Athrav – Online News Portal
टेक्नोलॉजी हरियाणा

ब्रेकिंग न्यूज़: नए शैक्षणिक सत्र: 7 सितंबर से ऑनलाइन एडमिशन की प्रक्रिया शुरू, 26 सितंबर को पहली मैरिट लिस्ट जारी होगी

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
चंडीगढ़:हरियाणा के उच्चतर शिक्षा विभाग ने सभी कालेजों के लिए अंडर-ग्रेजुएट कक्षाओं हेतु नए शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए अपनी तैयारी तेज कर दी है। इस सत्र के लिए जहां 7 सितंबर 2020 से ऑनलाइन एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, वहीं 26 सितंबर, 2020 को पहली मैरिट लिस्ट जारी कर दी जाएगी। इस बारे में जानकारी देते हुए विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि उच्चतर शिक्षा विभाग ने अंडर-ग्रेजुएट कक्षाओं के लिए इस बार शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए ‘सैंट्रलाइज्ड ऑनलाइन एडमिशन’ करने का निर्णय लिया है।

इसके तहत राज्य के सभी सरकारी, सहायता प्राप्त व स्वयंपोषित कालेजों के लिए 7 सितंबर से 21 सितंबर, 2020 तक एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि 22 सितंबर से 25 सितंबर तक आवेदनों व दस्तावेजों की जांच कर मैरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। इसके बाद, 26 सितंबर को पहली मैरिट लिस्ट जारी कर दी जाएगी जिसके लिए 29 सितंबर तक फीस जमा करवाई जा सकती है। उन्होंने बताया कि दूसरी मैरिट लिस्ट 30 सितंबर 2020 को जारी की जाएगी जिसके लिए एक अक्तूबर से 5 अक्तूबर तक फीस जमा करवानी होगी। तत्पश्चात यह नया शैक्षणिक सत्र 6 अक्तूबर 2020 से शुरू हो जाएगा।

Related posts

खरीफ फसलों की खरीद की तैयारियों का लिया जायजा, लगभग 60 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद का लक्ष्य – डॉ. सुमिता मिश्रा

Ajit Sinha

गुरुग्राम ब्रेकिंग: सदाचार को स्थापित करने के लिए भ्रष्टाचार पर लगतार वार कर रहे हैं: मुख्यमंत्री मनोहर लाल

Ajit Sinha

हरियाणा सरकार ने 7 आईएएस, एक आईपीएस और 63 एचसीएस अधिकारियों तबादले किए हैं।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!