अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: ग्रीन फिल्ड कालोनी में आज दोपहर के बाद लगभग चार बजे एक तेंदुआ देखे जाने के बाद कालोनी के लोग दहशत में। ये खबर मिलने के बाद ग्रीन फिल्ड कालोनी, पुलिस चौकी के इंचार्ज सुनील कुमार और फारेस्ट विभाग के वाइल्ड लाइफ अधिकारी को सूचित कर दिया गया। जोकि मौके पर पहुंच गई हैं तेंदुआ की तलाश शुरू कर दी हैं।
मिली खबर के अनुसार एक शख्स ग्रीन फिल्ड कालोनी में रहने वाली समाजसेविका नूतन शर्मा के यहां काम करता हैं। आज दोपहर के बाद लगभग चार बजे सूरजकुंड स्थित गांव अनंगपुर मोड़ से ग्रीन फिल्ड कालोनी की तरफ आ रहा था। इस दौरान उसने देखा की चित्ती रंग का एक जानवर बड़ी तेजी से दौड़ता हुआ सड़क पार करके ग्रीन फिल्ड कालोनी में प्रवेश किया हैं।
ये बाते उसने अपने मालकिन नूतन शर्मा को बताई जहां वह काम करता था। उसकी मालकिन नूतन शर्मा ने इस घटना की सूचना तुरंत ग्रीन फिल्ड कालोनी पुलिस चौकी के इंचार्ज सुनील कुमार को दी और चौकी इंचार्ज सुनील कुमार ने इस घटना की जानकारी तुरंत फारेस्ट विभाग के वाइल्ड लाइफ के इंस्पेक्टर को दे दी हैं जोकि ग्रीन फिल्ड कालोनी में पहुंच गई हैं। और तेंदुआ की तलाश शुरू कर दी हैं।