Athrav – Online News Portal
दिल्ली नई दिल्ली राजनीतिक राष्ट्रीय

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने केरल के कोझिकोड में भाजपा की नई जिला कमिटी कार्यालय का उद्घाटन किया।

नई दिल्ली / अजीत सिन्हा
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से केरल के कोझिकोड में भाजपा की नई जिला कमिटी कार्यालय का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष के सुरेन्द्रन, वरिष्ठ नेता ओ राजगोपाल, प्रदेश प्रभारी सीपी राधाकृष्णन, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एपी अब्दुल्लाह कुट्टी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सीके पद्मनाभन और कुम्मनम राजशेखरन एवं प्रदेश के अन्य भाजपा नेतागण एवं कार्यकर्ता वर्चुअली जुड़े जबकि दिल्ली से राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के साथ केंद्रीय मंत्री वी मुरलीधरन और पूर्व केरल प्रदेश अध्यक्ष पीके कृष्णदास उपस्थित थे।राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उपस्थित केरल के सभी कार्यकर्ताओं को साल के पहले दिन की बधाई देने के साथ-साथ 12-23 अगस्त तक चलने वाले ओणम की भी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि एक महान ऐतिहासिक विरासत को संजोए कोझीकोड एक पुराना व्यावसायिक शहर रहा है, जो मशालों के शहर के नाम से भी प्रसिद्ध है।


मालाबार के एक प्रमुख तटीय शहर होने के नाते कोझिकोड का संपर्क बाहरी दुनिया जैसे अरब, एजिप्ट और यूरोप के देशों से भी रहा जिसके कारण प्राचीन भारतीय संस्कृति और ज्ञान का प्रचार-प्रसार इन देशों तक हुआ.राष्ट्रीय अध्यक्ष ने केरल के गांधी नाम से प्रसिद्ध कलप्पा को नमन करते हुए कहा कि एक समाज सुधारक होने के नाते उन्होंने उस समय सामाजिक रूप से उपेक्षित अनु. जाति एवं जनजाति के उत्थान के लिए एक लम्बी लड़ाई लड़ी. साथ ही,कोझिकोड महान गणितज्ञ वल्लूवनाड, महान दार्शनिक ब्रह्मदत्तन, नीलकांत और माधवन भी कोझिकोड से जुड़े थे जिन्होंने प्राचीन भारतीय ज्ञान से से दुनिया को अवगत कराया. इस प्रकार, कोझिकोड को एक ऐसी संस्कृति मिली है जो कई संस्कृतियों को एक साथ जोडती है.राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि यह मेरे लिए कोझिकोड में भाजपा की नई जिला कमिटी कार्यालय-मरारजी भवन का उद्घाटन करने का सौभाग्य मिला है.केजी मरार एक ऐसी शख्शियत थे जिन्होंने यह सुनिश्चित करने की कोशिश की थी कि केरल में भाजपा का विकास निरंतर जारी रहे.मरार जी ने केरल में पार्टी और संगठन को मजबूत करने में अपनी पूरी जिन्दगी अर्पित कर दी. यह नया कार्यालय आने वाले समय में कोझिकोड और केरल में पार्टी को और अधिक मजबूती से स्थपित करने में मदद करेगा, ऐसा मेरा विश्वास है. मैं इस उम्मीद के साथ केरल के लोगों को यह कार्यालय समर्पित करता हूँ कि यह स्थान आने वाले समय में भाजपा के विकास का केंद्र बनेगा. राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि हम अक्सर 5 Ks के बारे में बात करते थे- कार्यकर्ता, कार्यकारिणी, कार्यक्रम, कोष और कार्यालय. अब कोझिकोड के कार्यकर्ताओं को ये पाँचों चीजें उपलब्ध हो गई हैं.

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि जब मैं केरल के बारे में बात करते हैं तो बहुत पीड़ा होती है, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सभी समर्थनों के बावजूद, यहां काम नहीं हो रहा है. पिछले 3-4 दशकों से केरल में चली आ रही राजनीतिक संस्कृति के कारण केरल का विकास बाधित रहा है. केरल के लोगों ने दुनिया भर में अपनी जगह बनाई है लेकिन इसके विपरीत केरल का विकास ठप्प पड़ा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तमाम सहयोग के बावजूद केरल की सरकार राजनीतिक वजहों से विकास कार्य जनता तक नहीं पहुंचा रही है.केंद्र सरकार विकास कार्यों में केरल की सहायता करना चाहती है, लेकिन केरल की विजयन सरकार बाधा पहुंचाती नजर आती है. महिलाओं और बच्चों को निशाना बनाया जा रहा है. आए दिन यहाँ से बलात्कार की ख़बरें आती हैं. लेकिन पुलिस और प्रशासन मूक दर्शक बनी हुई है. राष्ट्रीय अध्यक्ष ने केरल की विजयन सरकार पर हमला करते हुए कहा कि जिस केरल की पहचान कभी भारतीय संस्कृति की दूर देशों में वाहक के रुप में थी अब उसी केरल की पहचान विभिन्न प्रकार के सक्रिय सोने की तस्करी और आईएसआईएस भर्ती केन्द्रों के रुप में हो गयी है. इसका खामियाजा केरल की जनता को भुगतनी पड़ रही है. यहाँ तक कि सोने की तस्करी के मामले में मुख्यमंत्री कार्यालय भी भ्रष्टाचार की छाया से बाहर नहीं है.

Related posts

किसानों को मुआवजा देने और फसल खरीद प्रबंधन में विफल नई हरियाणा सरकार – दुष्यंत चौटाला

Ajit Sinha

भारत जोड़ी यात्रा के शुभारंभ के दौरान कन्याकुमारी में कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी के लिखित संबोधन-पढ़े

Ajit Sinha

न्यूयॉर्क में भारतीयों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सीधा लाइव सुने वीडियो में

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x