अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट
एंकर : नोएडा में एक बार फिर स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। ये धमकीं स्टैप बाई स्टैप, दी हेरिटेज स्कूल, ज्ञानश्री स्कूल और मयूर स्कूल को स्पैम ईमेल भेज कर दी गई. इसमें स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। ई-मेल मिलने के बाद पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस ने बम स्क्वायड, डॉग स्क्वायड के साथ स्कूलों में सघन चेकिंग अभियान चलाया। डीसीपी नोएडा ने बताया कि धमकी भरा ईमेल स्कूल प्रबंधन को मिला था। इसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की। स्कूल में कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। स्कूल में क्लासेज़ आरंभ हो गई हैं। साइबर टीम द्वारा ईमेल की जांच की जा रही है।
स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी की खबर फैलते ही बच्चों अभिभावक स्कूल के बाहर जमा होने लगे, जिसको देखते हुए पुलिस अधिकारियों ने उन्हे समझा बुझाकर शांत कराया और बताया,इन अफवाहों पर ध्यान ना दे और परेशान ना हो। पुलिस ने बम स्क्वायड, डॉग स्क्वायड के साथ स्कूलों में सघन चेकिंग अभियान चलाया। स्कूल में कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। इसके बाद में सूचना को फर्जी करार दिया गया। और स्कूल में क्लासेज़ आरंभ हो गई हैं। डीसीपी नोएडा कहा कि दिल्ली में चुनाव हो रहा है, दिल्ली से सटे नोएडा में इस तरीके का माहौल बिगाड़ने की कोशिश की थी। इसको बिल्कुल हमने सीरियसली लिया है और सभी ईमेलों की हम जांच कर रहे हैं और जो भी दोषी पाया जाएगा कठोर कार्रवाई की जाएगी।
![](http://www.atharvnews.com/wp-content/uploads/2025/02/ad-mittal-1.jpg)
इससे पहले भी समय-समय पर अलग-अलग स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकियां मिलती रही हैं। लेकिन जांच पड़ताल में पुलिस को कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है नोएडा के सेक्टर-126 स्थित लोटस वैली स्कूल, सेक्टर 30 को पहले भी धमकी भरा ईमेल पहले मिल चुका है। इसमें स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। बाद में सूचना को फर्जी करार दिया गया था।