अरविंद उत्तम की रिपोर्ट
नोएडा के थाना फेस-2 क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाशो के बीच हुई मुठभेड़ में गोली से घायल बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि बदमाश का साथी पुलिस चकमा देकर फरार होने सफल हो गया। पुलिस फरार बदमाश के तलाश में जुटी है। पकड़ा गया बदमाश गैंगस्टर एक्ट में वांछित था और पुलिस को उसकी काफी दिनों से तलाश थी, उसके पास से तमंचा, खोखा कारतूस, जिंदा कारतूस और एक मोटर साइकिल बरामद हुई है।
एडीसीपी क्राइम इलामारन ने बताया कि थाना फेज-दो की पुलिस दादरी रोड सीएनसी कम्पनी के सामने चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान मोटर साइकिल सवार दो शख्स संदिग्ध को पुलिस ने जांच के लिए रोकने कोशिश की गई, लेकिन वह पुलिस टीम को चकमा देकर फूल मण्डी के पीछे की तरफ मोटर साइकिल से भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर बदमाशो को घेरने सफल रही अपने आप को घिरा देख बदमाश पुलिस टीम पर फायरिंग कर भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जिला अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल कराया है। जबकि बदमाश का एक साथी पुलिस चकमा देकर फरार होने सफल हो गया। पुलिस फरार बदमाश के तलाश में जुटी है।
एडीसीपी क्राइम ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त का नाम फहीमुद्दीन पुत्र यासीन तेली है। वह बुलंदशहर के गुलावठी का रहने वाला है। अभियुक्त थाना फेस-2 में गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहा था। उन्होंने बताया कि सोनू नाम का एक अभियक्त फरार हो गया। उसकी तलाश की जा रही है। अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा, 01 खोखा कारतूस, 01 जिंदा कारतूस और एक मोटर साइकिल बरामद हुई है।