अजीत सिन्हा / नई दिल्ली
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा जी ने आज मंगलवार को पंजाब के मौर मंडी, बलुआना और जलालाबाद में आयोजित विशाल जन-सभाओं को संबोधित किया पंजाब की जनता से प्रदेश की सुख, शांति, समृद्धि और किसानों की खुशहाली के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा-नीत एनडीए सरकार बनाने की अपील की।
पंजाब में कांग्रेस, अकाली दल और अरविन्द केजरीवाल की पार्टी पर बरसते हुए नड्डा ने कहा कि ये सभी पार्टियां या तो परिवारवादी हैं या जातिवादी या फिर अवसरवादी। ये केवल और केवल भारतीय जनता पार्टी है जिसमें आंतरिक लोकतंत्र है,जो विचारधारा के आधार पर चलती है और जिसका एकमात्र लक्ष्य है पंजाब को मुसीबत की राह से बाहर निकालना। मैं आपसे ये अपील करने आया हूँ कि आप देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों को मजबूती प्रदान करें और बॉर्डर स्टेट को सुरक्षित कर पंजाब को विकसित करने में हमारा सहयोग करें। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पंजाब में बनने वाली भाजपा-नीत एनडीए सरकार पंजाब को ड्रग्स, अपराध, माफिया और रेत-माफिया से मुक्त पंजाब बनाएगी। हम स्वर्णिम पंजाब के निर्माण के लिए कटिबद्ध हैं।
नवां पंजाब, भाजपा दे नाल। यह होगा क्योंकि मोदी है तो मुमकिन है। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि पंजाब को स्वर्णिम पंजाब बनाना हमारा लक्ष्य है। भारतीय जनता पार्टी गाँव, गरीब,किसान, दलित, पीड़ित, शोषित, वंचित और समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के लिए काम करने वाली पार्टी है। कोरोना काल में कोई भी गरीब भूखा न रहे, इसके लिए हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत देश के 80 करोड़ लोगों तक मुफ्त राशन उपलब्ध कराया। साथ ही, जन-धन एकाउंट के तहत हर महिला जन-धन खाताधारकों को कोरोना काल में तीन किस्तों में 1500 रुपये की आर्थिक सहायता दी गई। 2014 से पहले देश में केवल पौने तीन करोड़ बैंक खाते खुले थे लेकिन यह संख्या लगभग 45 करोड़ है। पिछले 7 वर्षों में केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने देश में लगभग 9 करोड़ गैस कनेक्शन उपलब्ध कराये जबकि पंजाब में भी लगभग 12.25 लाख गैस कनेक्शन दिए गए। सौभाग्य योजना के तहत गाँव-गाँव, घर-घर में बिजली पहुंचाई गई। आज पंजाब में शतप्रतिशत घरों में बिजली है। नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आने के बाद देश की तस्वीर में आमूल-चूल बदलाव आया है। प्रधानमंत्रीने एमएसपी पर फसलों की खरीद के लिए 1.32 लाख करोड़ रुपये दिए जबकि पंजाब में किसानों से एमएसपी पर खरीद के लिए किसानों को लगभग 23,000 करोड़ रुपये दिए। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत देश के लगभग 10 करोड़ से अधिक किसानों को लगभग 1.80 लाख करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता दी गई जबकि पंजाब में भी लगभग 24 लाख किसान, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से लाभान्वित हुए। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि पंजाब में पहले इलाज के लिए दिल्ली भागना पड़ता था। पर,प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पीजीआई चंडीगढ़ ने न्यूरो सेंटर स्थापित किया। पीजीआई का एक सैटेलाईट सेंटर फिरोजपुर में खोला गया। ये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हैं जिन्होंने बठिंडा में 950 करोड़ रुपये की लागत से 750 बेड का एम्स स्थापित किया। इसमें कैंसर का भी इलाज होगा। प्रधानमंत्री ने जहाँ देश के लगभग 55 करोड़ लोगों को आयुष्मान भारत का कवच दिया, वहीं लगभग 2.8 करोड़ आबादी वाले पंजाब में सवा दो करोड़ लोगों को आयुष्मान भारत का कवच दिया गया। नड्डा ने कहा कि सिख-हिंदू एकता एवं भाईचारे के लिए तथा किसानों के कल्याण के लिए पिछले 7 वर्षों में जितना कार्य प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया है, उतना आजादी के 70 में भी किसी ने नहीं किया। ये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हैं जिन्होंने लंगर को टैक्स-फ्री किया, श्री श्री हरमंदिर साहिब में चढ़न चढ़ाने हेतु एफसीआरए अप्रूवल दिलाया,करतारपुर साहिब कॉरिडोर का निर्माण कराया और ब्लैक लिस्ट से सिख नेताओं को बाहर निकाला। आज नेशनल इंस्टीच्यूट ऑफ इंटरफेथ स्टडी के तहत गुरु नानक देव जी से संबंधित रिसर्च कार्य हो रहा है जिसे पूरी दुनिया में पहुँचाया जा रहा है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्देश पर गुरु गोविंद साहिब के 350वें प्रकाश पर्व को पूरे विश्व में धूमधाम से मनाया गया। जालियांवाला बाग़ का जीर्णोद्धार कर इसे ऐसा भव्य रूप प्रदान किया गया ताकि आने वाली पीढ़ियाँ, पंजाब के महानायकों का स्मरण कर उनके कृतित्व को याद कर सकें और उनसे प्रेरणा ले सके। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरु गोविंद
सिंह के वीर साहिबजादों के त्याग, समपर्ण और बलिदान की याद में 26 दिसंबर को ‘वीर बाल दिवस’ मनाने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है। प्रधानमंत्री चाहते हैं वीर बलिदानी साहिबजादों के त्याग और उत्सर्ग से हमारी नयी पीढ़ी निरंतर प्रेरणा ले और देश के लिए एकजुट होकर कार्य करे। 1984 में हुए सिख दंगों को लेकर कांग्रेस पर बरसते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि 1984 में सिखों के खिलाफ कांग्रेस की सरकार में नरसंहार हुआ। दोषियों पर कार्रवाई करने के बदले कांग्रेस के बड़े नेता ने कहा कि जब बड़ा पेड़ गिरता है तो धरती हिलती ही है। कांग्रेस के नेताओं के हाथ सिख भाइयों के खून से सने हुए हैं। इन्होंने मानवता को शर्मसार किया। दिल्ली में कांग्रेस के नेताओं ने सिख भाइयों के साथ अत्याचार का जो तांडव किया था, उसे याद कर आज भी आत्मा सिहर उठती है। ये वो कांग्रेसी लोग हैं जिन्होंने आजाद भारत में ऐसी स्थिति ला दी कि भाई, भाई को मारने पर उतारू हो गए थे। इस घटना के 30 साल तक ये गुनाहगार दिल्ली से लेकर पंजाब तक दनदनाते रहे लेकिन किसी ने सुध नहीं ली। कमीशन पर कमीशन बैठा, जांच पर जांच
होती रही लेकिन पीड़ितों के आंसू पोंछने कोई नहीं आया। जब केंद्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सर्वस्पर्शी और सर्व समावेशी सरकार आई, तब सिख दंगों के दोषियों पर कार्रवाई के लिए एसआईटी का गठन किया गया और गुनाहगारों को जेल की सलाखों के पीछे डालने का कार्य किया गया। मैं पंजाब की जनता से आज पूछना चाहता हूँ कि आप
बताएं कि रक्षक कौन है – वे लोग जिन्होंने सिख भाइयों का लहू बहाया या फिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जिन्होंने माताओं की आँखों के आंसू पोंछे? इतना ही नहीं, दंगों में पीड़ित परिवार को नरेन्द्र मोदी सरकार ने 5-5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता भी दी।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments