Athrav – Online News Portal
दिल्ली नई दिल्ली राजनीतिक राष्ट्रीय

बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने कानपुर और बुंदेलखंड क्षेत्र के लगभग 22 हजार बूथ अध्यक्षों के साथ संवाद किया।

अजीत सिन्हा / नई दिल्ली
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने आज मंगलवार को निराला नगर मैदान, कानपुर में कानपुर और बुंदेलखंड क्षेत्र के लगभग 22 हजार बूथ अध्यक्षों के साथ संवाद किया और उन्हें आगामी उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव के संदर्भ में दिशानिर्देश दिए। इस सम्मेलन में सेक्टर समन्वयक सहित हजारों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता भी उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह , प्रदेश के भाजपा प्रभारी राधा मोहन सिंह, उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति, अन्नपूर्णा देवी, भानु प्रताप वर्मा, प्रदेश के संगठन महामंत्री सुनील बंसल,सत्यदेव पचौरी सहित राज्य सरकार के कई वरिष्ठ मंत्रीगण, विधायक, क्षेत्र के सांसद, प्रदेश और क्षेत्र के पार्टी पदाधिकारी उपस्थित थे। नड्डा ने कहा कि बूथ अध्यक्षों के जन-सैलाब को देख कर स्पष्ट है कि बुंदेलखंड सहित पूरे उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की भव्य विजय निश्चित है।

उत्तर प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है- केंद्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार और उत्तर प्रदेश में भाजपा की योगी आदित्यनाथ सरकार । प्रधानमंत्री के संकल्प को, मिशन को और विकास के लक्ष्य को योगी आदित्यनाथ अक्षरशः जमीन पर उतार रहे हैं और प्रदेश में विकास की नई कहानी लिखी जा रही है। कोरोना काल में पार्टी के लाखों कार्यकर्ताओं ने अपने प्राणों की परवाह किये बगैर मानवता की सेवा की अद्भुत मिसाल पेश की, मैं इस अलौकिक सेवा भाव के लिए पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को हृदय की गहराइयों से नमन करता हूँ। मुझे गर्व है कि मैं ऐसी सेवा के प्रति समर्पित राजनीतिक पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष हूँ। विपक्ष पर हमला करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि बाकी सभी पार्टियां एक ही तंत्र में विश्वास रखती हैं,वह है परिवारतंत्र। उन्हें केवल एक परिवार विशेष की चिंता है, सगे-संबंधियों की चर्चा है लेकिन भारतीय जनता पार्टी में एक साधारण से साधारण कार्यकर्ता भी शिखर तक पहुँच सकता है। हम राष्ट्रवाद के अग्रदूत हैं, वे परिवारवाद के अनुयायी हैं। हम सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के साथ जन-जन के कल्याण के लिए समर्पित हैं, उन्हें केवल वोटबैंक की राजनीति ही रास आती है, जाति और वर्ग विशेष की राजनीति से वे बाहर ही नहीं निकल पाते। हम राष्ट्र भक्त लोकमान्य तिलक, सरदार पटेल और महात्मा गाँधी का स्मरण करते हैं तो उन्हें आज भी जिन्ना याद आता है। हम आजाद भारत में आज कैसे-कैसे नेता देख रहे हैं! सरदार पटेल ने जहाँ रियासतों को जोड़ कर एक समृद्धशाली भारत की नींव रखी, वहीं पर जिन्ना ने देश को खंडित करने का पाप किया। जो लोग जिन्ना को याद करते हैं, उन्हें मुंहतोड़ जवाब देना राष्ट्रवादी ताकतों का कार्य है। मुझे विश्वास है कि उत्तर प्रदेश की जनता ऐसे लोगों को कड़ा सबक सिखाएगी और प्रदेश में संकल्प से सिद्धि का मार्ग प्रशस्त होगा। उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की भव्य जीत सुनिश्चित है। हमारे पास नीति है, नीयत है और नेतृत्व भी हैजबकि दूसरी ओर विपक्षी पार्टियों में – केवल मैं और मेरे बाद बस मेरा बेटा, बाकी सबकी छुट्टी। वे एक परिवार विशेष के लिए काम करते हैं, हमारे लिए समग्र राष्ट्र ही परिवार है। मैं बूथ अध्यक्षों से नम्र निवेदन करता हूँ कि हमें हर घर तक पहुंचना है और घर के हर सदस्य तक पहुँचना है, डबल इंजन सरकार की उपलब्धियों को रखना है और विपक्ष की तमाम साजिशों को नाकाम करना है। दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे तेज गति से चलने वाला वैक्सीनेशन अभियान भारत में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में चल रहा है। देश में अब तक 118 करोड़ से अधिक कोविड टीके लग चुके हैं। उत्तर प्रदेश ने भी 14 करोड़ से अधिक वैक्सीनेशन डोज एडमिनिस्टर कर एक नया रिकॉर्ड कायम किया है। विपक्षी नेताओं ने वैक्सीन को लेकर जनता को गुमराह करने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ा। कहते थे कि ये मोदी टीका है, बीजेपी की वैक्सीन है- अब वही टीका तो लगा कर घूम रहे हो। कैसा लगा मोदी टीका, बीजेपी का टीका? इन नेताओं ने वैश्विक महामारी के समय भी तुच्छ राजनीति कर देश वासियों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया, ऐसे लोगों को सबक सिखाने का समय है यह विधान सभा चुनाव। नड्डा ने कहा कि पहले जब महामारी आती थी तो लोग बीमारी से अधिक भुखमरी से मर जाते थे लेकिन जब कोरोना ने दस्तक दी तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किसी भी देशवासी को भूखा न सोने देने का प्रण लिया और 80 करोड़ लोगों तक मुफ्त अनाज पहुंचाने का प्रबंध किया। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत देश के लगभग 80 करोड़ लोगों को लगातार दूसरे वर्ष अप्रैल से लेकर दिवाली-छठ तक मुफ्त अनाज उपलब्ध कराया गया। नरेन्द्र मोदी सरकार के ऐतिहासिक फैसलों का जिक्र करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आजादी के 70 सालों से बार-बार हम एक नारा लगाते थे – एक देश में दो विधान, दो प्रधान और दो निशान नहीं चलेगा लेकिन इस नारे को साकार किया प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दृढ़ राजनीतिक इच्छाशक्ति और गृह मंत्री अमित भाई शाह जी की कुशल रणनीति ने। वर्षों बाद करोड़ों मुस्लिम महिलाओं को भी ट्रिपल तलाक के दंश से आजादी मिली। हमने भगवान् श्रीराम की जन्मभूमि पर भव्य मंदिर बनाने का जो संकल्प लिया था कि रामलला हम आयेंगे, मंदिर वहीं बनायेंगे – वह संकल्प भी प्रधानमंत्री ने शिलान्यास कर पूरा कर दिया। एक विपक्षी पार्टी ने तो इस मंदिर निर्माण में विघ्न डालने के लिए न जाने कितने जतन किये, बाकी विपक्षी पार्टियाँ तो लगातार ताने मारा करते थे। अब जब श्रीराम मंदिर बन रहा है मैं उन्हें भी आमंत्रित करता हूँ कि आप भी आओ और मत्था टेको। आज कल तो कई लोग आशीर्वाद लेने अयोध्या जा रहे हैं। मैं तो उन्हें इतना ही कहना चाहता हूँ कि देर आये, दुरुस्त आये। भगवान् श्रीराम तो सबके हैं, उनसे अब कुछ सीख लेकर तो आगे बढ़ो।

Related posts

राजनीतिक दलों को चुनावी घोषणा पत्र के साथ बजटीय प्रावधान की जानकारी भी देनी चाहिए : धनखड़

Ajit Sinha

एमबीए के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 10 फरवरी

Ajit Sinha

पुलिस कमिश्नर अमूल्या पटनायक ने 15 और ‘पीआरएएच’ (स्ट्रीट क्राइम पेट्रोल) वैन को झंडी दिखाकर किया रवाना।

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest


0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x