अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद:औद्योगिक नगरी फरीदाबाद में आज उद्योग जगत के पितामह कहे जाने वाले के सी लखानी के निवास पर जिले के सभी उद्योगपतियों ने एकजुट होकर केन्द्रीय राज्य मंत्री चौधरी कृष्णपाल गूर्जर की उपस्थिति में फरीदाबाद 89 विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार नरेन्द्र गुप्ता को एक तरफा न केवल समर्थन देने की घोषणा की, बल्कि अपने उद्योगों में काम कर रहे हजारो लोखों कर्मचारियों के साथ-साथ फील्ड में जाकर नरेन्द्र गुप्ता के लिए वोट मांगने की बात भी कही। इस मौके पर जिले भर के उद्योगपतियों के अतिरिक्त हरियणा सरकार में चेयरमेन अजय गौड भी उपस्थित थे। उद्योगपतियों के आज के इस फैसले के बाद फरीदाबाद 89 विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार की रिकार्ड मतों से जीत तय हो गई है। इस बात का प्रमाण ही है कि नहर पार जहां पांचाल सभा ने नरेन्द्र गुप्ता को लड्डूओं से तोल कर पूर्ण समर्थन देने की बात कहीं वहीं संत नगर में किसी नेता का ऐसा स्वागत पहली बार हुआ है जैसाआज नरेन्द्र गुप्ता का हुआ है। उल्लेखनीय है कि के सी लखानी को फरीदाबाद उद्योग जगत का भीष्म पितामह कहा जाता है तथा आज उन्होंने अपने निवास परजिले भर के उद्योगपतियों की बैठक बुलाई तथा इस बैठक में नरेन्द्र गुप्ता को एक शरीफ व ईमानदार व्यक्तित्व बताते हुए उनको हर तरह का समर्थन देने की घोषणा की।
केसी लखानी ने इस मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री तथा केन्द्रीय मंत्री कृष्ण पाल गूर्जर का आभार भी व्यक्त किया कि उन्होंने सही मायने में अब एक जनता से जुडे ईमानदार उद्योगपति को टिकट दिया है जोकि समाज के हर वर्ग का प्रतिनिधित्व करता है। के सी लखानी ने कृष्णपाल गूर्जर को आश्वासन दिया कि फरीदाबाद 89 की जनता न केवल नरेन्द्र गुप्ता कोभारी मतों से जीता कर भेजेगी बल्कि उद्योगपति स्वयं तथा उनके कारखानों में कार्यरत प्रत्येक व्यक्ति नरेन्द्र गुप्ता व भाजपा का प्रचार करेगी क्योंकि सही मायने मे भाजपा ने ही उद्योगपतियों ने नरेन्द्र गुप्ता को टिकट देकर उनका सम्मान किया है। इस मौके पर के सी लखानी के अतिरिक्त, सोन गूंजन लखानी,ग्रांड सोन अरमान लखानी, एफआईए के प्रधान वीआर भाटिया, एफसीसी आईअध्यक्ष एच के बत्तरा, एमएएफ के महासचिव रमनीक प्रभाकर, डा. एन के पांडे, मनीराम, उपमहपौर मन मोहन गर्ग, एसएस मान, एपी जैन, अधिवक्ता सतेन्द्र भडाना,एस.एस बंगा, एचएस बंगा, सुनील व संजय गुलाटी, प्रशांत भल्ला, आरएस गांधी, डा. एस के गोयल, एस पी अग्रवाल, रोटरी क्लव ईस्ट के अध्यक्ष राजेश महाजन तथा उनकी टीम, आई ए टी अध्यक्ष वीर भान शर्मा, एम एल शर्मा,जे पी मल्हौत्रा, पप्पू जीत शर्मा, लालनी, अरुण बजाज, गुरमुख सिंह, जे एस लाम्बा,सोम मल्हौत्रा, एच आर गुप्ता, सज्जन कुमार जैन, एफ एस आई ए के अध्यक्ष जी एस त्यागी, आई एम एस एम ई के चैयरमेन राजीव चावला, सीए तरुण गुप्ता, सुरेशजैन, अशोक भारती, एम पी रुगंटा तथा रोहित रुगंटा प्रमुख रुप से उपस्थितथे। इन सभी उद्योगपतियों को सम्बोधित करते हुए केन्द्रीय मंत्री कृष्ण पाल गूर्जर ने कहा कि भाजपा एक मात्र ऐसी पार्टी है जो कि हर वर्ग का सम्मान करती है, नरेन्द्र गुप्ता न केवल उद्योगपतियों का प्रतिनिधित्व करते हैं बल्कि वह भाजपा के आम कार्यकर्ता, मेहनतकश मजदूर, मध्यम वर्गीय व्यापारी, समाजसेवी, सच्चे व सज्जन समाज का प्रतिनिधित्व भी करते हैं जिस कारण भाजपा ने उनको टिकट दिया है अब इनको रिकार्ड मतों से जिताकर विधानसभा में भेजना आपकी जिम्मेवारी है।
उन्होने कहा कि अब प्रत्येक उद्योगपति अपने एक-एक वर्कर को भाजपा के पक्ष में प्रचार करने में लगाए ताकि प्रदेश में एक मजबूत भाजपा सरकार की पुर्न स्थापना हो सके। इस मौके पर भाजपा उम्मीदवार नरेन्द्र गुप्ता नेकहा कि वह के सी लखानी का लगाया पौधा हैं तथा उनके आशीर्वाद से ही फलफूल रहा हुं, उनके अनुसार उनके पहले शो रुम का फरीदाबाद में शुभारम्भ लखानी जी के हाथों हुआ था, उस दिन को वह नहीं भूल सकते। उन्होंने कहा कि यह टिकट भाजपा ने आपको दी है अब यह आपके हाथ में है कि इसको कितनी ताकत देकर आप चंडीगढ भेजते हो। उन्होंने कहा कि आज जो आप लोगों ने उन्हें माला पहनाई है वह इन मालाओं के बोझ को समझते है तथा उनका प्रयास होगा कि वह आप सभी की उम्मीदों पर खराउतर सकें। इसके बाद नरेन्द्र गुप्ता ने संत नगर में घर-घर जाकर लोगो से वोटो की अपील की तथा उनको विश्वास दिलाया कि जो विकास के काम भाजपा सरकार ने संत नगर में शुुरु किए हैं उनको और अधिक गति दी जाएगी। उनके अनुसार संत नगर का स्मार्ट सिटी में चयन भाजपा की सबसे बडी उपलब्धि है तथा स्मार्ट सिटी का काम पूरा होते ही इस कालोनीकी दशा सुधर जाएगी। इस मौके पर उनके साथ पार्षद छत्तर पाल, हरियाणा सरकार में चैयरमेन अजय गौड, पवन लौहिया, जिला परिषद के चैयरमेन विनोद चौधरी, राकेश मोर्य, राकेश कुमार, अनिल मोर्य, अलीम खान तथा मुख्तयार खान प्रमुख रुप से उपस्थित थे। जबकी नहर पार पांचाल सभा ने एक भव्य आयोजन में नरेन्द्र गुप्ता को लड्डृओं से तोल कर उनको अपना समर्थन दिया। इस मौके पर पांचाल सभा ने एक प्रस्ताव पास कर सर्व सम्मति से भाजपा उम्मीदवार नरेन्द्र गुप्ता को पूर्ण समर्थन की घोषणा की। इस मौके पर नरेन्द्र गुप्ता ने कहा कि आज उनके सिर पर जो पगडी समाज ने बांधी है उसके मान सम्मान को वह हर हाल में बना कर रखेंगें। इस मौके पर सुभाष पांचाल, जितेन्द्र पांचाल, दीपक, वीरपाल चंदीला, संजय नागर,श्याम सिंह शर्मा, रामेश्वर प्रजापति तथा युवा पांचाल सभा के सदस्यों ने भी अपन विचार रखे तथा नरेन्द्र गुप्ता को पूर्ण समर्थन की बात कही।