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। शाम 4:20 बजे नड्डा पतंजलि, हरिद्वार में योग गुरु स्वामी रामदेव के साथ मुलाक़ात करेंगे।

इसके पश्चात् राष्ट्रीय अध्यक्ष सायं 5 बजे हर की पौड़ी, गंगा घाट पर माँ गंगा के दर्शन करेंगे और ‘गंगा आरती में भाग लेंगे। इसके पश्चात वे शाम 06:10 बजे स्वामी अवधेशानंद जी एवं पूज्य साधु-संतों के साथ हरिहर आश्रम, हरिद्वार में मुलाकात करेंगे और उन्हीं के साथ रात्रि भोजन करेंगे। अगले दिन, 05 दिसंबर, शनिवार को भाजपा अध्यक्ष प्रातः 09 बजे देहरादून के लिए रवाना होंगे। इस दौरान देहरादून सीमा में नेपाली फ़ार्म पहुँचने पर 09:15 बजे मानव श्रृंखला के माध्यम से राष्ट्रीय अध्यक्ष का भव्य स्वागत किया जाएगा। पूर्वाह्न 11:30 बजे वे बीजापुर गेस्ट हाउस, देहरादून में पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों,संगठन मंत्रियों, भाजपा सांसदों, विधायकों, प्रदेश मोर्चा अध्यक्षों, महामंत्रियों एवं जिलाध्यक्षों के साथ विस्तृत बैठक करेंगे। इसके दौरान वे पार्टी की विचारधारा, राजनैतिक दृष्टिकोण एवं दिशा पर पार्टी पदाधिकारियों के साथ परिचर्चा करेंगे। साथ ही, वे पार्टी पदाधिकारियों के साथ बूथ के सभी छः कार्यक्रमों की समीक्षा करेंगे। इसके पश्चात् वे दोपहर 02:15 बजे इसी स्थान पर पार्टी के दायित्वधारी जिला पंचायत अध्यक्ष/मेयर एवं सहकारी बैंकों के अध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे। शाम 03:45 बजे नड्डा हिंदू नेशनल इंटर कॉलेज, अंबेडकर नगर (मण्डल देहरादून) में अंबेडकर नगर मण्डल की बैठक लेंगे। शाम पांच बजे वे आई.आर.डी.टी. सभागार, सर्वेचौक, देहरादून में प्रबुद्ध नागरिकों के साथ वार्ता करेंगे जिसमें सामाजिक एवं धार्मिक जगत के वरिष्ठ व्यक्तित्व भी शामिल होंगे। इसके पश्चात वे शाम 06:45 बजे बीजापुर सेफ हाउस, देहरादून में प्रदेश भाजपा प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष, राज्य के मुख्यमंत्री एवं प्रदेश महामंत्री (संगठन) के साथ अलग – अलग बैठक करेंगे।

06 दिसंबर, रविवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रातः 8:15 बजे संघ कार्यालय, तिलक रोड, देहरादून में विचार परिवार के साथ जलपान पर बैठक करेंगे। प्रातः 10:30 बजे वे बीजापुर गेस्ट हाउस, देहरादून में कार्यालय एवं विभागों की समीक्षा बैठक करेंगे जिसमें राष्ट्रीय पदाधिकारी, प्रदेश अध्यक्ष, सभी प्रदेश महामंत्री, संगठन महामंत्री,कोषाध्यक्ष एवं सभी विभागों के प्रमुख शामिल होंगे। दोपहर 02:15 बजे नड्डा शास्त्रीनगर, कांवली (देहरादून) में प्रेम नगर मंडल के कांवली की बूथ संख्या 42 की बैठक करेंगे। अपराह्न 03:30 बजे वे प्रदेश भाजपा मुख्यालय, बलवीर रोड, देहरादून से बूथ अध्यक्ष से ऊपर तक के प्रदेश के सभी कार्यकर्ताओं के साथ वर्चुअल बैठक को संबोधित करेंगे। सायं 05:15 बजे नड्डा बीजापुर गेस्ट हाउस, देहरादून में सोशल मीडिया वालंटियर्स को मार्गदर्शित करेंगे। उत्तराखंड प्रवास के अंतिम दिन, 07 दिसंबर, सोमवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रातः 10 बजे बीजापुर गेस्ट हाउस, देहरादून में हिसाब – किताब आजीवन सहयोग निधि एवं कोष पद्धति पर चर्चा बैठक करेंगे जिसमें प्रदेश भाजपा अध्यक्ष, प्रदेश मुख्यमंत्री, प्रदेश संगठन महामंत्री, प्रदेश भाजपा प्रभारी, प्रदेश में पार्टी विधायक दल के नेता, कोषाध्यक्ष एवं प्रदेश आर्थिक समिति के सदस्य सम्मिलित होंगे। इसके पश्चात वे पूर्वाह्न 11:15 बजे इसी स्थान पर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं राज्य भाजपा सरकार के मंत्रिमंडल के साथ बैठक कर प्रदेश में चल रही सरकार के कामकाज, सरकार का प्रदेश में प्रभाव, राज्य की चुनावी स्थिति और राजनैतिक दृष्टि से गरीबोंमुखी नीतियों की समीक्षा करेंगे। दोपहर 02:15 बजे नड्डा बीजापुर गेस्ट हाउस, देहरादून में ही वर्तमान राजनैतिक स्थिति और आगामी रणनीति बनाने पर प्रेजेंटेशन के साथ चर्चा करेंगे।

Related posts

बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के “मन की बात ”कार्यक्रम को सुना।

Ajit Sinha

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020: वोट देने आ रहे लोगों को मुफ्त में टिकट दे रही है स्पाइसजेट

Ajit Sinha

चंडीगढ़: युवाओं,कमज़ोर मत पड़ना, निजी कम्पनियों में 75% नौकरियां आपकी होंगी,पशुपालकों के लिए रोजगार और पेन्शन का इंतजाम करेंगे : दुष्यंत चौटाला

Ajit Sinha
error: Content is protected !!