अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरुग्राम:आम आदमी पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता डॉ. सारिका वर्मा ने पर्यावरण मंत्री राव नरबीर की अरावली में दुनिया की सबसे बड़ी सफारी बनाने की घोषणा पर आपत्ति जताई है। डॉ. सारिका का कहना है दुर्भाग्य से हरियाणा के पर्यावरण मंत्री को पर्यावरण के बारे में कोई जानकारी नहीं। इनके पिछले कार्यकाल में हरियाणा का वन क्षेत्र 5.8% से घटकर 3.6% हो गया, जो देश के सभी राज्यों में सबसे कम है। पिछले 10 साल के दौरान दिल्ली का ग्रीन कवर 10% से बढ़कर 23% हो गया है, जबकि गुड़गांव शहर का ग्रीन कवर 2.5 वर्ग किलोमीटर कम हो गया है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार विकास के बारे में बिल्कुल नहीं जानती और ना सिखाना चाहती है। केवल ऊंची बिल्डिंग और हाईवे बनाने से विकास नहीं होता, भारत की सबसे प्रदूषित शहरों में 16 शहर हरियाणा के आते है । साफ हवा के लिए टास्क फोर्स बना तत्काल कदम उठाए जाने चाहिए। भाजपा सरकार ने 1900 पंजाब भूमि संरक्षण अधिनियम को 2020 में बदलने का काम किया। नागरिकों के प्रयास से सुप्रीम कोर्ट ने सुओ मोटो संज्ञान लेकर स्टे लगा दिया वर्ना अरावली के 68,000 एकड़ जमीन का पूरी तरह खनन कर दिया जाता। भाजपा सरकार ने सोहना एक्सप्रेसवे और द्वारका एक्सप्रेसवे बनाने के लिए कई लाख पेड़ काट दिए और आज तक कोई प्रतिपूरक वनीकरण नहीं किया। निरंतर वन आवरण कम होने की वजह से वायु प्रदूषण बढ़ रहा है और हरियाणा के लोगों को प्रदूषित हवा में रहना पड़ रहा है। अरावली पर्वतमाला गुड़गांव-फरीदाबाद एक्सप्रेसवे पर अंगीनत बैंक्वेट हॉल, क्लब, फार्म हाउस, क्रिकेट अकादमी इत्यादी बने हैं लेकिन हेडलाइन प्रबंध के अलावा इन पर कोई करवाई नहीं की जाती।हरियाणा सरकार द्वारा अरावली बायोडीवर्सिटी पार्क के अंदर भी सड़क बनाने और निजी डेवलपर्स को ऊंची बिल्डिंग बनाने का निरंतर प्रयास किया जा रहा है। अरावली के 10000 एकड़ में सफारी पार्क बनाने के बहाने जंगल के अंदर भु-माफिया, प्राइवेट बिल्डर्स, होटल इत्यादि शुरू कर दिए जाएंगे। चिड़ियाघर और जंगल में बहुत अंतर होता है और यह बात हमारे मंत्रियों को समझ ही नहीं आती। कूनो नेशनल पार्क में जो चीता रिहा किए गए उनमें से 8 मर गए. आज की तारीख में सभी चीतों को बाड़ों में रखा गया है. अपने शौक के लिए प्रकृति से खिलवाड़ ना किया जाए तो अच्छा होगा। हरियाणा सरकार को वायु प्रदूषण पर गंभीर होना पड़ेगाl जंगल कवर को बढाना,अरावली पर्वतमाला को संरक्षण देना और गैर कानूनी निर्माण तोड़कर पेड़ पौधे लगाना बहुत ज़रूरी है. बंधवाड़ी में कचरे के पहाड़ आज तक संभल नहीं रहे और ना ही गुड़गांव और फरीदाबाद नगर निगम आयुक्त गंभीर रूप से काम कर रहे हैं.जनता से हर बार जाति और धर्म के नाम पर वोट तो ले लिए जाते हैं लेकिन जामिनी स्थर पर कोई काम नहीं किया जा रहा. मंत्री से हाथ जोड़कर निवेदन है कि अरावली को बचाएं और प्राकृतिक जैव विविधता को बढ़ाएंl इलेक्ट्रिक गाड़ी की सैर से पर्यावरण सुधरने नहीं वाला. बहुत काम करने की ज़रूरत है, इस बार ज़रूर कर लेंl
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments