अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की जलपाई गुड़ी निकट मैनागड़ी के पास बीकानेर -गुवाहाटी एक्सप्रेस की लगभग आधा दर्जन से अधिक बोगी पलटने की वजह से काफी लोग घायल होने की खबर हैं। ये दुर्घटना के बाद करीब एक घंटे पहले की हैं। बचाव कार्य के लिए रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी व जिला प्रशासन के लोग घटनास्थल पर पहुँच गए।
बचाव -राहत का कार्य अभी तेजी के साथ जारी हैं। कई घायलों को नजदीक के अस्पतालों में भर्ती कराया गया हैं , अब भी काफी लोग फंसे हुए हैं। इस हादसे में अभी तीन लोगों की मरने की खबर आ रही हैं ये आंकड़ा और बढ़ सकता हैं। इस ट्रेन में लगभग 1200 मुसाफिर सवार थे , इनमें से लगभग 700 सवारी राजस्थान से सवार हुए थे। घटनास्थल पर 50 से अधिक एम्बुलेंस की गाड़ियां मौजूद हैं , बचाव कार्य में और ज्यादा तेजी लाने के लिए एनडीआरएफ की टीम घटना स्थल के लिए रवाना। इस हादसे की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दे दिए गए। इस हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बात की , हर संभव मदद का भरोसा दिया। रेलवे हेल्पलाइन नंबर – 03564 255190, 050 34666 और 0361-273162, 2731622, 2731623 हेल्पलाइन नंबर, गुवाहाटी: भारतीय रेलवे
गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस 15633 के पटरी से उतरने की उच्च स्तरीय रेलवे सुरक्षा जांच के आदेश; रेलवे हेल्पलाइन नंबर – 03612731622, 03612731623: भारतीय रेलवे
और जानकारी आने पर इसमें एड कर दी जाएगी।