Athrav – Online News Portal
दिल्ली नई दिल्ली राष्ट्रीय

युपी में बीजेपी की योगी सरकार जनता के आशीर्वाद से पुनः 300 से अधिक सीटें हासिल कर सरकार बनाएगी- अमित शाह

अजीत सिन्हा / नई दिल्ली
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने आज गुरुवार को सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) के पुवांरका में माँ शाकंभुरी देवी राजकीय विश्व विद्यालय का शिलान्यास किया और इस अवसर पर आयोजित जन सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की योगी आदित्यनाथ सरकार उत्तर प्रदेश के विकास के लिए कृतसंकल्पित होते हुए राज्य के जन-जन के कल्याण के प्रति कटिबद्ध है। इस कार्यक्रम में केन्द्रीय गृहमंत्री के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान और उप-मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा के साथ-साथ राज्य सरकार के कई मंत्री, सांसद, विधायक और पार्टी के वरिष्ठ नेता उपस्थित थे। शाह ने माँ शाकुंभरी को नमन करते हुए कहा कि जब यहाँ की अधिष्ठात्री माँ ने दुर्गमासुर नामक राक्षस का वध करके असत्य पर सत्य की जीत को प्रतिष्ठित किया, तब उन्हें माँ शाकुंभरी के नाम से जाना गया जो शक्ति और संपन्नता दोनों की प्रतीक हैं। उन्होंने कहा कि माँ शाकंभुरी देवी राजकीय विश्वविद्यालय के भूमि पूजन के साथ ही उत्तर प्रदेश में शिक्षा के लिए जो एक बहुत बड़ा यज्ञ योगी आदित्यनाथ और दिनेश शर्मा के नेतृत्व में चल रहा है, आज इसमें एक कड़ी और जुड़ी है, एक और आहुति दी गई है। माँ शाकुंभरी देवी राजकीय विश्वविद्यालय की स्थापना के साथ ही आस-पास के तीन जनपदों के सभी जिलों के युवाओं के लिए न केवल पढ़ाई लिखाई की व्यवस्था होगी, बल्कि उन्हें रोजगार मिलने में भी आसानी होगी।

केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि मैंने 2017 उत्तर प्रदेश विधान सभा उप-चुनाव के समय प्रदेश की जनता से वादा किया था कि यदि उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनती है तो उत्तर प्रदेश से पलायन कराने वाले खुद ही पलायन करने पर विवश हो जायेंगे। भारतीय जनता पार्टी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने उत्तर प्रदेश को गुंडा, माफिया और अराजक शासन से मुक्त कर कर प्रदेश के खोये हुए सम्मान को वापस प्रतिष्ठित करने का कार्य किया है। एक समय था, जब उत्तर प्रदेश में छात्र-छात्राओं को पढ़ाने के लिए दूसरे राज्यों में भेजना पड़ता था क्योंकि यहाँ सुरक्षा ही नहीं थी, उनका सम्मान यहाँ होता नहीं था, उन्हें अपमानित किया जाता था। आज न तो पश्चिमी उत्तर प्रदेश से और न ही पूर्वी उत्तर प्रदेश से छात्र-छात्राओं को पढ़ने के लिए बाहर जाने की जरूरत है, आज किसी की मजाल नहीं है कि उनके साथ दुर्व्यवहार कर पाए! शाह ने कहा कि पहले दिल्ली से सहारनपुर आने में 8 घंटे तक लग जाते थे लेकिन आज यह दूरी सिमट कर तीन घंटे रह गई है। बेहतर सड़कों के कारण दूरी तो घटी ही है लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सर्वस्पर्शी और सर्वसमावेशी गरीब कल्याण नीति के कारण दिल की दूरी भी कम हुई है। नेरन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद 7 साल में देश के गरीब, दलित, आदिवासी, पिछड़े और शोषित तबके के कल्याण का अभियान मिशन मोड में चल रहा है। आज हर गरीब को अपना छत मिला है, घर में गैस सिलिंडर पहुंचा है, हर घर में बिजली है, हर घर में शौचालय पहुंचा है, हर घर में मुफ्त 5 लाख रुपये सालाना तक का स्वास्थ्य बीमा पहुंचा है और कोरोना काल खंड में पिछले दो साल से हर घर में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मुफ्त अनाज भी पहुंचा है। केन्द्रीय सहकारिता मंत्री ने कहा कि सपा-बसपा सरकारों में पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गन्ना मिलों को बंद करके इसे अपने ख़ास लोगों को बेचने का षड्यंत्र चलता था। अभी इसकी सीबीआई इंक्वायरी चल रही है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश हो या पूर्वी उत्तर प्रदेश, भारतीय जनता पार्टी की योगी आदित्यनाथ सरकार बनने के बाद एक भी मिल न तो बेची गई है और न ही बंद हुई है।

● हमने कहा था कि उत्तर प्रदेश में हमारी सरकार बनने पर किसानों को समय पर गन्ने का भुगतान मिलेगा। आज मैं बताना चाहता हूँ कि अब तक 90% किसानों को गन्ने का भुगतान हो चुका है और शेष 10% किसानों को भुगतान की प्रक्रिया भी गति में है। योगी आदित्यनाथ सरकार ने पिछले साढ़े चार – पांच सालों में गन्ना किसानों को 1,44,000
करोड़ रुपये का भुगतान किया है।

● हमने कहा था कि हम उत्तर प्रदेश को माफिया से मुक्त करायेंगे। उत्तर प्रदेश में एक ज़माना था जब राज्य की पुलिस माफियाओं से डरती थीं, आज माफिया पुलिस के सामने सरेंडर कर रहे हैं। हजारों करोड़ों रुपये की सरकारी संपत्ति पर माफिया कब्जा जमाये बैठे थे। बड़े दमखम के साथ योगी आदित्यनाथ सरकार ने सभी कानूनी अड़चनों को पार करते हुए सरकारी संपत्ति को माफियाओं के चंगुल से मुक्त कराया है।

● हमने कहा था कि उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने पर गौ-हत्या पर रोक लगायेंगे। मैं आज आप लोगों के सामने कहना चाहता हूँ कि राज्य में जो बूचड़खाने चलते थे, उसे बंद कराने का काम योगी सरकार ने कर दिया है। अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा कि अखिलेश किसी जन-सभा में बोल रहे थे कि उत्तर प्रदेश में अपराध बढ़ गए हैं। अखिलेश, किस चश्मे से आप देख रहे हो कि आपको उत्तर प्रदेश में अपराध में वृद्धि दिखाई देती है? मैं आपके पांच साल के कुशासन और योगी आदित्यनाथ सरकार के 5 साल के सुशासान के बीच में तुलनात्मक अध्ययन करके आया हूँ। यदि आपके कालखंड वाले शासन से भाजपा की योगी सरकार की तुलना की जाय तो योगी आदित्यनाथ सरकार में डकैती में 70% की कमी हुई है, लूट में 69% की कमी हुई है, हत्या में 30% की कमी हुई है, बलवा में 30% की कमी हुई है और दहेज़ के कारण होने वाली मृत्यु में भी लगभग 22.5% की कमी हुई है। अखिलेश जी, आपके शासन में उत्तर प्रदेश में माफिया राज था, भाजपा की योगी आदित्यनाथ सरकार के शासन में कानून का राज है। एक ज़माना था जब पश्चिमी उत्तर प्रदेश में दंगे होते थे, युवा हताहत होते थे, दिन भर कर्फ्यू लगा रहता था और शासन-प्रशसान द्वारा एकतरफा केस करने की प्रवृत्ति होती थी। आज उत्तर प्रदेश को दंगा मुक्त बनाने का काम भारतीय जनता पार्टी की योगी सरकार ने किया है। केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि देश में वर्षों से चले आ रहे बहुत सारे ऐसे मसले थे जिसे आजादी के 70-70 साल से भी कोई छूने की हिम्मत नहीं करता था। जब आपके आशीर्वाद से केंद्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी तो उन सारे मसलों का पूर्णकालिक समाधान हुआ।

● कोई नहीं मानता था कि देश में कभी धारा 370 भी समाप्त हो सकता है लेकिन 05 अगस्त 2019 को देश के संविधान से धारा 370 को ख़त्म करने का कार्य किया प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने।
● कोई नहीं मानता था कि देश में कभी ट्रिपल तलाक ख़त्म भी हो सकता है लेकिन प्रधानमंत्री ने ट्रिपल तलाक को ख़त्म कर मुस्लिम महिलाओं को न्याय दिलाने का महान कार्य किया।
● देश में कोई नहीं मानता था कि अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मुद्दे का स्थायी समाधान भी कभी होगा लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अथक प्रयासों से यह मुद्दा भी हल हुआ और उनके कर-कमलों से श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर का शिलान्यास भी हो चुका है। शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूरी दुनिया में भारत के सम्मान को बढ़ाने का काम किया है, देश की अर्थनीति को सुधारा है और देश की सुरक्षा को सुनिश्चित किया है। सपा-बसपा के समर्थन से चलने वाली कांग्रेस की यूपीए सरकार के दौरान आये दिन आतंकी हमले होते थे लेकिन सरकार की ओर से कोई एक्शन नहीं लिया जाता था। हमारी सरकार में भी आतंकियों ने उरी और पुलवामा में दुस्साहस किया लेकिन उन्हें पता नहीं था कि अब केंद्र में मनमोहन सिंह की सरकार नहीं,नरेन्द्र मोदी की सरकार है, सपा-बसपा-कांग्रेस की नहीं, भारतीय जनता पार्टी की सरकार है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ऐतिहासिक कदम उठाते हुए दुनिया को संदेश दिया और सर्जिकल स्ट्राइक एवं एयर स्ट्राइक के जरिये घर में घुस कर जवाब दिया गया। केन्द्रीय गृहमंत्री ने कहा कि योगी आदित्य नाथ ने उत्तर प्रदेश को भ्रष्टाचार के दलदल से बाहर निकाल कर विकास के रास्ते पर अग्रसर करने का कार्य किया है, उत्तर प्रदेश को दंगा मुक्त बनाया है और कानून का शासन स्थापित किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूरी दुनिया में भारत को सम्मान दिलाने का कार्य किया है। मैं आज समग्र उत्तर प्रदेश की जनता से निवेदन करना चाहता हूँ कि उत्तर प्रदेश में विकास की इस गति को और तेज करने के लिए पुनः आपके आशीर्वाद की जरूरत है, आपके समर्थन की जरूरत है।

Related posts

निशानेबाजी कुश्ती, एथलेटिक्स, बैडमिंटन और फुटबॉल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले दिल्ली पुलिस के 16 स्टार कलाकारों, वार्डों को सुविधा प्रदान की।

Ajit Sinha

राष्ट्रीय और प्रदेश कार्यकारिणी में 80 से ज्यादा वरिष्ठ पदाधिकारियों की नियुक्ति

Ajit Sinha

थोक मुद्रास्फीति बढ़ने पर भारतीय उद्योग जगत की ब्याज दर घटाने की मांग

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x