Athrav – Online News Portal
दिल्ली नई दिल्ली राजनीतिक राष्ट्रीय

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने आज हरिद्वार में पूज्य साधु-संतों का किया सम्मान ।

अजीत सिन्हा / नई दिल्ली
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने आज शनिवार को हरिद्वार (उत्तराखंड) में पूज्य साधु-संतों का सम्मान किया, उनकी चरण वंदना की और उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। ज्ञात हो कि राष्ट्रीय अध्यक्ष दो दिवसीय उत्तराखंड प्रवास पर हैं। अपने उत्तराखंड प्रवास के दूसरे और अंतिम दिन उन्होंने हरिद्वार में पूज्य साधु-संतों का सान्निध्य प्राप्त किया। इससे पहले उन्होंने प्रदेश के जन-प्रतिनिधियों के साथ बैठक की और हरिद्वार में वार्ड-तीन, दुर्गा नगर के बूथ 12 के अध्यक्ष पमोद पाल के घर भी पहुंचे। उन्होंने ज्वालापुर के मोहल्ला कड़च्छ में बाबासाहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के साथ-साथ प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम और राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी भी उपस्थित रहे।

नड्डा ने कहा कि गोस्वामी तुलसीदास ने श्रीरामचरितमानस में लिखा है कि – मुद मंगलमय संत समाजू। जो जग जंगम तीरथराजू।। अर्थात् संतों का समागम सर्वथा आनंदमय और कल्याणमय है, जो जगत् में चलता-फिरता तीर्थराज (प्रयाग) है।पवित्र श्रावण मास में उन्हें पूज्य संतों का आशीर्वाद मिल रहा है, इसके लिए वे अपने-आप को सौभाग्य शाली मानते हैं। उन्होंने कहा कि मैं सभी पूज्य संतों के चरणों की वंदना करते हुए उनके स्नेहिल आशीर्वाद का आकांक्षी हूँ। आपके आशीर्वाद से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सनातन धर्म की सेवा में समर्पित रहते हुए देश के विकास के लिए कटिबद्ध हो कर काम कर रहे हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आज पूज्य संतों ने मुख्य तौर पर दो विषयों पर चर्चा की जिसका समाधान हमारे मुख्यमंत्री ने कर दिया है। मैं आप सब संतों को नमन करते हुए विश्वास दिलाता हूँ कि हमारी सरकार हर समस्या के समाधान के लिए कृतसंकल्पित है। आपका आशीर्वाद सदैव हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को मिलता रहा है जिसके बल पर वे सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबके प्रयास से देश को प्रगति के पथ पर अग्रसर कर रहे हैं। उनके विकासवाद के सिद्धांत का आधार है – सबके साथ न्याय लेकिन तुष्टिकरण किसी का नहीं। यह उनकी हर नीति में परिलक्षित होता है। नड्डा ने कहा कि लंबे समय से देश में धारा 370 को लेकर बहस चल रही थी। इस धारा 370 के कारण जम्मू-कश्मीर भारत की मुख्यधारा से दूर था, विकास से दूर था। कांग्रेस की सरकारों ने इसके समाधान की दिशा में कोई कदम नहीं उठाये। यह हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दृढ़ राजनीतिक इच्छाशक्ति और गृह मंत्री अमित शाह की रणनीति थी कि जम्मू- कश्मीर से धारा 370 धाराशायी हुआ और वहां विकास के सूरज का उदय हुआ। 06 अगस्त 2019 को भारत का सही मायने में संपूर्ण एकीकरण हुआ और देश के सभी कानून जम्मू-कश्मीर में लागू हुए। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि अयोध्या में श्रीरामजन्मभूमि पर भव्य मंदिर बने, यह हम सबका सपना था लेकिन किसी भी सरकार के पास इसके लिए इच्छाशक्ति नहीं थी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सभी देशवासियों का यह सपना भी पूरा हुआ। प्रधानमंत्री के कर-कमलों से शिलान्यास होने के बाद भव्य राम मंदिर के निर्माण का मार्ग भी प्रशस्त हो चुका है। अफगानिस्तान के हालात पर बोलते हुए नड्डा ने कहा कि आज हम सब अफगानिस्तान की विभीषिका को अपनी आँखों के सामने देख रहे हैं कि किस तरह लोग अपनी जान बचाने के लिए वहां से पलायन को मजबूर हैं। आज देश की जनता को यह समझ में आ रहा होगा कि नागरिकता संशोधन कानून की आवश्यकता क्यों थी। आज दुनिया भी इस बात को समझ रही है। जो हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, ईसाई आदि धार्मिक प्रताड़ना के कारण जान बचाने के लिए शरणार्थी के रूप में भारत आये,उन्होंने यहाँ की नागरिकता देने का प्रावधान नहीं था, हमने इसके लिए प्रावधान बनाए। हम मानवता की सेवा से मुंह मोड़ नहीं सकते। 

Related posts

ब्रेकिंग न्यूज़: अब दिल्ली में टोंटी से 24 घंटे साफ-सुथरा पानी मिलेगा-सीएम अरविंद केजरीवाल

Ajit Sinha

केजरीवाल सरकार ने बढ़ती महंगाई से जूझ रहे दिल्ली के गरीबों को दी बड़ी राहत, आगे भी मिलता रहेगा मुफ्त राशन

Ajit Sinha

सीएम केजरीवाल ने स्वतंत्रता दिवस पर दिल्लीवालों को दिया आश्वासन, “लोकतांत्रिक अधिकार वापस दिलाकर रहेंगे

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x