अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
चंडीगढ़: हरियाणा प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मरीजों की तादाद लगातार बढ़ती जा रही हैं जो अभी थमने का बिल्कुल नाम नहीं ले रहा हैं, जरुरत हैं इस कोरोना संक्रमण से बचने की, इससे बचने के लिए कोरोना संक्रमण के नियम का पालन अवश्य करें। आज हरियाणा सरकार न कोरोना बुलेटिन जारी करते हुए जो आंकड़े जारी किए हैं जोकि बिल्कुल चौकाने वाले हैं जी हैं आज प्रदेश भर में कुल 3748 नए कोरोना के मरीज आए हैं जोकि कल के मुकाबले 1670 मरीज ज्यादा आए हैं।
प्रदेश के 22 जिलों में से दो जिलों में सबसे ज्यादा आंकड़े हैं। गुरुग्राम में 1879 कोरोना नए केस हैं, और फरीदाबाद में कुल 580 कोरोना के नए केस हैं , तीसरे नंबर पर पंचकूला हैं, में 313 नए केस हैं। आगे बाकि के जिलों के आंकड़े इस खबर में प्रकाशित रिपोर्ट में देखें। ओमीक्रॉन के 9 नए मरीज आए हैं।