Athrav – Online News Portal
दिल्ली नई दिल्ली राजनीतिक राष्ट्रीय

बीजेपी प्रवक्ता डॉ संबित पात्रा ने राहुल गाँधी और देश के खिलाफ दुष्प्रचार फ़ैलाने वाले तथाकथित रैकेट पर कड़ा प्रहार किया

नई दिल्ली/अजीत सिन्हा  
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ संबित पात्रा ने आज पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में आयोजित एक पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गाँधी और देश के खिलाफ दुष्प्रचार फ़ैलाने वाले तथाकथित रैकेट पर कड़ा प्रहार किया.डॉ पात्रा ने कांग्रेस नेता राहुल गाँधी द्वारा कुछ देर पूर्व प्रेस कांफ्रेंस में कही गयी भ्रामक बातों पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि राहुल कहीं न कहीं किसान बंधुओं के कंधे पर बंदूक रखकर अपनी राजनीतिक रोटी सेंकने की कोशिश ही नहीं बल्कि साथ ही साथ किसानों के माध्यम से लोगों को भड़काने का भी प्रयत्न कर रहे हैं। डॉ पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी जी धमका रहे हैं कि कोई पीछे नहीं हटेगा, बातचीत में हम विश्वास नहीं रखते हैं। राहुल जी ये तो किसानों का आंदोलन है और किसानों ने कहा है कि
उनका किसी राजनीतिक पार्टी से कोई सरोकार नहीं है।

फिर आप उनके पैरोकार क्यों बन रहे हैं? 26 जनवरी को लाल किला पर हुई घटना में उपद्रव हुआ था तो, राहुल गांधी समेत तमाम कांग्रेस नेताओं ने कहा था कि ये भाजपा के कार्यकर्ता हैं और ये किसान आन्दोलन को बदनाम करने की साजिश रच रहे हैं। जब ये हुड़दंगी गिरफ्तार हो रहे हैं, तो राहुल जी कह रहे हैं कि इनको रिहा किया जाए। जब दिल्ली पुलिस ने इन्हें तथ्यों के आधार पर गिरफ्तार किया है तो राहुल एंड कंपनी इतनी तिलमिलाई हुई क्यों हैं? राहुल जी को इनकी गिरफ्तारी पर हो रही पीड़ा साबित करती है कि ये इनके ही लोग थे। डॉ पात्रा ने राहुल गाँधी और पंजाब की कांग्रेस सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि कल पंजाब कांग्रेस ने ऐलान किया है 122 लोग जो 26 जनवरी को हिंसा फैलाने के आरोप में गिरफ्तार हुए हैं, उन्हें तुरंत रिहा किया जाए, उन्हें कांग्रेस लीगल ऐड देगी। उन्होंने कहा कि देश में ऐसी कोई संस्था नहीं है जो 26 जनवरी के अराजकतावादियों और दंगाइयों के साथ खड़ी हो। क्या ये लोग राहुल गांधी एंड कंपनी से जुड़े हैं कि वह उन्हें कानूनी सहायता प्रदान करने के लिए तैयार हैं? डॉ पात्रा ने राहुल गाँधी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि राहुल गाँधी कहते हैं कि सरकार किसानों के मारना चाहती है जबकि उन्हें याद रखना चाहिए कि वर्तमान केंद्र सरकार सबका
साथ सबका विकास और सबका विश्वास के मूलमंत्रों पर चलने वाली सरकार है. डॉ पात्रा ने राहुल गाँधी को मध्य प्रदेश की दिग्विजय सिंह सरकार के कार्यकाल में हुए वीभत्स गोलीकांड की याद दिलाते हुए कहा कि वर्ष 1998 में, मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार ने एक किसान रैली में पुलिस प्रशासन के द्वारा अंधाधुंध गोलियां चलवाई थीं जिसमें 28 किसानों की मौत ही नहीं हुई बल्कि लोकतंत्र की भी हत्या हुई थी। आज राहुल गांधी हमसे सवाल करना चाह रहे हैं? आखिर किस आधार पर?
डॉ पात्रा ने राहुल गाँधी के साथ साथ अंतर्राष्ट्रीय पॉप गायिका रिहाना पर भी हमला करते हुए कहा कि ये वे लोग हैं जिन्हें ये भी पता न होगा कि रबी और खरीफ फसल क्या होती है, लेकिन दोनों किसान मुद्दे पर ट्वीट कर रहे हैं. जब कैलिफ़ोर्निया में विश्व शान्ति के दूत राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के मूर्ति को क्षतिग्रस्त किया जा रहा था, उस समय ये लोग कहाँ थे? जब दिल्ली पुलिस के जवानों पर हमले हुए, उनके हाथ काट दिए गए, उस समय इन तथाकथित मानवाधिकार की बात करने वालों ने एक शब्द नहीं बोला, आखिर क्यों? डॉ पात्रा ने कहा कि राहुल गाँधी आये दिन विदेश यात्रा यूं ही नहीं करते बल्कि वहां जाकर हिंदुस्तान को बदनाम करने के लिए भारत विरोधी तमाम तत्वों से मिलकर षड़यंत्र रचते हैं. जो भी लोग भारत के विरुद्ध षड़यंत्र रचने का काम करते हैं उन्हें हिंदुस्तान के मजबूत लोकतंत्र को जानना होगा. उन्होंने कहा कि देश के विरुद्ध प्रोपेगेंडा फैलाने वालों से सभी को
खासकर मुख्यधारा की राजनीतिक पार्टी के नेताओं को बचने की आवश्यकता है.

Related posts

चंडीगढ़ ब्रेकिंग: राजनैतिक उथल पुथल के बीच एक बार फिर हरियाणा का मंत्रीमंडल विस्तार टल गया है ।

Ajit Sinha

चंडीगढ़: बीजेपी जनता की नहीं,बड़े-बड़े बिल्डरों की सरकार,कर्मचारियों को नई दरों पर एचआरए दे सरकार;सांसद दुष्यंत चौटाला

Ajit Sinha

आज इतिहास रचा गया जब पहली बार दिल्ली पुलिस की सभी महिला टुकड़ी और मार्चिंग बैंड ने कर्तव्य पथ पर मार्च किया।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!