अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद:ग्रेटर फरीदाबाद नहरपार में रविवार को सेक्टर- 75 से सेक्टर- 80 तक की लगभग 26 सोसाइटी व आरडबल्यूए के निवासियों ने प्रशासन द्वारा उनकी समस्याओं के प्रति उदासीन रवैए के विरुद्ध रोष प्रकट करने के लिए प्रदर्शन किया। प्रदर्शन लॉर्ड कृष्णा चौक से चल कर वर्ल्ड स्ट्रीट के डीपीएस॰चौक पर सभा में परिवर्तित हो गया। प्रदर्शन में सॉसायटीस में रहने वाली महिला शक्ति ने बड़ी संख्या में भाग लिया। सभा को दीपा सक्सेना, शेरी सक्सेना, इंदिरा कोठारी,किरण दुबे,पारस भारद्वाज,रमेश गुलिया, जयंत मोहंती ,सतिंदर दुग्गल, नरबीर सिंह, अमित गुप्ता, राजीव भारद्वाज व कॉलोनियों के धर्मपाल, दहिया, विनोद कुमार व अरुण यादव ने सम्बोधित किया।
रमेश गुलिया व जयंत मोहंती ने बताया की सेक्टर-75 के आस पास की रोड्स के निर्माण के संबंध में उन्होंने एफ़एमडीए के अधिकारियों से पिछले कुछ समय से लगातार मुलाकात की है लेकिन आज तक ना कोई ठोस जवाब मिला है और ना ही काम शुरू हुआ है। अधिकारी इस महीने या अगले महीने मे काम करने का टालने के अन्दाज़ में आश्वासन देते रहते है और फिर कभी पैच वर्क की बात करते है और फिर कभी ये कह देते है की अभी तक एफ़एमडीए ने रोड्ज़ टेकओवर ही नहीं की है। सभा स्थल पर एकत्रित सभी ने एक सुर में स्ट्रीट लाइट्स की नदारद होने, ग्रेटर फरीदाबाद में शराब के सबसे ज्यादा आहत होने,लॉ एंड ऑर्डर की दुर्गति, आग लगने की स्थिति में हायड्रॉलिक प्लैटफ़ोरम के ना होने, बीपीटीपी व डीएचबीवीएन द्वारा बिजली की व्यवस्था जानबूझकर दुरुस्त ना करने का आरोप लगाया। सभी ने प्रशासन द्वारा सीवरेज व्यवस्था, एसटीपी॰ प्लांट को टेक ओवर ना करने,एसटीपी के प्लांटस के निर्माण में देरी करने,नए बिजली घरों के निर्माण में तेजी ना लाने व मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त करने के बजाए निवासियों को बहकाने के लिए नए स्लोगन व सफाई पर ज़रूरत से ज़्यादा ध्यान केंद्रित कर निवासियों को बहकाने का काम किया है,उन्होंने कहा की प्रशासन को निवासियों , बिल्डर्ज़ व विभिन्न सरकारी महकमों के साथ लगातार मीटिंग करके समस्याओं का हल निकलना चाहिए. इस सभा में सभी उपस्थित निवासियों ने फ़रीदाबाद के राजनेताओं के रवैये पर गंभीर सवाल उठाए और रोष प्रकट किया की ग्रेटर फरीदाबाद में कुछ सॉसाययटी में आग लगने पर आज तक कोई भी राजनेता निवासियों व पीड़ित परिवारों की सुध लेने नहीं आया।