Athrav – Online News Portal
हरियाणा

ब्रेकिंग न्यूज़: हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने आज 105 पटवारियों को किया सम्मानित

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
चंडीगढ़: हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला द्वारा कोविड-19 व राजस्व से संबंधित अन्य कार्यों में जिला प्रशासन के साथ मिलकर उत्कृष्ट कार्य-प्रदर्शन करने वाले पटवारियों को आज जींद में सम्मानित किया गया। सराहनीय व अच्छे कार्य करने वाले राज्य के कुल 105 पटवारियों को सम्मानित किया गया। इनमें से 50 पटवारियों को एक-एक मोटर साइकिल व प्रशंसा-पत्र जबकि शेष 55 पटवारियों को प्रशंसा-पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।हरियाणा के इतिहास में यह पहला अवसर है जब राज्य सरकार ने पटवारियों को उनके बेहतरीन कार्य का मान-सम्मान करते हुए उनको इनाम दिया है।इस अवसर पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि अगले छह माह में मोबाइल सॉफ्टवेयर से जीपीएस के माध्यम से फसलों की मौके पर जाकर गिरदावरी की जाएगी। इसकी किसान को तुरंत सूचना मिल जाएगी कि फसल को हुआ नुकसान कितना दर्ज किया गया है।

यही नहीं हमारा प्रयास रहेगा कि प्रभावित किसान को 30 दिन में मुआवजा मिल जाए।उन्होंने पटवारियों को अगले वित्त वर्ष से नए ग्रेड के अनुसार वेतन देने की घोषणा की, उप मुख्यमंत्री की इस घोषण से पटवारी इतने खुश हुए कि कई देर तक तालियों की गडग़ड़ाहट जारी रही। उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि कोविड-19 व राजस्व से संबंधित अन्य कार्यों में जिला प्रशासन के साथ मिलकर उत्कृष्ट कार्य-प्रदर्शन करने वाले पटवारियों को आज सम्मानित किया गया है, जमीन की रजिस्ट्रियों के मामले में 7-ए के तहत जिन पटवारियों के खिलाफ जांच चल रही है,वह पूरी की जाएगी। डिप्टी सीएम, जिनके पास राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग का प्रभार भी है, ने आज जींद में प्रदेश स्तरीय समारोह में चरखी दादरी जिला के पटवारी पवन कुमार व प्रवीन कुमार को मोटरसाइकिल व प्रशंसा-पत्र तथा रघबीर सिंह, धर्मवीर सैनी व हरिचरण को प्रशंसा-पत्र देकर सम्मानित किया। इनके अलावा, हिसार जिला के कमल व बलबीर सिंह को मोटरसाइकिल व प्रशंसा-पत्र तथा रविकांत, सोमराज व कपिल मेहता को प्रशंसा-पत्र, रोहतक जिला के सुरेंद्र व भगवंत दयाल को मोटरसाइकिल व प्रशंसा-पत्र तथा हेमंत, जितेंद्र व राकेश कुमार को प्रशंसा-पत्र,पलवल जिला के दारा सिंह व राजकुमार को मोटरसाइकिल व प्रशंसा-पत्र तथा योगेश कुमार,भूपेंद्र शर्मा व विनोद शर्मा को प्रशंसा-पत्र,फतेहाबाद जिला के सतीश कुमार व सुरिंदर कुमार को मोटरसाइकिल व प्रशंसा-पत्र तथा जसबीर सिंह,राजेंद्र सिंह व ईश्वर सिंह को प्रशंसा-पत्र, फरीदाबाद जिला के जितेंद्र सिंह व मोहम्मद आबिद को मोटरसाइकिल व प्रशंसा-पत्र तथा आनंद कुमार, कपिल व मुखत्यार सिंह को प्रशंसा-पत्र,जींद जिला के प्रवीन नैन व मनोज कुमार को मोटरसाइकिल व प्रशंसा-पत्र तथा श्रीनिवास, विरेंद्र सिंह व सुरेंद्र सिंह को प्रशंसा-पत्र, पंचकुला जिला के जयव्रत व कुलदीप सिंह को मोटरसाइकिल व प्रशंसा-पत्र तथा कुमारी कायनात, कमल कुमार व गुरजिंदर सिंह को प्रशंसा-पत्र, अंबाला जिला के हरपाल व सुखचैन सिंह को मोटरसाइकिल व प्रशंसा-पत्र तथा दलबीर सिंह, सर्बजीत सिंह व अमित कुमार को प्रशंसा-पत्र, सिरसा जिला के दर्शन सिंह व सुमित कुमार को मोटरसाइकिल व प्रशंसा-पत्र तथा रोहताश,कैलाश चंद्र व रोहताश को प्रशंसा-पत्र देकर सम्मािनत किया गया है।         

दुष्यंत चौटाला ने करनाल जिला के पटवारी धीरज सेठी, नीरज हुडा को मोटरसाइकिल व प्रशंसा-पत्र तथा दिनेश कुमार, विकास व प्रमोद कुमार को प्रशंसा-पत्र, झज्जर जिला के मनोज व रमेश को मोटरसाइकिल व प्रशंसा-पत्र तथा सतेंद्र, जसवंत व विकास को प्रशंसा-पत्र,गुरूग्राम जिला के युगल किशोर व अजय हुडा को मोटरसाइकिल व प्रशंसा-पत्र तथा हेमचंद्र, विनोद कुमार व प्रवीन कुमार को प्रशंसा-पत्र, कैथल जिला के अनिल कुमार व राजेश कुमार को मोटरसाइकिल व प्रशंसा-पत्र तथा कृष्ण कुमार, खुशनसीब सिंह व सुरेंद्र कुमार को प्रशंसा-पत्र,महेंद्रगढ़ जिला के नीतिश व अनुप सुहाग को मोटरसाइकिल व प्रशंसा-पत्र तथा कृष्ण कुमार,विकास पुनिया व प्रवीन यादव को प्रशंसा-पत्र, नूह जिला के लखपत व बनवारी लाल को मोटरसाइकिल व प्रशंसा-पत्र तथा मोहम्मद हुसैन, अंजुम खान व मोहम्मद सबिर को प्रशंसा-पत्र, यमुनानगर जिला के अनिल कुमार व तरूण धीमान को मोटरसाइकिल व प्रशंसा-पत्र तथा रविंद्र, लियाकत अली व सतीश कुमार को प्रशंसा-पत्र, रेवाड़ी जिला के सुधीर कुमार व राकेश कुमार को मोटरसाइकिल व प्रशंसा-पत्र तथा नितेश यादव, दिनेश व रणबीर सिंह को प्रशंसा-पत्र, पानीपत जिला के अमित हुडा व लेकराज को मोटरसाइकिल व प्रशंसा-पत्र तथा अमित कुमार, सुरेंद्र कुमार व कश्मीरी सिंह को प्रशंसा-पत्र, सोनीपत जिला के राकेश कुमार व रोहित को मोटरसाइकिल व प्रशंसा-पत्र तथा रामदास,सतपाल भारद्वाज व नवीन कुमार को प्रशंसा-पत्र, भिवानी जिला के जतिन कुमार को मोटरसाइकिल व प्रशंसा-पत्र तथा कुरूक्षेत्र जिला के पटवारी परमजीत व अमीरचंद को मोटरसाइकिल व प्रशंसा-पत्र और मुकेश कुमार व वेद प्रकाश को प्रशंसा-पत्र देकर सम्मानित किया।आज दुष्यंत चौटाला द्वारा जिन पटवारियों को सम्मानित किया गया है उन्होंने पिछले दो साल में कोविड महामारी के दौरान अपनी जिम्मेदारी को बेहतर ढंग से निभाया। प्राकृतिक आपदा ओले, बेमौसमी बारिश, जलभराव आदि के लिए सौंपी गई गिरदावरी को भी समयबद्ध ढंग से करके जिला प्रशासन व राज्य सरकार की कार्यप्रणाली को सुचारू बनाए रखने में उत्कृष्ट योगदान दिया है, इसी को देखते हुए पटवारियों का हौसला बढ़ाने के लिए सरकार ने सम्मानित करने का निर्णय लिया और सभी जिलों के उपायुक्तों से सराहनीय कार्य करने वाले पटवारियों के नाम की सिफारिश भेजने के निर्देश दिए गए थे। इससे पहले भी पंचायती राज संस्थाओं में विभिन्न पदों पर रहते हुए सराहनीय कार्य करने वाली 100 महिला अचीवर्स को हरियाणा सरकार ने एक-एक स्कूटी भेंट कर सम्मानित किया था।

 

Related posts

हरियाणा: एक अप्रैल, 2021 से शुरू फसलों की खरीद का भुगतान 72 घंटों में होगा सुनिश्चित-सीएम मनोहर लाल

Ajit Sinha

पुलिस महानिदेशक मनोज यादव ने मोस्टवॉन्टेड अपराधी अतुल को पकड़ने के लिए 50 हजार रुपए  का ईनाम किया घोषित

Ajit Sinha

चंडीगढ़ ब्रेकिंग: अनाधिकृत तरीके से वाहनों पर लाल व नीली बत्ती लगाने वाले वाहन चालकों के किए जाएंगे चालान – डीजीपी

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x