अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
चंडीगढ़: भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राहुल राणा ने बताया कि पीएम मोदी के जन्म दिवस पर 17 सितंबर को महारक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद तेजस्वी सूर्या के आह्वान पर हरियाणा की 90 विधानसभाओं में एक साथ रक्तदान शिविर लगाए जांएगे। राणा ने बताया कि भाजयुमो का 10 हजार युनिट रक्त एकत्रित करने का टारगेट है।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस को भारतीय जनता पार्टी सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाएगी। 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक पूरे प्रदेश में रक्तदान शिविर व अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। राहुल राणा ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के आह्वान पर और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ के मार्गदर्शन में हरियाणा युवा मोर्चा ने 90 विधानसभाओं में 10 हजार युनिट रक्त एकत्रित करने का संकल्प लिया है। राणा ने बताया कि पंद्रह दिनों तक चलने वाले इन कार्यक्रमों को उत्सव के रूप में मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस उत्सव को भाजपा के सभी संगठन जिलों में विभिन्न गतिविधियों और अन्य कार्यक्रमों द्वारा मनाएंगे। पंद्रह दिनों के दौरान प्रतिदिन विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि यह 17 सितंबर को होने वाला यह रक्तदान अभियान राष्ट्र व्यापी है। हरियाणा के 90 विधानसभाओं में लगने वाले इन शिविरों के आयोजन के लिए टीमों का गठन कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि भाजयुमों की टीमें रक्तदाताओं की एक निर्देशिका भी बनाएगी, जिसमें सभी रक्तदाताओं के रक्त समूह और उनके संपर्क नंबर दर्ज किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इसका मकसद रोगियों को उनकी जरूरत के समय कुशल और समय पर सहायता प्रदान करने के लिए एक डेटा बेस तैयार करना है। राणा ने बताया कि रक्तदान करने वालों का पंजीकरण भाजयुमो सेंट्रल टीम द्वारा उपलब्ध कराए गए एक ऑनलाइन लिंक के माध्यम से किया जा रहा है। राणा ने बताया कि भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद तेजस्वी सूर्या ने भी कहा है कि पीएम मोदी का जीवन सेवा, समर्पण और बलिदान का पर्याय है। उनका जीवन राष्ट्र निर्माण के पथ पर एक यात्रा है। उनकी यात्रा मां भारती की सर्वोच्च महिमा के लिए किया जा रहा है एक महायज्ञ है। राणा ने बताया कि 17 सितंबर को भाजयूमो द्वारा आयोजित इस विशाल रक्तदान अभियान में पूरे देश में लाखों युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं के रक्तदान करने की उम्मीद है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments