Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद हरियाणा

ब्रेकिंग न्यूज़: सीएम मनोहर ने दिए फरीदाबाद को करीब 1480 करोड़ की सौगात, ग्रेटर फरीदाबाद के लिए 25 नई सडक़ों के लिए 67 करोड़

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
तिगांव (फरीदाबाद): हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि राज्य सरकार समुचित विकास पर ध्यान देते हुए योजनाओं का लाभ प्रदेशवासियों को देने में अपनी सक्रिय भागीदारी निभा रही है। मुख्यमंत्री फरीदाबाद जिला के तिंगाव विधानसभा क्षेत्र में अनाज मंडी परिसर में आयोजित हरियाणा प्रगति रैली में विकास योजनाओं के शुभारंभ अवसर पर बोल रहे थे। तिगांव अनाज मंडी में आयोजित उद्घाटन समारोह में तिंगाव से विधायक राजेश नागर ने हल्के की ओर से मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया।

इन विकास योजनाओं का किया शुभारंभ :

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने उद्घाटन समारोह में फरीदाबाद शहर के सेक्टर-31 में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की ओर से 20 करोड़ की लागत से नवनिर्मित इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स, 15.47 करोड़ रुपए की लागत से तैयार तिगांव के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान और तिगांव में दो करोड़ 95 लाख 30 हजार रुपए की लागत से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अतिरिक्त खण्ड का उद्घाटन किया। वहीं मुख्यमंत्री ने सामाजिक सहभागिता से बीके हॉस्पिटल में आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से युक्त 5.60 करोड़ रुपये की लागत से बने 96 बिस्तर के कोविड केयर सेंटर को आम जन को समर्पित किया। इसके अतिरिक्त सीएसआर स्कीम के अंतर्गत 37.50 लाख रुपए से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खेड़ी कलां में 200 लीटर की क्षमता वाले ऑक्सीजन प्लांट, 47 लाख की लागत से सीएचसी तिगांव में बने 200 लीटर क्षमता के ऑक्सीजन प्लांट व सीएचसी पाली में 33.91 लाख की लागत से बनाए गए ऑक्सीजन प्लांट को भी क्षेत्रवासियों को समर्पित किए।

यह रहे मौजूद:

तिगांव अनाज मंडी में आयोजित उद्घाटन समारोह में केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा, विधायक राजेश नागर, विधायक नरेंद्र गुप्ता, विधायक सीमा त्रिखा, विधायक नयनपाल रावत, विधायक प्रवीण डागर, विधायक सत्यप्रकाश जरावता, विधायक सुभाष सुधा, सीएम के राजनीतिक सचिव अजय गौड़, मीडिया एडवाइजर अमित आर्य, ओएसडी गजेंद्र फोगाट, मीडिया कोऑर्डिनेटर मुकेश वशिष्ठ व भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने फरीदाबाद के तिगांव में हरियाणा प्रगति रैली में की शिरकत

हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के इंडोर स्पोट्र्स काम्प्लेक्स, तिगांव में आईटीआई का किया उद्घाटन

तिगांव सीएससी के अतिरिक्त खंड, 96 बिस्तर के कोविड केयर सेंटर , सीएसआर के तहत सीएचसी खेड़ी कला, तिगांव और पाली में ऑक्सीजन प्लांट का किया शुभारंभ।कोरोना की वजह से आप लोगों से मिलना नहीं हो पाया, उसके बाद सबसे पहली रैली तिगांव की

विपक्ष भी हमारे बजट पर सवाल नहीं उठा पाया

भ्रष्टाचार की वजह से कांग्रेस की हार शुरू हुई, देश कांग्रेस मुक्त भारत की तरफ अग्रसर हम पहले भी भ्रष्टाचार को निकाल कर लाते थे, आज हमारी सरकार में भी हम भ्रष्टाचार को छिपाते नहीं बल्कि सख्त कार्रवाई करते हैं भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं, हमने डिवीजन स्तर तक विजिलेंस का विस्तार किया।अंत्योदय का मतलब अंतिम का उदय, दूसरे लोग कहते हैं कि हम आखिरी आदमी तक पहुंचेंगे लेकिन मैं कहता हूँ कि आखिरी आदमी से ही हम शुरुआत करेंगे

1 लाख से कम आय वालों के लिए मेले लगाए

पड़ोसी मुख्यमंत्री ने फ्री बांटने की बात कही, हम फ्री नहीं देंगे हम रोजगार देकर आय बढ़ाएंगे

शिक्षा का स्तर सही करने के लिए मॉडल संस्कृति स्कूल खोले

प्राकृतिक खेती को हम बढ़ावा देंगे, पानी बचाने की मुहिम शुरू की

किसानों से अपील की है चावल की खेती छोड़ें, एक किलो चावल के लिए 2000 लीटर पानी लगता है

इंडस्ट्रियल इलाके को पदमा स्कीम में विकसित करेंगे

सेक्टरों में कम्युनिटी सेंटर के लिए 10 करोड़ रुपये

12 करोड़ की राशि का नया फायर स्टेशन, फरीदाबाद जिले के 20 स्कूलों की इमारतों को ठीक करने के लिए 47 करोड़ रुपये।4 नए रिनिवल ट्यूबवेल, सेक्टर  4-5 का डिवाइडर, स्नरूष्ठ्र के 53 करोड़ रुपये 95 करोड़ रुपये से मुंझेड़ी  गांव में वीटा का प्लांट बल्लभगढ़ से शिफ्ट करेंगे.सेक्टर 2 में पोली क्लीनिक, पृथला में शाहपुर कलां का पुल, तिगांव में नया पुलिस भवन

आज फरीदाबाद को करीब 1480 करोड़ की सौगात

फरीदाबाद के जाम को खत्म करने के लिए 2 किलोमीटर लंबा  350 करोड़ की खर्च से पुल
फरीदाबाद में नया सर्किट हाउस, ग्रेटर फरीदाबाद के लिए 25 नई सडक़ों के लिए 67 करोड़, 
पृथला की भी सडक़ों के लिए 91 करोड़
नगर निगम को 350 करोड़, 75 करोड़ ग्राम पंचायत को

Related posts

हरियाणा: ‘लव जिहाद’ पर एक कड़ा कानून लाने पर विचार कर रही है, राज्य सरकार मंत्रिमंडल की अगली बैठक में प्रस्ताव लाएगी – सीएम

Ajit Sinha

फरीदाबाद: गांव ददसिया के निकट यमुना नदी के पास से एक लड़के की लाश मिली हैं, के शरीर पर चाकुओं के अनगिनित निशान।

Ajit Sinha

डीटीपी इंफोर्स्मेंट नरेश कुमार ने चार्मवुड विलेज कालोनी व ग्रीन फिल्ड कालोनी के तीन प्लाटों पर बने अवैध निर्माणों तोडा।  

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x