Athrav – Online News Portal
अपराध नोएडा

ब्रांडेड कंपनी की बोतलों में नकली क्यूआर कोड लगा, अवैध शराब भरकर बेचने वाले एक शातिर तस्कर गिरफ्तार

अरविंद उत्तम की रिपोर्ट 
नॉएडा:आबकारी विभाग ने थाना सूरजपुर पुलिस के साथ मिल कर देवला गांव में छापा मारकर अवैध शराब बनाने और पैकेजिंग करने की फैक्ट्री पकड़ी। अभियान में विभाग ने 12 पेटी नकली क्यूआर कोड लगी मिस इंडिया शराब, 4500 नकली क्यूआर कोड, 860 वेब लिखे ढक्कन समेत कई खाली बोतलें बरामद की है। साथ ही बोतल में शराब पैक करने की मशीन भी पकड़ी। ब्रांडेड कंपनी की बोतलों में हरियाणा की अवैध शराब भरकर बेचने वाले एक शातिर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। लोगों को चकमा देने के लिए अवैध काम करने वाले शातिर असली बोतलों में नकली क्यूआर कोड लगा देते थे।  
आबकारी विभाग कि टीम को सूचना मिली थी कि कुछ लोग शराब की दुकानों व कबाड़ी से ब्रांडेड शराब की खाली बोतल पांच रूपए में खरीदते हैं। विभाग को शक हुआ कि शराब का अवैध काम हो रहा है। सूचना के आधार पर विभाग की टीम सतर्क हो गई और बोतल खरीदने वाले का पीछा करते हुए टीम उनके ठिकाने देवला गांव पहुंच गई। टीम ने बहुत होशियारी से शातिर आरोपी शालू को गिरफ्तार कर लिया। दो अभियुक्त विजय व राजेश फरार हो गए। टीम ने मौके से 12 पेटी नकली क्यूआर कोड लगी मिस इंडिया शराब, 4500 नकली क्यूआर कोड, 860 वेब लिखे ढक्कन समेत कई खाली बोतलें बरामद की है।

गिरफ्तार शालू व फरार विजय भाई हैं। दोनों पिछले लंबे समय से शराब के अवैध काम में संलिप्त रहे हैं। जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह बताया कि वह हरियाणा से अवैध शराब लाते थे। शराब को ब्रांडेड बोतल में भर देते थे। क्यूआर कोड लगाने के बाद बोतल को सील कर देते थे। इसके बाद उसे बेच देते थे। आरोपित पिछले लगभग छह माह से अवैध धंधा संचालित कर रहे थे। विभाग की टीम फरार आरोपित व शराब की तस्करी करने वालों की तलाश में जुटी है।

Related posts

हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो ने 10,000 रुपये की रिश्वत लेते पटवारी को किया गिरफ्तार

Ajit Sinha

खाद्य एंव औषधि विभाग ने छापेमारी करते हुए देसी घी हरियाणा फ्रेश व गोविंद ब्रांड के सेम्पल लिए और स्टॉक को सील कर दिया। 

Ajit Sinha

प्रॉपर्टी नाम नहीं किया तो बेटे ने अपनी माँ, माँ की आशिक (चाचा) व दोस्त के साथ मिलकर पिता की गोली मार कर हत्या कर दी -गिरफ्तार।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!