Athrav – Online News Portal
अपराध गुडगाँव

ब्रेकिंग न्यूज़: अपराध शाखा-17 और बदमाशों के बीच जमकर चली गोली, पुलिस ने दोनों बदमाशों को दबोचा,11 पिस्टल, 9 रौंद बरामद।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
गुरुग्राम: बीती रात अपराध शाखा- सेक्टर -17  और हथियार बंध बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ के बाद पुलिस ने दोनों बदमाशों को दबोचने में कामयाब हो गई। पकड़े गए दोनों हथियार बंध बदमाश एक ट्योटा गाडी में हथियारों का खेप लेकर जा रहे थे। पुलिस ने पकड़े गए दोनों अपराधियों के कब्जे से एक ट्योटा गाडी , 11 पिस्टल ऑटोमेटिक व 9 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपितों के नाम कुलदीप व सचिन हैं। इनमें से एक अलीगढ ,उत्तरप्रदेश व दूसरा भिवानी , हरियाणा का रहने वाला हैं।  

पुलिस के मुताबिक अपराध शाखा,सेक्टर-17 के इंचार्ज व सब इंस्पेक्टर अमित को एक गुप्त सूचना मिली कि बुधवार की रात एक ट्योटा गाडी में मानेसर  के रास्ते में हथियारों का एक खेप ले जाया जाएगा। इस सूचना को उन्होनें अपने वरिष्ठ  अधिकारी के साथ साझा किया। फिर वहां से आदेश मिलने के बाद उन्होनें तुरंत एक विशेष टीम गठित की और उस टीम को मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान परभेज दिया गया  और वहां पहुंच कर उनकी टीम ने बदमाशों को पकड़ने के लिए अपना जाल बिछा दिया। जैसे ही मुखबिर द्वारा बताए हुलिए वाला ट्योटा गाडी आता हुआ दिखाई दिया। जैसे ही वह  गाडी उनके नजदीक आया तो पहले घात लगाए बैठे पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया पर उन बदमाशों ने अपनी गाडी को रोकने के बजाए  गाडी भागने का प्रयास किया।

जब पुलिस ने पीछा करके पकड़ने की कोशिश की तो ट्योटा गाडी में सवार बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर गोली चला दी। इस दौरान बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर कई राउंड फायरिंग की , हालांकि पुलिस ने अपने बचाव जवाबी फायरिंग की पर इस गोलाबारी में किसी को गोली नहीं लगी और पुलिस ने अपने सूझबूझ का इस्तेमाल करते हुए दोनों बदमाशों को धर दबोचा। पुलिस ने जब ट्योटा गाडी की तलाशी ली तो उसमें से 11 पिस्टल व 9 जिन्दा कारतूस मिले जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। पूछताछ में दोनों बदमाशों ने अपना कुलदीप व सचिन बताया हैं। यह भी खुलासा हुआ हैं कि हथियारों का यह खेप किसी शातिर बदमाशों को सप्लाई देने के लिए जा रहे थे। 

Related posts

एक थाने में तैनात एएसआई गौरी शंकर 20 हज़ार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया।

Ajit Sinha

सलूट डॉक्टर साहब: जिसे लोग पागल समझ रहे थे, दरअसल में वह शख्स यमन का नागरिक निकला, डा. योगेंद्र सिंह के कठिन प्रयासों ने परिवार से मिलवाया।

Ajit Sinha

सूर्य देव द्वारा मौनी अमावस्या पर अति गरीब परिवार को राशन कपड़े जूते दान दिया।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!