अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद:बुधवार को रात्रि के समय प्रबंधक थाना पल्ला के पास डी.सी.पी सेंट्रल के प्रवाचक द्वारा फोन करके सूचना दी गई कि डी.सी.पी सेंट्रल फरीदाबाद के फोन पर एक अंजान नंबर से कॉल आया, जो स्वयं को डी.सी.पी साउथ दिल्ली सुरेंद्र चौधरी आईपीएस बता रहा था और कह रहा कि उसको अभी फरीदाबाद आना है, और उसको रास्ते का नहीं पता है, इसलिए उसे उचित स्थान पर पहुंचाने में सहायता करें, जिस पर थाना प्रबंधक पल्ला, दिए गए मोबाइल नंबर से संपर्क कर दिल्ली बॉर्डर पहुंचे, जहां कुछ देर इंतज़ार करने के बाद एक व्यक्ति मिला,जिसने अपना परिचय सुरेन्द्र चौधरी डी.सी.पी साउथ दिल्ली दिया , जिसको सरकारी गाड़ी में बैठाकर फरीदाबाद की तरफ चले। कथित डी.सी.पी साउथ दिल्ली से उसका डेस्टिनेशन बारे पूछा तो उसने कहा वापिस ऩोएडा छोडकर आओ, जिस पर फर्जी आईपीएस अधिकारी होने का शक हुआ, जिस पर थाना पल्ला में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपित का नाम गौरव शर्मा है जो महरौली, दिल्ली में रहता है तथा Artech कंपनी नोएडा सेक्टर- 62 में वरिष्ठ मैनेजर के पद पर कार्यरत है। जिसको थाना पल्ला की पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित से पूछताछ में सामने आया कि उसने इंटरनेट के माध्यम से डीसीपी साउथ दिल्ली व डीसीपी सेंट्रल फरीदाबाद के नंबर प्राप्त किए थे, उसने हवा बाजी के लिए कि क्यों ना पुलिस की गाड़ी में घूमा जाए, इसलिए उसने डीसीपी सेंट्रल को फोन कर अपने आपको सुरेंद्र चौधरी IPS डीसीपी साउथ दिल्ली बताया और फरीदाबाद में आने के लिए गाड़ी उपलब्ध कराने बारे कहा। आरोपित की पूछताछ में यह भी ज्ञात हुआ कि उसने प्रबंधक महिला थाना सेंट्रल को भी फोन कर किसी मामले में आगे pursue न करने बारे भी कहा था। आरोपित को पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है।
previous post
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments