Athrav – Online News Portal
अपराध दिल्ली नई दिल्ली

जन्म दिन: एक शख्स को पिस्तौल से हवा फायरिंग करते हुए का वीडियो वायरल करना पड़ा महंगा, गिरफ्तार।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली : एक शख्स को अपने जन्म दिन के अवसर पर एक पिस्तौल से हवा फायरिंग करते हुए का वीडियो बना कर वायरल करना काफी महंगा पड़ा। मध्य जिले के थाना चांदनी महल पुलिस ने उस शख्स को गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से एक देशी पिस्तौल व मोबाइल फोन पुलिस ने बरामद कर लिया हैं और आरोपी शख्स के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया हैं। यह घटना 10 -11 अगस्त की रात की हैं।



डीसीपी,सेंट्रल डिस्टिक्ट मनदीप सिंह रंधवा ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते 10 -11 अगस्त की रात को एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें देखा गया था कि एक शख्स एक पिस्तौल से ताबड़ तोड़ हवा फायरिंग कर रहा हैं। इससे स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर भय का माहौल पैदा करने की एंगल से देखते हुए पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की और पिस्तौल से फायरिंग करने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया। उनका कहना हैं कि पकड़े गए शख्स का नाम फैजान ,उम्र 32 साल निवासी गली अखाड़े वाली ,सुईवान ,चांदनी महल , दिल्ली हैं। उसने पुलिस को बताया कि 10 अगस्त को उसका जन्म दिन था इसी के ख़ुशी में उसने हवा फायरिंग की थी। इसके पास से पुलिस ने एक पिस्तौल व मोबाइल फोन बरामद कर लिया गया हैं। गोली चलाते हुए का वीडियो सबसे पहले आरोपी शख्स फैजान ने टिकटॉक एप्लीकशन पर अपलोड किया,इसके बाद मोबाइल फोन के व्हाट्सप ग्रुप में वायरल कर दिया। अब यह आरोपी शख्स फैजान सलाखों के पीछे हैं।

Related posts

पुलिस थाना सुशांत लोक बना हरियाणा का पहला ISO (9001:2015) सर्टिफाईड थाना-सीपी विकास अरोड़ा

Ajit Sinha

ब्रेकिंग न्यूज़: चोरी कर रहे पेंटर को रंगे हाथो पकड़ पुलिस के हवाले करने की धमकी से डरे पेंटर ने की थी 70 वर्षीय महिला की हत्या

Ajit Sinha

संसद के शीतकालीन सत्र को लेकर हुई कांग्रेस संसदीय दल की रणनीतिक बैठक-लाइव वीडियो सुने।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!