अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: भाजपा उम्मीदवार नरेन्द्र गुप्ता को लोगों मिल रहे जन समर्थन के बाद अब फरीदाबाद 89 में चुनावी माहौल एकतरफा हो गया है। जिस प्रकार से नरेन्द्र गुप्ता के जनसम्पर्क अभियान के दौरान हर नुक्कड सभा में हजारों की संख्या में लोग उनको सुनने व उनका स्वागत करने आ रह हैं उसके बाद इस क्षेत्र में फिर से कमल खिलना तय माना जा रहा है। शुक्रवार को नरेन्द्र गुप्ता ने अपने विधानसभा क्षेत्र में डेढ दर्जन से अधिक नुक्कड सभाओं को सम्बोधित किया तथा लोगों का आह्वान किया कि आप लोगों का जो प्यार मुझे मिल रहा है मैं उसको कभी नहीं भूल सकता,उन्होंने लोगों को विश्वास दिलाया कि मैं विधायक नहीं आपके बेटा व भाई के रुप में आपकी सेवा करुंगा। नरेन्द्र गुप्ता आज भूड कालोनी,संत नगर में शिव मंदिर, सेक्टर 15 के सामुदायिक भवन,सेक्टर-11 में ब्रह्माकुमारी आश्रम,सेक्टर छह में इर्दगाह, सेक्टर 10 व 11,ओल्ड फरीदाबाद की भीम बस्ती, सेक्टर-17 के मॉडन स्कूल सहित नहर पार भारत कालोनी, मल्हाड कालोनी,एसी नगर, राम नगर में नुक्कड सभाओं को सम्बोधित कर रहे हैं। सेक्टर छह इर्दगाह पर उपस्थित मुस्लिम समाज के लोगों ने एक स्वर में नरेन्द्र गुप्ता को समर्थन देने की घोषणा की, उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए नरेन्द्र गुप्ता ने कहा कि मुस्लिम समाज के लिए तीन तलाक का प्रावधान एक कलंक था जो कि किसी की भी बहन बेटी के लिए दुखदाई हो सकता था, और इस गलत परम्परा को समाप्त कर भाजपा सरकार ने समाज के उत्थान का रास्ता खोला है,
उन्होंने कहा कि भाजपा ही एक मात्र ऐसी पार्टी है जो कि हर समाज को साथ लेकर चल सकती है। संत नगर में नरेन्द्र गुप्ता को हरियाणा सरकार में चेयरमैन एवं वरिष्ठ भाजपा नेता अजय गौड़ की उपस्थित में लड्डुओं से तोला गया। सेक्टर-11 में ब्रह्माकुमारी विश्वविद्यालय की तरफ से नरेन्द्र गुप्ता को खुला समर्थन की घोषणा की गई,यहां पर ईश्वरीय विश्वविद्यालय की संचालिका बहन जी ने कहा कि आज समाज को नरेन्द्र गुप्ता जी जैसे सीधे लोगों की राजनीति में जरुरत है इस कारण ब्रह्माकुमारी विश्व विद्यालय नरेन्द्र गुप्ता जी को खुले समर्थन की घोषणा कर रहा है। इस मौके परनरेन्द्र गुप्ता ने सभी भाई बहनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि ब्रह्माकुमारी विश्वविद्यालय ने हमेशा विश्व को शांति व सदभाव का मार्ग दिखाया है तथा यही मार्ग केन्द्र व राज्य की भाजपा सरकारें दिखा रहीं हैं,उन्होंने कहा कि वह इसी मार्ग पर चलकर समाज के लोगों की सेवा करेंगे यही वह प्रण आज यहां पर ले रहे हैं। ओल्ड फरीदाबाद की भीम बस्ति में स्थानीय पार्षद सुभाष आहुजा के नेतृत्व में नरेन्द्र गुप्ता का ऐतिहासिक स्वागत किया गया। स्थानीय लोगों ने एक स्वर में कहा कि पहली बार उनको ऐसा नेता मिल रहा है जो कि हर वर्ग की पहले से सुनता आया है, स्थानीय लोगों ने कहा किउनको ऐसा नहीं चाहिए जो कि हमेशा लोगों को दहशत मे रख कर अपना काम निकालता हो,
इस कारण इस बार इस पूरी बस्ति का एक एक वोट नरेन्द्र गुप्ता का जाएगा। इस मौके पर नरेन्द्र गुप्ता ने कहा कि आप सभी लोग मुझे पुराना जानते हों मैं सालों से सेक्टर सात और अब सेक्टर 15 में रहरहा हुं, मेरे घर के दरवाजे आप सभी के लिए 24 घंटे खुले हैं, आप को किसी से डरने की जरुरत नहीं है किसी की दहशत में आने की जरुरत नहीं है, भाजपा सरकार हमेशा भय और भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई के लिए तैयार रहती है इस कारण आप बेखौफ हो कर भाजपा का साथ दो भाजपा आपके साथ हमेशा खड़ी है। इस मौके पर आलोक दीप, पी एल भल्ला, गगन दुआ, वीके चक्रावती, बीएस सिक्का, एके सेटीया, दिनेश छाबड़ा, कैलाश शर्मा,राज भाटिया, सीपी कालरा, अरूण बजाज, अरूण गुप्ता, उषा, चुन्नी लाल चौपड़ा, नवीन गुप्ताए टोनी पहलवान,सेक्टर-10 में जगजीत नैन जी, प्रकाश भाटी प्रदेश सचिव किसान मोर्चा, चौं दयाचंद बैंदा जी,जयबीर खटाना पार्षद, नगेन्द्र शर्मा, मनमोहन गुप्ता जी,सरदार अमरजीत सिंह, चौ. सतीश लांबा, बलजीत सिंह, चौ. सतबीर चाहर, बासदेव अरोड़ा जी, मलिक साहब, विजय शर्मा, भल्ला जी, सरदार डिंपल खालसा, रामेश्वर प्रजापति अध्यक्ष हरियाणा प्रदेश, दिग्ंबर गोला आयोजक, जगपाल नागर, सूरज ठाकुर, सुंदर भाटी, राधेश्याम पाराशर, विरपाल, रघु खनकवाल, इंद्रजीत, संत नगर में बनवारी, हरिओम, मन्ना, धर्मपाल भड़ाना, योगेश, अजीत, जोगी, राकेश मौर्या, वेद नारायण, निरंजन शर्मा, हैप्पी गुलाटी, लखपत्ति ने भी जनसभाओं को संबोधित किया।
वाक्स मैटर जिले भर की शिक्षण संस्थानों ने दिया समर्थन नरेन्द्र गुप्ता को पिछले दिनों में जिले के लगभग सभी औद्योगिक घरानों, विभिन्न समाजों, स्वयंसेवी संगठनों, धार्मिक संगठनों के समर्थन की कडी में आज एक बडा नाम और जुड गया जब सेक्टर 15 स्थित मॉडन स्कूल में उनको जिले भर की सभी शिक्षण संस्थानों ने भी खुले समर्थन की घोषणा कर दी। आज के इस आयोजन में जिले भर के सभी शिक्षण संस्थानों के संचालकों ने कहा कि नरेन्द्र गुप्ता एक समाजसेवी, उद्योगपति तथा सरल स्वभाव के व्यक्तित्व ही नहीं बल्कि एक सफल शिक्षण संस्थान संचालक भी है जो कि पलवल में अपना इंजिनियरिंग कालेज तथा स्कूल चला रहे हैं, इस कारण सभी शिक्षण संस्थानों के वह परिवार के सदस्य हैं और यह परिवार यह जानता है कि नरेन्द्र गुप्ता कितने सरल व सीधे स्वभाव के व्यक्ति हैं। हमको विश्वास है कि फरीदाबाद का पूरा शिक्षा जगत उनके नेतृत्व में न केवल सुरक्षित रहेगा वल्कि दिन दुगनी रात चौगुनी उन्नति भी करेगा इस कारण से वह पूरी तरह से नरेन्द्र गुप्ता के साथ है तथा आगामी 21 अक्टूबर को अपने संस्थानों में पढने वाले बच्चों तथा उनके अभिभावकों से भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील भी वह करेंंगें। इस मौके पर एचपीएससी के चेयरमैन एसएस गोसाई, डीएवी के प्राचार्य एसएस चौधरी, ग्रैंड कोलंबस से सुरेश चौधरी, एचएस मलिक, डॉक्टर वर्मा, जेपी गौड़, अनिल रावल, सतीश फोगाट, मदन जांगड़ा प्रमुख रूप से उपस्थित थे।