Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद राजनीतिक

ब्रेकिंग न्यूज़: कांग्रेस के दिग्गज नेता जनार्दन द्धिवेदी से विधायक नीरज शर्मा ने लिए राजनीति के गुरुमंत्र

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद:पहली बार कांग्रेस के विधायक बने नीरज शर्मा की सक्रियता की चर्चा चंडीगढ़ से दिल्ली तक है। कांग्रेस में रहते हुए धारा 370 हटाने, श्रीराम मंदिर निर्माण व अन्य मुद्दों पर अपनी बेबाक राय व्यक्त करने वाले नीरज शर्मा की चर्चा इन दिनों विधायक को मिलने वाले सरकारी आवास, वेतन, गनमैन त्यागने और सरकारी बस से सफर करने के कारण हो रही है। इसी के चलते नीरज शर्मा की मुलाकात कांग्रेस के दिग्गज नेता जर्नादन द्विवेदी से हुई।
द्विवेदी ने नीरज शर्मा से न सिर्फ उनके विधानसभा क्षेत्र बल्कि पूर्व मंत्री स्वर्गीय शिवचरण लाल शर्मा और उनके परिवार के बारे में भी विस्तृत जानकारी ली। नीरज शर्मा के अनुसार जर्नादन द्विवेदी प्रकांड पंडित हैं और दूरदर्शी सोच रखने वाले प्रमुख राजनीतिज्ञ हैं। उनसे राजनीति का ज्ञान लेना उनके लिए सौभाग्य का विषय रहा। कांग्रेस विधायक ने बताया कि जर्नादन द्विवेदी ने उन्हें कांग्रेस की मौजूदा और भविष्य की राजनीति का बोध कराया। इसके अलावा यह भी बताया कि किस तरह पहली बार के विधायक अपने क्षेत्र मे लोगों की सेवा कर सकते हैं।

राजनीति के पुराने और नए दौर में किस तरह का बदलाव आ रहा है। यह बदलाव आम जनता के लिए किस तरह फायदेमंद है, इसके बारे में भी द्विवेदी ने नीरज से खुलकर चर्चा की। नीरज शर्मा का कहना है कि वे जर्नादन द्विवेदी से एक राजनीतिज्ञ के रूप में मिले राजनीतिक टिप्स पर अमल करने का प्रयास करेंगे।

Related posts

बीजेपी ने अरुणाचल प्रदेश की विधान सभा के आगामी आम चुनाव के लिए 60 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की हैं -लिस्ट पढ़े।

Ajit Sinha

फरीदाबाद: ग्रीन फील्ड बिल्डर एवं प्रॉपर्टी डीलर्स एसोसिएशन ने उत्सव की तरह केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर मनाया बर्थडे -वीडियो देखें।

Ajit Sinha

भारत रत्न बाबा साहेब डॉ.भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया:राजेश भाटिया

Ajit Sinha
error: Content is protected !!