अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट
नोएडा के थाना सेक्टर-63 स्थित बहलोलपुर गांव में असामाजिक तत्वों द्वारा मंदिर के अंदर तोड़फोड़ का मामला सामने आया है। मंदिर के अंदर खून के निशान भी मिले हैं, जिस के बाद ग्रामीण आक्रोशित होकर मंदिर पहुंच गए और हंगामा करना शुरू कर दिया. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुँच गई और ग्रामीणों को समझाने में जुटी है। पुलिस जांच कर रही है आखिर मंदिर में तोड़फोड़ किसने की है.
ये हंगामे की तस्वीरें बहलोलपुर गांव में स्थित शिव मंदिर का है जहां देर रात मंदिर मूर्ति और शिवलिंग को कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़ दिया गया, सुबह जब ग्रामीण मंदिर पहुंचे तो वह मंदिर की स्थिति को देख चौक गए, मंदिर के अंदर खून के निशान भी मिले हैं, गांव में ये खबर आग की तरह खबर फैलते ही सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिया, ग्रामीणों का कहना है कि घटना लोग में वैमश्य और फूट पैदा करने के उद्देश्य से किया गया है जिसने भी ये कृत्य किया है उसे कडी सजा मिले इसकी हम मांग कर रहे है.
सूचना मिलते ही थाना सेक्टर- 63 पुलिस मौके पर पहुंची, पुलिस ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रही है पुलिस के आला अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल पुलिस टीम मौके पर है और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रही है। और पुलिस जांच कर रही है आखिर इस घटना को अंजाम किन लोगों ने दिया है, इसके लिए लोगों से पूछताछ भी की जा रही है और आसपास के सीसीटीवी को भी खंगाला जा रहा है। मंदिर में हुई तोड़-फोड़ और मिले खून के निशान, ग्रामीणों ने किया हंगामा पुलिस समझाने में जुटी.डीसीपी हरीश चंद्र का कहना है कि ग्राम बहलोलपुर में कुछ मूर्ति क्षतिग्रस्त अवस्था में पाई गई है। सूचना पर पुलिस अधिकारी, पुलिस बल, फोरेंसिक टीम व डॉग स्क्वॉड के साथ मौके पर पहुंचकर जांच की, तो पता चला एक मूर्ति क्षतिग्रस्त अवस्था में पाई गई। कुछ रक्त भी पाया गया है जो प्रथम दृष्टया किसी मनुष्य का प्रतीत हो रहा है जो शीशा तोड़ते समय गिरा है। कोई मांस का टुकड़ा फेंकने का तथ्य प्रकाश में नहीं आया है। पुजारी रात्रि के समय अपने घर पर जाकर सो गए थे, जिन के द्वारा सुबह आने पर उक्त घटना क्रम होना पाया गया। पुलिस द्वारा सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है। एफआईआर पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। और आसपास के सीसीटीवी को भी खंगाला जा रहा है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments