अजीत सिन्हा / नई दिल्ली
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने आज मंगलवार को बिलासपुर,हिमाचल प्रदेश में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश की डबल इंजन वाली सरकार जन-जन के कल्याण के प्रति समर्पित और प्रदेश को विकसित प्रदेश बनाने के लिए कटिबद्ध है। उन्होंने इंडोर ऑडिटोरियम बिल्डिंग का भी उद्घाटन किया। उन्होंने बिलासपुर के औहर रौड़ा सेक्टर और क्षेत्रीय अस्पताल में 102 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं का शिलान्यास और 53 करोड़ रुपये की अन्य विकास योजनाओं उद्घाटन किया। इसके अलावा उन्होंने क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में मातृ शिशु अस्पताल का उद्घाटन किया। वहीं लुहणू मैदान में उन्होंने विभिन्न विकासात्मक योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की राजनीतिक कार्यसंस्कृति बदल दी है। उन्होंने विकासवाद और रिपोर्ट
कार्ड की संस्कृति को प्रतिष्ठित किया है।
देश में लंबे समय तक एक तरह की राजनीति चल रही थी जो भाई-भतीजावाद, भ्रष्टाचार, सांप्रदायिकता, जातिवाद, परिवारवाद, क्षेत्रवाद पर केंद्रित थी। । प्रधानमंत्री ने गरीब कल्याण योजनाओं के माध्यम से देश के गाँव, गरीब, किसान, दलित, पीड़ित, शोषित, वंचित, पिछड़े, युवा एवं महिलाओं का सशक्तिकरण करने का काम किया है। पहले जब सड़कें बननी होती थीं तो चुनाव की पूर्व संध्या पर चूना लगा देते थे और जब चुनाव समाप्त हो जाता था और बरसात आती थी तो चूना धूल जाता था और जनता को चूना लग जाता था। वही प्रदेश है, वही देश है लेकिन सही नेतृत्व आया और नरेन्द्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने तो सही मायनों में गरीबों की चिंता शुरू हुई। 5-5 साल नहीं, 10-10 साल, 20-20 साल गुजर गए। कहना और करना अगर किसी ने सिखाया तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सिखाया। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि आपको देखना होगा सही नेताओं के आने से क्या होता है और गलत नेता के आने से क्या होता है।
कुर्सी पर सही आदमी बैठ जाए तो क्या होता है और कुर्सी पर गलत आदमी बैठ जाए तो क्या होता है। आज यहां हरी भरी पहाड़ी है, आज बिलासपुर की तस्वीर आप देख सकते हैं, यह परिवर्तन आया है। पहले जहां लोग पोखर का पानी पीते थे, आज वहां प्रतिदिन पीने के लिए पानी दिया जा रहा है, आज वहां की तस्वीर बदल गईं, स्थितियां बदल गईं। पहले आर्म्स के धंधे में भारत सब कुछ खरीदता था और खरीदने में घोटाला होता था। बोफोर्स घोटाला, हेलीकॉप्टर घोटाला, सबमरीन घोटाला, घोटाले पर घोटाला। आज भारत लेने की बजाय हथियार दुनिया को बेच रहा है। अभी विजयादशमी के दिन ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 1,375 करोड़ रुपये की लागत से बिलासपुर में एम्स का लोकार्पण किया। कांग्रेस पर जोरदार प्रहार करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि अब प्रधानमंत्री ने सिंचाई अभियान को अपने हाथ में लिया है। आने वाले समय में हिमाचल प्रदेश में भी सिंचाई व्यवस्था हर खेत तक पहुंचेगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है। हर गाँव तक पक्की सड़क पहुंची है और हर खेत तक पानी पहुंचाई जा रही है। गरीबों के लिए घर बनाए जा रहे हैं और घरों को बिजली, पानी, शौचालय, गैस कनेक्शन और आयुष्मान कार्ड से जोड़ा जा रहा है। किसानों के लिए जितना कार्य प्रधानमंत्री जी ने किया है, उतना आज तक किसी ने भी नहीं किया। 2014 की तुलना में हमारा कृषि बजट लगभग चार गुने से भी अधिक बढ़ा है। 2014 में देश का कृषि बजट जहाँ केवल 33 हजार करोड़ रुपये था, वहीं इस वर्ष यह बढ़ कर 1.33 लाख करोड़ रुपये हो गया है। सिंचाई योजना पर लगभग 93,000 करोड़ रुपये खर्च किये जा रहे हैं। किसान सम्मान निधि से हर किसान की चिंता की जा रही है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में लाखों किसानों को क्लेम का भुगतान कर दिया गया है। रक्षा क्षेत्र में पहले जहां हम पूरी तरह आयात पर निर्भर रहा करते थे, वहां आज हम एक्सपोर्ट हब के रूप में प्रतिष्ठित हो रहे हैं। हमारा डिफेंस एक्सपोर्ट छः गुना बढ़ गया है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments