Athrav – Online News Portal
राजनीतिक हरियाणा

आदमपुर से कांग्रेस उम्मीदवार जयप्रकाश का नामांकन भरवाने पहुंचे भूपेंद्र सिंह हुड्डा जमकर गरजे।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
हिसार: पूर्व केन्द्रीय मंत्री और आदमपुर उप-चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी जय प्रकाश का नामांकन भरवाने पहुंचे नेता प्रतिपक्ष भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने कहा कि जिन पार्टियों के पास आदम पुर में अपना उम्मीदवार तक नहीं वो क्या चुनाव लड़ेंगे! स्वार्थ की राजनीति करने वाले जनता का क्या भला करेंगे। उन्होंने मंच से ऐलान किया कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने पर गरीब आदमी की 300 यूनिट बिजली माफ होगी, बुजुर्गों को हिंदुस्तान में सबसे ज्यादा 6000 हर महीने पेंशन देंगे, कटी हुई पेंशन बहाल होगी और परिवार पहचान पत्र को खत्म कर  स्वघोषित आय के आधार पर बुजुर्गों को पेंशन दी जाएगी। ओबीसी क्रीमी लेयर की लिमिट को 6 से बढ़ाकर 10 लाख किया जाएगा। कांग्रेस सरकार बनने पर गरीब परिवारों को 300 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी। एससी, ओबीसी व गरीब परिवारों के स्कूली बच्चों को देश में सबसे ज्यादा वजीफा मिलेगा। एससी, ओबीसी व गरीब परिवारों को सौ-सौ गज के प्लॉट देने की योजना फिर शुरू होगी।

प्रदेश में खाली पड़े 1.82 लाख पदों पर होगी पक्की भर्ती, युवाओं को रोजगार मिलेगा। बीजेपी-जेजेपी द्वारा बंद स्कूलों को फिर खोलेगी कांग्रेस सरकार, 38000 टीचर्स की होगी भर्ती। कांग्रेस सरकार कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना की सौगात देगी। बीजेपी-जेजेपी द्वारा हटाए गए पीटीआई, ड्राइंग टीचर, ग्रुप डी कर्मचारियों को फिर मिलेगी नौकरी। हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी किसान, मजदूर, व्यापारी, कर्मचारी, शहरी, देहाती हर वर्ग की लड़ाई लड़ेगी। उन्होंने लोगों से सवाल किया कि कुलदीप बिश्नोई कुछ समय पहले किस पार्टी में थे, इनेलो के प्रत्याशी कुछ दिन पहले किस पार्टी में थे, आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी किस पार्टी में थे। हुड्डा ने कहा कि स्वार्थ की राजनीति करने वाले आदमपुर का क्या भला करेंगे? काँग्रेस प्रत्याशी के नामांकन से पहले कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि ये चुनाव एक विधानसभा का है लेकिन इसका असर दूर तक पड़ेगा। आदमपुर उप-चुनाव आम चुनाव से पहले का चुनाव है।

इससे पहले यह सरकार 2 उप-चुनाव हारी है और अब आदमपुर में भी हारेगी। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष उदयभान, सांसद दीपेन्द्र हुड्डा के साथ काँग्रेस विधायकों, पूर्व मंत्रियों, पूर्व विधायकों वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं की मौजूदगी में आदमपुर से कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश ने नामांकन दाखिल किया। हुड्डा ने प्रदेश की भाजपा-जाजपा पर निशाना साधते हुए सवाल किया कि 2014 से लेकर भाजपा सरकार में साढ़े 8 साल में कोई बड़ा काम हुआ हो तो बता दे। अपनी सरकार के समय हुए बड़े कामों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा हमारे समय में पावर प्लांट बना, यूनिवर्सिटी बनी, पॉवर हाउस, वाटर वर्क्स का काम हुआ इसके अलावा अगर एक-एक काम गिनाया जाए तो सुबह से शाम हो जायेगी। हुड्डा ने ये भी कहा कि हिसार में आगे भी जो काम होगा वो हम ही करेंगे, कांग्रेस पार्टी करेगी। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि आदमपुर में कांग्रेस की जीत तय है और काँग्रेस का सीधा मुकाबला BJP JJP से है। उन्होंने कहा कि उपचुनाव में बीजेपी जेजेपी किस मुंह से वोट मांगेगी? क्योंकि मौजूदा सरकार से कोई वर्ग खुश नहीं है। हुड्डा ने कहा जो प्रदेश प्रति व्यक्ति आय, प्रति व्यक्ति निवेश में नंबर 1 था वो आज बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, बदहाल कानून-व्यवस्था में नंबर 1 पर बढ़ता जा रहा है। आज हरियाणा किस स्थिति में है। स्कूल में मास्टर नहीं, अस्पताल में डॉक्टर नहीं, दफ्तर में कर्मचारी नहीं, ऐसे हरियाणा कैसे विकास करेगा। मौजूदा सरकार ने पहचान पत्र के नाम पर करीब 5,25,000 बुजुर्गों, विधवाओं की पेंशन काट दी। हमारी सरकार आयेगी तो सेल्फ डिक्लेरेशन पर पेंशन मिलेगी। सरकार किसानों को 450 रुपये का भावान्तर देने की बात कह रही है लेकिन खरीद ही बंद कर दी, अब भावान्तर का क्या मतलब? 
हिसार काँग्रेस भवन में कांग्रेसजनों को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान ने कहा कि आज पूरे हरियाणा की निगाहें आदमपुर पर लगी है। हर कोई यही सोच रहा है कि आदमपुर की जनता गद्दारों का साथ देती है या फिर हरियाणा का विकास करने वाले चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा का देगी। कुलदीप बिश्नोई ने आदमपुर के विकास के लिए कोई काम नहीं किया न ही कभी आदमपुर की आवाज विधानसभा में नहीं उठायी। उदयभान ने कुलदीप पर पार्टी को धोखा देने का आरोप लगाते हुए कहा कि कुलदीप बिश्नोई अपने हलके में खुलेआम कहते थे कि भाजपा का साथ नहीं देना है अब वही कुलदीप कांग्रेस पार्टी क्या सिर्फ इसलिए धोखा दे रहे हैं क्योंकि एक दलित का बेटा प्रदेश अध्यक्ष बन गया। अपनी अंतर्रात्मा को बेचने वाला कहता है कि मैंने राज्यसभा चुनाव में अपनी अंतर्रात्मा की आवाज पर वोट दिया। उन्होंने कुलदीप बिश्नोई पर तंज कसा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा और उदयभान तो बहाना था, असल में कुलदीप को खुद को ईडी और सीबीआई से बचाना था! उन्होंने कहा कि जिस दिन आदमपुर का रिजल्ट आयेगा, बीजेपी सरकार की उल्टी गिनती शुरु हो जायेगी और  2024 में भाजपा सिंगल डिजिट में दिखायी देगी।इस अवसर पर सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि आदमपुर उप-चुनाव राजनैतिक अनैतिकता का अंत करने का भी चुनाव है। हिसार में कांग्रेसजनों का उत्साह को देखकर ये स्पष्ट हो गया कि आदमपुर उपचुनाव में काँग्रेस प्रत्याशी जय प्रकाश भारी मतों से जीतेंगे। महंगाई,बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और नशे से त्रस्त जनता ने इस उप-चुनाव में भाजपा को सबक सिखाने का मन बना लिया है। आज प्रदेश का क्या हाल है ये बताने की जरुरत नहीं। जो प्रदेश 2014 तक विकास, रोजगार, अमन चैन शांति में, खिलाड़ियों के मान सम्मान में, पेंशन देने में नंबर 1 पर था वो हरियाणा आज साढ़े आठ साल बाद बेरोजगारी, नशे, अपराध, भ्रष्टाचार और लूट-खसोट में नंबर 1 बनता जा रहा है। भाजपा सरकार ने अर्थव्यवस्था चौपट कर दी किसान मजदूर नौजवान व्यापारी कर्मचारी को सड़क पर लाकर खड़ा कर दिया। आदमपुर की जनता के साथ मिलकर हमें हरियाणा को बचाने की लड़ाई लड़नी है, ताकि प्रदेश में विकास का पहिया फिर से घूमे। किसान को सबसे ज्यादा भाव मिले, नौजवानों को रोजगार मिले, खेल-खिलाड़ियों को मान-सम्मान, बुजुर्गों को देश में सबसे ज्यादा पेंशन मिले। गरीबों को 100-100 गज के प्लाट, गरीब के मकान की स्कीम दोबारा से लागू हो सके। गांव स्तर पर विकास ठप पड़ा है। सारी विकास की योजनाएं बंद पड़ी है।लोग बदलाव चाहते हैं और यही बदलाव 2019 में भी लोग चाहते थे यही तभी तो हिसार और सिरसा लोकसभा की 18 सीट में से 12 सीटों पर विपक्ष के विधायक बने। केवल 6 सीटों पर बीजेपी के एमएलए जीते। लोगों ने बीजेपी को हरा दिया था लेकिन कुछ लोगों ने सत्ता के लिए जनादेश का सौदा कर लिया। बीजेपी ने साम, दाम, दंड भेद से इनको एक कर लिया। बीजेपी किसी को लालच दिखाती है, किसी को जांच एजेंसियों का डर दिखाती है। आज एक बार फिर वही ताकतें कांग्रेस को रोकने के लिये, प्रदेश में बदलाव को रोकने के लिये आदमपुर में भी एक हो गई हैं। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि जेजेपी ने जनता को धोखा दिया है इसलिए आदमपुर की जनता का धर्म बनता है कि वो राजनैतिक नैतिकता का साथ दे। उन्होंने चेताया कि कई ऐसी पार्टियां हैं जो बीजेपी के साथ सेटिंग करके वोटकाटू उम्मीदवार उतारती हैं। आदमपुर उप-चुनाव में बीजेपी-जेजेपी का इलाज तो करना ही है, साथ ही भाजपा से सेटिंग करके उतरने वाले वोट काटुओं का भी इलाज करना है। 

Related posts

बीजेपी का संकल्प पत्र 2024 जारी, का सीधा लाइव वीडियो देखें , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को संबोधित कर रहे हैं।

Ajit Sinha

चंडीगढ़ ब्रेकिंग: नवीन आपराधिक न्याय तकनीकों को अपना, हरियाणा पुलिस बन रही है हाई टेक: डीजीपी

Ajit Sinha

ब्रेकिंग: बीजेपी ने देर रात उत्तरप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए 45 उम्मीदवारों के नाम की लिस्ट जारी किए हैं।

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x