अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद में भारतीय जनता पार्टी की मेयर पद की उम्मीदवार श्रीमती प्रवीण बत्रा जोशी 316852 से बहुत बड़ी जीत हासिल की है। वही 46 पार्षद पदों के लिए हुए चुनाव में आज वार्ड नबर -1 के बीजेपी के मुकेश डागर को कुल वोट 8286 मिले, जबकि कांग्रेस के मुकेश डागर को 3646 वोट मिले, बीजेपी के मुकेश डागर ने कुल 4650 वोटों से चुनाव जीत चुके, वार्ड नंबर -2 बीजेपी के राजेश डागर को 8499 वोट मिले, जबकि निर्दलीय उम्मीदवार हरबीर मावी को 3451 वोट मिले, बीजेपी के राजेश डागर ने कुल 5048 वोटों भारी जीत हासिल की है, वही वार्ड नंबर -3 से बीजेपी के रवि कश्यप को 5647 वोट मिले, जबकि कांग्रेस के सुखवीर गोदारा को 4154 वोट मिले, बीजेपी रवि कश्यप ने 1493 वोटों से जीत हासिल की, वार्ड नंबर -4 से बीजेपी के संगीता भारद्वाज को 7774 वोट मिले , निर्दलीय के सोनम भमला को 2968 वोट मिले, कुल 4606 वोटों से जीत हासिल की हैं, वार्ड नंबर -5 से बीजेपी के शीतल खटाना को 9191 वोट मिली, जबकि निर्दलीय राजेश्वरी चौधरी को 2616 मिली, बीजेपी की शीतल खटाना को 6575 वोटों बहुत ही सुंदर जीत हासिल की है , वार्ड नंबर 6 से बीजेपी की गायत्री देवी को कुल 10442 वोट मिले, जबकि निर्दलीय किरण कुमारी को 3126 वोट मिले , बीजेपी की गायत्री देवी को 7316 वोटों से भारी जीत मिली है, वार्ड नंबर -7 से बीजेपी की सविता भड़ाना को 8566 वोट मिली , जबकि निर्दलीय नविता को 4044 वोट मिले , कुल 4522 वोटों से बीजेपी की सविता भड़ाना ने जीत हासिल की है, वार्ड नंबर -8 से बीजेपी की राकेश देवी लोहिया को 5573 वोट मिली , जबकि निर्दलीय अंशुल गुप्ता 4802 वोट मिली, कुल 771 वोटों से बीजेपी की राकेश देवी लोहिया ने जीत हासिल की , वार्ड नंबर -9 से बीजेपी की संगीता भाटिया को 5309 वोट मिले, जबकि निर्दलीय पारुल को 5151 वोट मिले, कुल 158 वोटों से बीजेपी की संगीता भाटिया ने जीत हासिल की,वार्ड नंबर -10 से बीजेपी के भगवान सिंह को 9267 वोट मिले , जबकि निर्दलीय आदेश यादव को 3179 वोट मिले , कुल 6088 वोटों से बीजेपी के भगवान सिंह ने जीत हासिल की, वार्ड नंबर -11 से बीजेपी की बबिता संदीप भड़ाना को 8151 वोट मिले, जबकि निर्दलीय रीतू शर्मा को 2671 वोट मिले, कुल 5480 वोटों से बीजेपी की बबिता संदीप भड़ाना ने जीत जीत हासिल की, वार्ड नंबर -१२ से बीजेपी की सुमन बाला को 8901 वोट मिले, जबकि निर्दलीय चंद्रवीर को 3327 वोट मिले , कुल 5574 वोटों से बीजेपी की सुमन बाला ने जीत हासिल की, वार्ड नंबर -13 से बीजेपी के हरी कृष्ण गिरोटी को कुल 6687 वोट मिले , जबकि निर्दलीय भारत अरोड़ा को 3497 वोट मिले, कुल 3190 वोटों से बीजेपी के हरी कृष्ण भड़ाना ने जीत हासिल की, वार्ड नंबर -14 से बीजेपी के नरेश नंबरदार को कुल 6584 वोट मिली, जबकि कांग्रेस के दीनदयाल गौतम को 4038 वोट मिले, कुल 2546 वोटो से बीजेपी के नरेश नंबरदार ने जीत हासिल की है, वार्ड नंबर -15 से बीजेपी के जसवंत सिंह को 6556 वोट मिले , जबकि 4033 वोट निर्दलीय सुरजीत को मिले , कुल 2523 वोटों से बीजेपी के जसवंत सिंह ने जीत हासिल की, वार्ड नंबर -16 से बीजेपी के मनोज नासवा को 5549 वोट मिले , जबकि निर्दलीय संदीप भारद्वाज को 3667 वोट मिले, कुल 1882 वोटों से बीजेपी के मनोज नासवा ने जीत हासिल की, वार्ड नंबर -17 से बीजेपी की शोभा रानी को कुल 5233 वोट मिले , जबकि कांग्रेस की गुलशन को 4262 वोट मिले, कुल 971 वोटों से बीजेपी की शोभा रानी ने जीत हासिल की, वार्ड नंबर -18 से बीजेपी के कर्मवीर सिंह बैंसला को 5160 वोट मिले, जबकि निर्दलीय मोहसिन को 4920 वोट मिले , कुल 240 वोटों से बीजेपी के करमवीर सिंह बैंसला ने जीत हासिल की, वार्ड नंबर -19 से बीजेपी के जगत सिंह को 4907 वोट मिले , जबकि कांग्रेस के अनिल अरोड़ा को 3671 वोट मिले , कुल 1236 वोटों से बीजेपी के जगत सिंह जीत हासिल की, वार्ड नंबर -20 से कांग्रेस के लिक्खी चपराना को 5251 वोट मिले , जबकि बीजेपी के संदीप चपराना को 4887 वोट मिले , कुल 364 वोटों से कांग्रेस के लिक्खी चपराना ने जीत हासिल की ,वार्ड नंबर -21 से बीजेपी के वीरेंद्र भड़ाना को कुल 7111 वोट मिले , जबकि कांग्रेस के कैलाश बैंसला को 4613 वोट मिले , कुल 2498 वोटों से बीजेपी के वीरेंद्र भड़ाना ने जीत हासिल की, वार्ड नंबर -22 से बीजेपी के हरिंदर भड़ाना को कुल 5386 वोट मिले , जबकि निर्दलीय अर्जुन सिंह को 3368 वोट मिले , कुल 2018 वोटो से बीजेपी के हरिंदर भड़ाना ने जीत हासिल की, वार्ड नंबर -23 से बीजेपी के गजेंदर लाला को 4176 वोट मिले, जबकि निर्दलीय जितेंद्र भड़ाना को 1919 वोट मिले,कुल 2257 वोटों से बीजेपी के गजेंद्र लाला ने जीत हासिल की, वार्ड नंबर-24 से निर्दलीय जितेंद्र यादव को 7697 वोट मिले, बीजेपी के अजय प्रताप को 6034 वोट मिले, कुल 1663 से निर्दलीय जीत हासिल की, वार्ड नंबर -25 से बीजेपी की सीमा को 12246 वोट मिले, कांग्रेस की तन्नू शर्मा 2766 वोट मिले, कुल 9480 वोटों से बीजेपी की सीमा ने जीत हासिल की, वार्ड नंबर 26 से बीजेपी के लाल मिश्रा को 7107 वोट मिले, जबकि निर्दलीय सोमलता को 3707 वोट मिले , कुल 3400 वोटों से बीजेपी के लाल मिश्रा जीते , वार्ड नंबर -27 से बीजेपी की सरोज बाला को 7326 वोट मिले , जबकि निर्दलीय निम्मी भड़ाना को 5329 वोट मिले , कुल 1997 वोटों से बीजेपी की सरोज बाला ने जीत हासिल की, वार्ड नंबर -28 से निर्दलीय उमेश शर्मा को 8175 वोट मिले , जबकि बीजेपी के अमित भारदवाज को 7646 वोट मिले , कुल 529 वोटों से निर्दलीय उमेश शर्मा ने जीत हासिल की , वार्ड नंबर -29 से बीजेपी के अजय बैसला को 7756 वोट मिले , जबकि कांग्रेस के रियाज़ को 1274 वोट मिले , कुल 6482 वोटों से भारी जीत हासिल की, वार्ड नंबर -30 से बीजेपी के अनिल कुमार को 7565 वोट मिले , जबकि कांग्रेस की शालिनी चोपड़ा को 1477 वोट मिले , कुल 6088 मतों से बीजेपी के अनिल कुमार ने जीत हासिल की , वार्ड नंबर -30 की बीजेपी प्रत्याशी श्रीमती शैफाली सिंगला को 8986 वोट मिली , जबकि कांग्रेस की अनीता को 1533 वोट मिले , कुल 7453 वोटों से बीजेपी की शैफाली सिंगला ने भारी जीत हासिल की , वार्ड नंबर -32 से बीजेपी के विनोद भाटी जीते, वार्ड नंबर -33 से बीजेपी की ज्योति को 6871 वोट मिले , जबकि एलजेपी की पुष्पा को 2233 वोट मिले , कुल 4638 वोटों से बीजेपी की ज्योति ने जीत हासिल की ,वार्ड नंबर -34 से बीजेपी के संजीव को 5044 वोट मिले , जबकि कांग्रेस के विजय पाल को 2480 वोट मिले , कुल 2564 वोटों से बीजेपी के संजीव ने जीत हासिल की, वार्ड नंबर -35 से बीजेपी के सचिन शर्मा को 6922 वोट मिले , जबकि निर्दलीय महावीर को 1221 वोट मिले , कुल 5701 वोटों से बीजेपी के सचिन शर्मा ने जीत हासिल की, वार्ड नंबर -36 से कुलदीप सिंह साहनी निर्विरोध चुने गए है ,वार्ड नंबर -37 से बीजेपी के मुकेश कुमार अग्रवाल को 4974 वोट मिले , जबकि कांग्रेस के वासुदेव सलूजा को 4701 वोट मिले , कुल 273 वोटों से बीजेपी के मुकेश कुमार अग्रवाल ने जीत्त हासिल की है, वार्ड नंबर -38 से बीजेपी की अनीता कुमारी को 3666 वोट मिले, जबकि कांग्रेस की मोनिका चंदीला को 2706 मिले , कुल 960 वोटों से बीजेपी की अनीता कुमारी ने जीत हासिल की है , वार्ड नंबर -39 से निर्दलीय नीलम ब्रेजा को 8545 वोट मिली , जबकि बीजेपी की रोमा को 4821 मिली, कुल 3724 वोटों से निर्दलीय नीलम ब्रेज़ा ने जीत हासिल की है ,वार्ड नंबर -40 से निर्दलीय पवन यादव को 6189 वोट मिले, जबकि बीजेपी के नवीन चेची को 4046 वोट मिले, कुल 2125 वोटों से निर्दलीय पवन यादव ने जीत हासिल की , वार्ड नंबर -41 से बीजेपी के महेश गोयल को 6331 वोट मिले , जबकि निर्दलीय दीपक चौधरी को 4305 वोट मिले , कुल 2026 वोटो से बीजेपी के महेश गोयल ने जीत हासिल की ,वार्ड नंबर -42 से निर्दलीय दीपक यादव को 5614 वोट मिले , जबकि बीजेपी के योगेंद्र सिंह को 4665 वोट मिले , कुल 949 वोटों से निर्दलीय दीपक यादव जीते , वार्ड नंबर -43 से निर्दलीय रेशमी दीपक यादव को कुल 9931 वोट मिले , जबकि बीजेपी के स्वराज को 3732 वोट मिले , कुल 6199 वोटों से निर्दलीय रेशमी दीपक यादव ने भारी जीत हासिल की , वार्ड नंबर -44 से बीजेपी के प्रदीप टोंगर को कुल 5721 वोट मिले , जबकि निर्दलीय आकाश नागर को 3441 वोट मिले , कुल 2280 वोटों से बीजेपी के प्रदीप टोंगर ने जीत हासिल की, वार्ड नंबर -45 से बीजेपी की किरण वाला को कुल 7983 वोट मिले, जबकि कांग्रेस की मोहिनी सिंह को 2048 वोट मिले , कुल 5935 मतों से भारी जीत हासिल की, वार्ड नंबर -46 से बीजेपी के सोहनवीर उर्फ़ सोनू को 9333 वोट मिले , जबकि कांग्रेस के शमीम को 2106 वोट मिले , कुल 7227 वोटों से बीजेपी के सोहनवीर उर्फ़ सोनू ने जीत हासिल की है ,
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments