Athrav – Online News Portal
चंडीगढ़ हरियाणा

लक्ष्य अटल, जीत प्रबल के साथ सिरसा में भाजपा ने निकाला भव्य रोड शो


अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
चंडीगढ़/ सिरसा: परम उत्साह, अटल लक्ष्य और प्रबल जीत के लक्ष्य को साथ लेकर बीजेपी के उम्मीदवार डॉ. अशोक तंवर की नामांकन यात्रा शनिवार को मुख्यमंत्री नायब सैनी की उपस्थिति में नेहरू पार्क से शुरू होकर सारे शहर से गुजरी। हजारों की संख्या में बीजेपी के कार्यकर्ता नाचते-गाते हुए अपने उम्मीदवार का नामांकन भरवाने के लिए निकले तो लगा कि यह जीत अटल है, प्रबल है।  रोड शो के दौरान लोग हाथों में बीजेपी के झंडे उठाए, कार्यकर्ता भारत माता की जय, वंदे मातरम और डा. तंवर आगे बढ़ो हम आपके साथ हैं के जयघोष कर रहे थे। हवाई मार्ग से सिरसा के उम्मीदवार डॉ. अशोक तंवर का नामांकन करवाने पहुंचे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अपने संबोधन में कहा कि डॉ. अशोक तंवर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कमल का फूल निशान देकर भेजा है। हम सबने कमल के फूल को अपना उम्मीदवार मानकर वोट देना है। भारतीय जनता पार्टी ने देश को आगे बढ़ाने के लिए जो संकल्प लिया है, हम सबने मिलकर उस संकल्प को पूरा करना है।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हमने हरियाणा में दस की दस सीटों से “कमल खिलाकर“ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सौंपने हैं। हमारी डबल इंजन की सरकार को इससे और ताकत मिलेगी। हरियाणा और प्रगति के मार्ग पर आगे बढ़ेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि डॉ. अशोक तंवर मेहनती, सुशिक्षित, युवा और होनहार व्यक्ति हैं। उन्होंने आपके लिए सदैव संघर्ष किया है। लाठियां खाई हैं, किसानों के लिए आवाज उठाई है। आज वक्त की मांग है कि सब लोग एकजुट होकर उनका साथ दें। वे देश की सबसे बड़ी पंचायत में आपकी आवाज को बुलंद करेंगे।भाजपा प्रत्याशी डॉ. अशोक तंवर ने कहा कि मैं गरीब परिवार का बेटा हूं। बचपन से संघर्षों में जीया हूं। सैनिक पिता की संतान हूं और किसान के घर में जन्मा हूं। आप लोगों की बात को नीचे नहीं गिरने दूंगा, चाहे मुझे कुछ भी करना पड़े आप लोग एकजुट होकर कमल के फूल का बटन दबाकर भाजपा की विजय निश्चित कर दें,उसके बाद आपको पीछे मुडक़र नहीं देखना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि देश में मोदी के नाम की आंधी है। देश के गौरव को पूरी दुनिया में बढ़ाने वाले ऐसे प्रधानमंत्री बार-बार देश को मिलें इसके लिए पूरा राष्ट्र एकजुट है। उन्होंने कहा कि देश को 70 साल में वह विकास नहीं देखने को मिला जो मोदी जी के 10 साल के शासनकाल में मिला है। हमारी माताओं बहनों को सम्मान मिला है, युवाओं को रोजगार मिला है। बुजुर्गों का आदर बढ़ा है। आज देश नभ, जल, थल हर जगह तरक्की के रास्ते पर आगे बढ़ा है। डॉ. तंवर ने कमल के फूल का प्रतीक चिन्ह हाथ में लेकर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।  

Related posts

चंडीगढ़ ब्रेकिंग: जेजेपी ने खेल प्रकोष्ठ में 22 जिला संयोजकों समेत 32 पदाधिकारी नियुक्त किए

Ajit Sinha

फरीदाबाद: एसटीएफ की टीम और हत्या आरोपित के बीच मुठभेड़, आरोपित ने खुद मारी अपने पैर में गोली -पकड़ा गया।

Ajit Sinha

चंडीगढ़:मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपने मीडिया कोर्डिनेटर जगमोहन आनन्द को करवाया पदभार ग्रहण

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x