अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरुग्राम: ऑनलाइन चाईनीज व अन्य लोन ऐप (एप्लीकेशन) के द्वारा दिए गए लोन के रुपये की रिकवरी करने के नाम पर लोन लेने वाले लोगों की फोटो न्यूड (अश्लील) फोटो के साथ एडिट करके उन फोटो को उनके जानकारों पास व्हाट्सएप के माध्यम से भेजने/भेजकर धमकी भरे मैसेज वाट्सएप के माध्यम से ठगी करने की वारदात को अंजाम देने वाले फर्जी कॉल सेंटर का थाना साइबर अपराध, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने भंडाफोड़ किया हैं । पुलिस ने कॉल सेंटर से कुल 9 महिलाओं सहित कुल 38 आरोपितों को अरेस्ट किया हैं, इस सब के कब्जे से कुल 1 लाख 70 हजार रुपए, 27 लैपटॉप व 44 मोबाईल फोन बरामद किए गए हैं।एसीपी क्राइम प्रीतपाल सांगवान ने आज पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि कल 11 मार्च 2022 को इंस्पेक्टर बिजेन्द्र सिंह, प्रबंधक थाना साईबर अपराध, गुरुग्राम की पुलिस टीम को अपने विश्वसनीय सूत्रों के माध्यम से एक सूचना उद्योग विहार फेस-1 गुरुग्राम में प्लॉट नंबर-26 के प्रथम तल पर स्थित एक कॉल सेंटर द्वारा ऑनलाइन चाईनीज व अन्य लोन ऐप (एप्लीकेशन) के द्वारा दिए गए लोन के रुपये की रिकवरी करने के नाम पर लोन लेने वाले लोगों के पास व उनके रिश्तेदारों व दोस्तो के पास धमकी भरे मैसेज, गलत व न्यूड (अश्लील) फोटो के साथ लोन लेने वाले व्यक्ति की फोटो को न्यूड (अश्लील) फोटो के साथ एडिट करके उसके व उसके जानकार, सगे सम्बंधीयो के पास वाट्सअप के माध्यम से फोटो भेज कर ठगी करने के सम्बन्ध में प्राप्त हुई।
उनका कहना हैं कि साइबर थाना प्रबंधक बिजेंद्र सिंह ने प्राप्त सूचना पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए एक विशेष पुलिस टीम गठित की। गठित की गई पुलिस टीम के सभी सदस्यों को उचित दिशा- निर्देश देकर प्रबंधक बिजेन्द्र सिंह ने उद्योग विहार फेस-1, गुरुग्राम में प्लॉट नंबर-26 के प्रथम तल पर पहुंचे, जहां पर प्रबंधक बिजेन्द्र सिंह की सूचना पर एसीपी साइबर क्राइम इंद्रवीर सिंह भी पहुंच गए। उसके बाद पुलिस टीम ने फर्जी कॉल सेंटर पर ऑनलाइन चाईनीज व अन्य लोन ऐप (एप्लीकेशन) के द्वारा दिए गए लोन के रुपये की रिकवरी करने के नाम पर लोगों के पास व उनके रिश्तेदारों व जानकारों के पास धमकी भरे मैसेज, गलत व न्यूड (अश्लील) फोटो के साथ लोन लेने वाले व्यक्ति की फोटो को न्यूड (अश्लील) फोटो के साथ एडिट करके उसके व उसके जानकार, सगे सम्बंन्धियों के पास व्हाट्सएप के माध्यम से फोटो भेज कर ठगी कर रहे काँल सैन्टर के लङको व लङकियों के द्वारा किए जा रहे कॉल करते हुए कि विडियो बनाई गई। इसके बाद पुलिस टीम द्वारा कॉल सेंटर पर काम करने वाले सभी लड़कों व लड़कियों को अपनी-2 जगह पर खड़े होने के लिए कहा और उनके द्वारा अपने–2 लैपटॉप/डैक्सटाप व मोबाईल फोन से किए जा रहे काम को चेक किया तो पाया कि ये सभी ऑन लाईन चाईनीज व अन्य लोन ऐप (एप्लीकेशन) के द्वारा लोन लेने वाले लोगों से लोन के रुपये की रिकवरी करने के नाम पर पहले लोन लेने वाले लोगों के पास फिर उनके रिश्तेदारों व जानकारों के पास धमकी भरे मैसेज, गलत व न्यूड फोटो के साथ लोन ऐप से प्राप्त लोगों के डेटा जैसे फोटो, कांटेक्ट नम्बर, आधार कार्ड, पैन कार्ड इत्यादी को गलत तरीके से प्रयोग करके उनको एडिट करके या धमकी भरे या अश्लिल मैसेज लिखकर उनको भेजकर उनकी समाज में बेइज्जती का भय, डर बनाकर व उनको मानसिक प्रताड़ना देकर अलग-2 UPI ID को लिंक वाट्सएप के माध्यम से भेजकर रुपये वसूल करना पाया गया। लोग जब लोन भर देते है उसके पश्चात भी इसी तरह दबाब बनाकर वसुली करते रहना पाया गया और लोन भरने की तय तिथी से पहले ही ग्राहक पर दबाब बनाना शुरु कर देते है और उससे रुपये वसुलते है। पुलिस टीम द्वारा कॉल सेंटर के मालिक के बारे में पूछा तो कॉल सेंटर के मालिकों के नाम अभिनव निवासी गाँव खेङी हो जदारपुर थाना छुछकवास, जिला झज्जर, शान्तनु कौशिक, निवासी पुठ कला रोहिणी, दिल्ली बताया हैं। ……. तथा 27 अन्य आरोपित व 09 महिला आरोपित सहित कुल 38 आरोपितों को कॉल सेंटर से अरेस्ट किया गया। उनका कहना हैं कि उक्त सभी आरोपितों (09 महिला व 29 पुरुष आरोपितों ) द्वारा ऑनलाइन चाईनीज व अन्य लोन ऐप (एप्लिकेशन) के द्वारा दिए गए लोन के रुपये की रिकवरी करने के नाम पर लोन लेने वाले लोगों की फोटो न्यूड (अश्लील) फोटो के साथ एडिट करके उन फोटो को उनके जानकारों पास व्हाट्सएप के माध्यम से भेजने/भेजकर धमकी भरे मैसेज वाट्सएप के माध्यम से ठगी करने की वारदात को अंजाम देने पर आरोपितों के खिलाफ थाना साइबर अपराध, गुरुग्राम में धारा 384,420,465,469, 499, 500, 507, 509, 120-B IPC, 66, 66-B, 67, 67 (A) IT Act के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। और सभी आरोपितों को मुकदमे में अरेस्ट किया गया। आरोपितों से प्रारम्भिक पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि इस कॉल सेंटर के मालिक अभिनव निवासी गाँव खेङी होजदारपुर थाना छुछकवास जिला झज्जर व शान्तनु कौशिक निवासी पुठ कला रोहणी दिल्ली है। जिन व्यक्तियों ने लोन लिया हुआ उनकी जानकारी / लोन आई.डी व उन व्यक्तियों के फोन नम्बर व उनके फोन को हैक करके उनकी जानकारी जैसे (गैलरी में फोटो, फोन नंबर, इत्यादि) उक्त आरोपित मनीष निवासी दिल्ली व प्रदीप निवासी भिवानी उपलब्ध कराते है, जिन जानकारियों पर ये सभी मिलकर लोगों को धमकी देकर ऑनलाइन चाईनीज व अन्य लोन ऐप (TX, PF, KARTA LOAN, SPEED LOAN, SUPER WALLET) एप्लीकेशन व उनके प्रोडक्ट की आई.डी (One Loan, Rupee Loan, Rupee Bus, Handy Loan, Cash पे , Loan Home, Cashbean Loan, Small Loan, Easy Credit, More Cash, Hi Rupee व अन्य इंटरस्टेट लोन ऐप) के द्वारा दिए गए लोन के रुपये की रिकवरी करने के नाम पर लोगों के पास व उनके रिश्तेदारों के पास धमकी भरे मैसेज, गलत व न्यूड (अश्लील) फोटो/वीडियो के साथ लोन लेने वाले व्यक्ति की फोटो को न्यूड (अश्लील) फोटो/विडियो के साथ एडिट करके उसके व उसके जानकार, सगे सम्बन्धियों के पास व्हाट्सएप के माध्यम से फोटो भेज कर दबाव बनाकर तथा भय दिखाते हुए अवैध वसुली करते है तथा वसूली के रुपए अलग-2 UPI- ID के माध्यम से प्राप्त करते है, जिनमें से कुछ UPI – ID से लिंक बैंक खाते से कैश निकाल कर प्राप्त करते है और अब ये उक्त आरोपित हिमांशु की UPI ID पर रुपये ले रहे है। इस कॉल सेंटर में काम करने वाले उक्त अन्य आरोपित कर्मचारी 25% कमीशन भी प्राप्त करते है और बाकी रुपये उक्त आरोपित मनीष कुमार व प्रदीप कुमार प्राप्त करते है। आरोपितों द्वारा उपरोक्त कॉल सेंटर के माध्यम से कितने लोगों को शिकार बनाया गया, उनसे कितने रुपयों की ठगी की गई है, कितने दिनों से ये इस कॉल सेंटर को चला रहे है तथा अन्य किसी स्थान पर इनके द्वारा किसी और कॉल सेंटर पर इस प्रकार की ठगी की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है इत्यादि के बारे में पुलिस टीम द्वारा आरोपितों से गहनता पूर्वक पूछताछ की जा रही है। अभियोग अनुसंधान अधीन है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments