Athrav – Online News Portal
अपराध फरीदाबाद

नाबालिग लड़की की हत्या के दोनों आरोपियों को क्राइम ब्रांच ,सेक्टर -85 ने पांच दिनों के पुलिस रिमांड पर लिया। 

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद:क्राइम ब्रांच ,सेक्टर -85 ने नाबालिग लड़की हत्याकांड के मामले में मुख्य आरोपी सहित पकडे गए दोनों आरोपियों को अदालत के सम्मुख पेश कर अगले 5 दिनों के पुलिस रिमांड पर लिया हैं, पुलिस रिमांड के दौरान वारदात में शामिल कार और सबूत नष्ट करने में इस्तेमाल की गई फाबड़ा व मोबाइल फोन को बरामद किया जाएगा। पकड़े गए आरोपियों के नाम प्रदीप व वसीम हैं। इस केस  में एक आरोपी अमर सिंह अब भी फरार हैं। 

आपको जानकारी के लिए बतादें कि बीते 30 अगस्त को नहरपार के हनुमान नगर,भारत कालोनी,ओल्ड फरीदाबाद निवासी अजब सिंह की 16 वर्षीय लड़की निकिता को बहला फुसला कर अपने कार में ले गया और  गला घोंट कर उसकी हत्या कर दी और अपने सहयोगी साथी वसीम व अमर सिंह की मदद से यमुना नदी के पास एक फार्म हॉउस में गढ्ढा खोद कर उसमें सबूत नष्ट करने के नियत से दबा दिया। इस केस में पुलिस पर घोर लापरवाही बरतने का आरोप लगा था। क्यूंकि पिछले 10 दिनों में लड़की की तलाशने की बिल्कुल कोशिश नहीं की,



पीड़ित परिजन ने पुलिस को सीसीटीवी कैमरे की फुटेज मुहैया करवाई और आरोपी प्रदीप की पहचान कर पुलिस के हवाले किया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी प्रदीप से गहनता से पूछताछ की फिर पुलिस ने उसके निशानदेही पर यमुना नदी के समीप अमीपुर गांव के पास एक फार्म हॉउस से दबी हुई लाश को मिटटी खोद कर बाहर निकला गया । आशंका जताई जा रही हैं कि मुख्य आरोपी प्रदीप ने पहले उसके साथ बलात्कार करने की कोशिश की होगी , जिसमें वह असफल रहा होगा और यह बात किसी और को मालूम न पड़ जाए इस लिए  उसकी गला घोंट कर हत्या कर दी और उसे गढ्ढे खोद कर उसकी लाश को दबा दिया।   

Related posts

फरीदाबाद जिले में पहले 59 कंटेनमेंट जोन के अलावा 64 नए कंटेनमेंट जोन घोषित: डीसी यशपाल यादव

Ajit Sinha

केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से ली मुख्यमंत्रियों व पुलिस महानिदेशकों की बैठक

Ajit Sinha

राज्य अपराध शाखा को मिली बड़ी कामयाबी, लगभग 2 साल से न्याय का इंतजार कर रहे परिवार को मिला इंसाफ

Ajit Sinha
error: Content is protected !!