अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
मथुरा: पूर्व प्रधानमंत्री भारत रतन अटल बिहारी बाजपेई जी के जन्मदिवस पर ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता समिति (रजि) उत्तर प्रदेश व इंडियन रूरल डेवलपमेंट फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में लाइफ केयर चैरिटेबल ब्लड बैंक पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्तदान शिविर में बलदेव विधायक पूरन प्रकाश मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जिन्होंने वार्ड 66 की पार्षद श्रीमती श्वेता शर्मा के साथ परम श्रद्धये अटल बिहारी बाजपेई के चित्रपट को माल्यार्पण करते हुए सम्मुख केक काटकर रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया। रक्तदान शिविर की विशेषता रही कि इसमें नारी शक्ति ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया साथ ही युवा वर्ग ने पूरे उत्साह के साथ रक्तदान किया।
कुमारी पूजा सिसोदिया ने व कुमारी अंशुल ने रक्तदान करके बहुत सुंदर संदेश दिया की रक्तदान करके कभी कमजोरी नहीं आती व दान किए गए रक्त से किसी की जान बचाई जा सकती है, इसलिए सभी को साल में कम से कम दो या तीन बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए,रक्तदान शिविर में 42 लोगों के रक्तदान किया। पूरन प्रकाश विधायक कहा के रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है लोगों को समय-समय पर करते रहना चाहिए। प्रदेश अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने कहा के लॉकडाउन के समय से ही हमारी टीम के द्वारा समय-समय पर रक्तदान शिविर लगाया जा रहा है आज हमारा आठवां रक्तदान शिविर हमने लॉकडाउन के समय आयोजित किया है। महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती श्वेता शर्मा ने कहा है कि आज रक्तदान में हमारी महिलाएं भी किसी से पीछे नहीं है यह समाज के लिए अच्छी बात है लोग जागरूक हो रहे हैं। ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जन जागरूकता समिति की तरफ से सभी रक्त दाताओं को सर्टिफिकेट के साथ हेलमेट प्रदान किए गए ।
इस अवसर पर ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जन जागरूकता समिति के प्रदेश अध्यक्ष विनोद दीक्षित, महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष व वार्ड 66 की पार्षद श्वेता शर्मा, प्रदेश महासचिव मनीष दयाल, मीडिया प्रभारी हेमंत अग्रवाल, वृंदावन नगर अध्यक्ष सुलेखा अग्रवाल, जिला अध्यक्ष राजेश अग्निहोत्री, युवा जिला अध्यक्ष हरवीर चौधरी, महानगर अध्यक्ष अर्जुन पंडित, दीपक कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष पूजा यादव, बृजेश शर्मा, चंद्रभान दीक्षित, सत्यदेव शर्मा, ललित अग्रवाल, बाइक राइडर्स विकास छेत्री व सुमेरण शर्मा, लज्जावती देवी, चित्रा अग्रवाल दीपक वर्मा, राम चौधरी,आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।