Athrav – Online News Portal
दिल्ली नई दिल्ली

नई शराब नीति की वजह से बंद हो गया बीजेपी नेताओं का कमीशन, इसलिए बीजेपी के नेता हैं परेशान -मनीष सिसोदिया

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली:दिल्ली में नई शराब नीति की वजह से बीजेपी नेताओं का कमीशन बंद हो गया इसलिए बीजेपी के नेता बौखलाए हुए हैं और परेशान हैं । नई आबकारी नीति से दिल्ली में 3500 करोड़ रुपए की चोरी रुक गई है। ये पैसा पहले बीजेपी नेताओं के पास कमीशन में जाता था अब दिल्ली के खजाने में आ रहा है। ये बातें उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली विधानसभा में मंगलवार को दिल्ली की नई शराब नीति पर हुई चर्चा के दौरान कही। उन्होंने कहा कि नई शराब नीति के पहले दिल्ली के करीब 80 वार्ड में शराब की कोई दुकान नहीं थी। इन जगहों पर बीजेपी के नेताओं के सरंक्षण में एमसीडी और पुलिस की मिलीभगत से अवैध शराब की दुकानें चलती थी। और इन शराब की दुकानों से बीजेपी के नेताओं को कमीशन मिलता था। लेकिन अब नई आबकारी नीति से यहां से बीजेपी को जानेवाला कमीशन बंद हो गया है इसलिए बीजेपी के नेता काफी परेशान हैं। नई आबकारी नीति से पहले दिल्ली को शराब से मिलने वाला राजस्व 6000 करोड़ का था लेकिन अब ये राजस्व बढ़कर 9500 करोड़ का हो गया है। उन्होंने कहा कि नई शराब नीति से 3500 करोड़ की चोरी रुकी है। अब ये पैसा दिल्ली के खजाने में आएगा। क्योंकि पहले ये पैसा सीधे बीजेपी के पास जाता था इसलिए कमीशन और चोरी बंद होने से भाजपा बौखला गई है। विधूड़ी जी भी इसीलिए परेशान हैं। दरअसल विधूड़ी जी नेता प्रतिपक्ष नहीं बल्कि नेता कमीशन हैं। और इनका कमीशन रुकने से ये भगवान राम की झूठी कसम भी खाने लगे हैं।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि नई आबकारी नीति से भाजपा पूरी तरह बौखला गई है, क्योंकि अब भाजपा नेता अवैध तरीके से अपनी जेब नहीं भर पाएंगे। 2015 में दिल्ली में 850 शराब की दुकानें थी। केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में एक भी शराब की दुकान नहीं खुलने दी। नई आबकारी नीति के तहत दिल्ली में अभी 501 शराब की दुकानें ही खुली हैं। दिल्ली में 2016 के बाद केजरीवाल सरकार की नीति के कारण कोई नई शराब की दुकान नहीं खोली गई। पहले जो दुकान चली आ रहीं थी, उनका आवंटन गलत था। कई वार्डों में 15 से 25 दुकान थीं और कई वार्डों में बिल्कुल दुकान नहीं थी। जहां पर शराब की दुकान नहीं थी, वहां भाजपा और माफिया मिलकर अवैध शराब की दुकानें चल रहीं थी। जिसे बंद करा दिया गया है।उपमुख्यमंत्री ने कहा कि देश में कुछ राज्यों में शराब बैन है। जैसे गुजरात में शराब बंद है। 10 हजार करोड़ का राजस्व जो गुजरात सरकार को मिलना चाहिए था वो वहां के बीजेपी के नेता कमा रहे हैं। बिहार में शराब बंद है वहां के बारे में सुप्रीम कोर्ट ने टिप्पणी की वो सबको मालूम है। हमने सरकार बनने के बाद शराब को लेकर दिल्ली में जो कुछ हो रहा है उसे ठीक किया। 2015 में जब केजरीवाल जी की सरकार बनी तब एक्साइज इंस्पेक्टर के रेड मारने को लेकर एक छोटा सा रिफॉर्म किया। इंस्पेक्टर के संस्थागत तैनाती में सुधार करने से दिल्ली में 3400 करोड़ का एक्साइज राजस्व से बढ़ाकर 4238 करोड़ हो गया। 838 करोड़ बढ़ गया। शराब के धंधे में हो रही चोरी रुक गई।

*नई आबकारी नीति से क्या बदला*

पहले दिल्ली में शराब की दुकान की खिड़की रोड पर और गली मुहल्ले में खुलती थी। आज सड़क पर कोई काउंटर नहीं खुलेगा। कोई भीड़ नहीं कोई हुल्लड़ बाजी नहीं।

पुरानी पॉलिसी में शराब की दुकान के सामने नमकीन का ठेला लगता था और लोग वहीं खड़े खोकर शराब पीते थे। आज वो दृश्य खत्म हो गया। आज अगर किसी शराब के दुकान के सामने ऐसा कोई ठेला पाया गया तो ठेकेदार पर कारवाई होगी।

नई पॉलिसी से शोरगुल और कमीशनखोरी बंद हो गई

पुरानी आबकारी नीति की 3977 शराब की गैर कानूनी बंद करा दी हमने।

आज कुल राजस्व 6000 से बढ़कर 9500 करोड़ हो गया

दुकानों की संख्या 849 थी। उसे नहीं बढ़ाया

पुरानी नीति में एक ही वार्ड में 27 दुकानें थी। और 80 वार्ड ऐसे थे जहां कोई दुकान नहीं थी। 45 वार्ड में एक एक दुकान थी। ।पहले 58 फीसदी दिल्ली में कोई शराब को दुकान नहीं थी। 850 में से आधी दुकानें 45 वार्ड में थी।इस विसंगति को दूर किया गया

अब दिल्ली में 500 वर्ग फीट से कम में दुकान नहीं खुलेगी

नई नीति में शराब के दुकान के अंदर और बाहर ठेकेदार सीसीटीवी लगाएगा।

*बीजेपी शासित राज्यों में कैसी है आबकारी नीति*

*बैंगलोर* – 1.93 करोड़ लोगों पर 1800 शराब की दुकानें है बैंगलोर में। वहां हर 11 हजार लोग पर एक शराब की दुकान है।

गुड़गांव में 2 हजार लोगों पर एक शराब की दुकान चलाती है

गाजियाबाद में हर 3000 लोगों पर एक शराब की दुकान चलाती है बीजेपी

नोएडा में हर 1541 लोगों पर एक शराब की दुकान खोल रखी है

*मुंबई*- मुंबई में 10200 लोगों पर एक शराब को दुकान है

दिल्ली में हर 30 हजार लोगों पर एक शराब की दुकान है।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि अब बताइए शराब की नगरी कौन है? बीजेपी अपने राज्यों में भर भर कर शराब की दुकान खोल रही है लेकिन दिल्ली में जब हम चोरी रोकने के प्रयास कर रहे हैं तो यहां विरोध किया जा रहा है।शराब पीने की उम्र भी दिल्ली से सटे नोएडा, गुड़गांव, गाजियाबाद में 21 साल है। अब दिल्ली में 21 साल है तो विरोध क्यों? नोएडा में 21 साल का व्यक्ति शराब पी सकता है लेकिन दिल्ली में शराब नहीं पी सकता। क्यों? उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार ने 3977 शराब के गैरकानूनी ठेके बंद करा दिए। 4000 लोग गिरफ्तार हुए।15 लाख से ज्यादा बोतल शराब पकड़ी गई । अवैध शराब इनके सरंक्षण में बिकती थी इनके पास पैसा जाता था। नई पॉलिसी से शराब के व्यापारियों ने 9500 करोड़ का राजस्व देना स्वीकार किया। उपमुख्यमंत्री ने बीजेपी द्वारा दिल्ली के लोगों को परेशान करने पर उनको आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि अपने हिस्से का कमीशन बचाने के लिए बीजेपी ने सोमवार को दिल्ली के लोगों को परेशान कर रखा। इनकी चिंता दिल्ली के लोगों की नहीं है।इनकी चिंता कमीशन की है।इन्होंने जानबूझ कर ऐसा मास्टर प्लान बनाया कि 80 वार्ड में कोई कमर्शियल एक्टिविटी नहीं होगी। 180 वार्ड में कोई छोटी दुकान खोलनी हो तो उसे इनलोगों ने गैरकानूनी घोषित कर रखा है। मास्टर प्लान नहीं ये कमीशन मास्टर प्लान है ये।डिजास्टर प्लान है ये। एमसीडी के कमीशन और पुलिस को हफ्ता वसूली के चक्कर में आधी दिल्ली में शॉपिंग बंद करा रखी है। उन्होंने कहा कि मेरी बीजेपी से विनती है कि शराब का गैरकानूनी धंधा बंद कराइए और स्लम में रहने वाले, कॉलोनियों में रहने वाले बच्चों को बचा लीजिए। आप कमीशन के लिए प्रभु राम की झूठी शपथ मत कहिए। आप शपथ लीजिए कि दिल्ली के हर कोने में लीगल मार्केट खुलवाऊंगा। लेकिन ऐसा नहीं करेंगे क्योंकि इनका कमीशन बंद हो जायेगा।भगवान राम की झूठी शपथ खाते हैं और वो भी किस लिए ? एमसीडी और पुलिस के द्वारा कमीशन खाने के लिए । इनको शर्म आनी चाहिए।उपमुख्यमंत्री ने कहा कि केजरीवाल सरकार अवैध शराब का धंधा नहीं चलाने देगी।

Related posts

नंदी महाराज ने जानवरों के दुश्मनों को सिखाया जोरदार सबक सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा हैं- देखें वायरल वीडियो

Ajit Sinha

दिल्ली में ऑक्सीजन का गंभीर संकट, कुछ अस्पतालों में कुछ ही घंटे के लिए ऑक्सीजन बचे हैं- अरविंद केजरीवाल

Ajit Sinha

भाजपा महिलाओं के लिए ‘बलात्कारी जनता पार्टी’ बन चुकी है- कांग्रेस

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x