अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली: राजस्थान के प्रतापगढ़ का वीडियो चौंकाने वाला है. इससे भी बुरी बात यह है कि राजस्थान में शासन व्यवस्था पूरी तरह से नदारद है। मुख्यमंत्री और मंत्री गुटीय झगड़ों को निपटाने में व्यस्त हैं, और बचा हुआ समय दिल्ली में एक राजवंश को खुश करने में व्यतीत हो रहा है। इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि राज्य में महिला सुरक्षा के मुद्दे को पूरी तरह से नजरअंदाज किया जा रहा है। आए दिन महिलाओं के खिलाफ उत्पीड़न की कोई न कोई घटना सामने आती रहती है। राजस्थान की जनता राज्य सरकार को सबक सिखाएगी,दरअसल में राजस्थान से एक बहुत बड़ी सनसनीखेज खबरें आई हैं, जी हैं एक महिला को सरेआम ससुरालियों के द्वारा निर्वस्त्र कर घुमाने एंव पीटने का वीडियो वायरल हुआ था जो इंसानियत को शर्मसार करने वाला वीडियो हैं। अब इस पर राजनीति होने लगी हैं , क्यूंकि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार हैं, ऐसे में लाजमी हैं राजनीति होना। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने महिला को निर्वस्त्र करने वाले सभी आरोपितों पर सख्त कार्रवाई के लिए एडीजीपी की डियूटी लगाईं गई हैं। ये घटना कतई बर्दाश्त करने लायक नहीं हैं, सभी को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा। ये जानकारी गहलोत ने अपने ट्विटर हैंडल पर दी हैं।
"In Pratapgarh district, a video of a woman being stripped naked by her in-laws due to some family dispute has surfaced. The Director General of Police has been instructed to send ADG Crime on the spot and take strict action in this matter. There is no place for such criminals… pic.twitter.com/0t85lXihQq
— ANI (@ANI) September 1, 2023