अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
पंचकूला: भाजपा ने अपने संगठन पर्व 2024 के तहत सांगठनिक चुनाव को सम्पन्न करवाने के लिए जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया, जिसमे हरियाणा की पूर्व मंत्री एवं जिला चुनाव अधिकारी कमलेश ढांडा, राज्य सभा सांसद रेखा शर्मा, कालका विधायिका शक्ति रानी शर्मा, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता, प्रदेश उपाध्यक्ष बंतो कटारिया, जिला प्रभारी प्रमोद कौशिक, जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, नगर महापौर कुलभूषण गोयल, कालका परिषद् चेयरमैन कृष्ण लम्बा, जिला सह चुनाव अधिकारी रंजीता मेहता एवं वीरेंदर राणा मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा ने सदस्यता अभियान के तहत बनाये गए प्राथमिक एवं सक्रिय सदस्यों का आंकड़ा प्रस्तुत करते हुए कहा की जिला संगठन का चुनाव करवाने के लिए जो लक्ष्य प्रदेश द्वारा दिए गए थे उसे लगभग पूरा कर लिया गया है और बूथ एवं मंडल अध्यक्षों के चुनाव सम्पन्न करवाने हेतु मंडल स्तरीय कार्यशाल भी दो चार दिन में संपन्न करा लिए जायेंगे। दीपक शर्मा ने बताया आगामी 29 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को ज़िले के सभी बूथों पर सुना जायेगा जिसमे प्रत्येक बूथ पर जिला स्तर का एक वरिष्ठ पदाधिकारी भी उपस्थित रहेगा।
कार्यशाला में उपस्थित पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए जिला चुनाव अधिकारी कमलेश ढांडा ने निर्देश दिए कि बूथ अध्यक्षों का चुनाव बूथ पर बने प्राथमिक सदस्यों की सहमति से और मंडल एवं जिला अध्यक्ष का चुनाव क्रमशः बूथ अध्यक्षों एवं मंडल अध्यक्षों की सर्वसम्मति से ही बनाए गए । कमलेश ढांडा ने ज़ोर देते हुए कहा की प्रत्येक बूथ समिति में एससी, बीसी, युवा, किसान एवं कम से कम तीन महिलाओं की सहभागिता अवश्य होनी चाहिए, साथ ही उन्होंने मंडल एवं शक्तिकेंद्र स्तर पर भी चुनाव पर्वेक्षक एवं सह पर्वेक्षक नियुक्त करने को कहा।
अपने सम्बोधन में कमलेश ढांडा ने कहा राजनीति में हर दिन हम कुछ नया सीखते सीखते है, बतौर चुनाव अधिकारी उनका भी ये एक नया अनुभव है। कमलेश ढांडा ने पंचकूला जिला संगठन की तारीफ करते हुए कहा हरियाणा के अन्य ज़िलों के मुक़ाबले पंचकूला का संगठन बेहतर है।
पार्टी जिला मुख्यालय पंचकमल पर पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर दो मिनट का मौन रख कर शोक जताया। कार्यशाला में उपस्थित अन्य पदाधिकारियों में वरिष्ठ नेता श्याम लाल बंसल, जिला महामंत्री परमजीत कौर, शिवालिक बोर्ड के चेयरमैन ओमप्रकाश देवीनगर, पूर्व जिला अध्यक्ष अजय शर्मा, जिला उपाध्यक्ष हरेंद्र मलिक, जिला कार्यकारिणी सदस्य एवं मंडलों, मोर्चों के अध्यक्ष प्रमुख रहे।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments