अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नोएडा के थाना फेस 3 क्षेत्र के सेक्टर-122 में देर शाम एक चलती वैगन आर कार में अचानक आग लग गई। कार में सवार उसके मलिक आग लगते ही कूद कर बाहर आ गया जिससे उसकी जान बच गई,लेकिन पुलिस व फायर बिग्रेड की गाड़ी के पहुँचने से पहले ही कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई।
धू धू कर जलती ये गाड़ी बैगनार कार है। जोकि की राजीव तिवारी ने बीते 3 महीने पहले ही इसे शो रुम से खरीदा था, आज जब वह ड्यूटी से वापस ग्रेटर नोएडा अपने घर लौट रहा था,तभी अचानक से सेक्टर- 122 स्थित चलते समय अचानक से आग लग गई। और देखते देखते आग ने पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया और जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पंहुचती तो तब तक पूरी कार जलकर स्वाह हो गई। पीड़ित राजीव का कहना है कि मुझे कार में सांस लेने में दिक्कत सी होने लगी तो फिर यूटर्न लेकर सर्विस रोड पर साइड लगाकर देखा तो बोनट में आग लगी हुई थी और कार में धुंआ देख राजीव ने बताया कि आनन फानन में उतरकर उसने अपनी जान बचाई और पुलिस व दमकल विभाग को कॉल किया लेकिन कार मेरे सामने पूरे आधे घण्टे से ज्यादा जलती रही तबतक फायर ब्रिगेड की गाड़ी नही आई और जब बिग्रेड की गाड़ी पंहुची तबतक कार पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी । और उसमें रखा मोबाइल, गाड़ी के कागज भी जलकर खाक हो चुके हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सोमवार की शाम शाम करीब 8 बजे थाना फेस-3 क्षेत्र के अंतर्गत डॉयल-112 पर सूचना प्राप्त हुई की सेक्टर-122 के सामने सर्विस रोड पर राजीव तिवारी,निवासी पंचमुखी अपार्टमेंट, सेक्टर-3 ग्रेटर नोएडा की गाड़ी वैगनआर नंबर यूपी 14 ईवी 2419 में अचानक आग लग गई है। सूचना प्राप्त होते ही तुरंत थाना फेस-3 पुलिस द्वारा फायर बिग्रेड की गाड़़ी की मदद से गाड़ी में लगी आग को बुझाया गया।