अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली: दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में कल शनिवार को हुई हिंसा के मामले पुलिस ने कुल आरोपितों को अरेस्ट किया हैं। इसमें दो आरोपित नाबालिग हैं। पकड़े गए आरोपितों के खिलाफ पीएस जहांगीरपुरी में मुकदमा नंबर -440/ 2022, भारतीय दंड संहिता की धारा 47,148, 149, 186, 353,332,323,427, 436,307,120B आईपीसी और 27 आर्म एक्ट के तहत दर्ज हैं। और इसी मुकदमे में सभी आरोपितों को अरेस्ट किया गया।
अरेस्ट किए गए आरोपितों के नाम ज़ाहिद,उम्र 20 साल, निवासी बी -ब्लॉक, जहांगीरपुरी, दिल्ली,अंशेर, उम्र 35 साल, निवासी बी-ब्लॉक, जहांगीरपुरी ,दिल्ली, शहजाद, उम्र 33 साल, निवासी ए -ब्लॉक, झुग्गी जहांगीरपुरी, दिल्ली,मुख्त्यार अली , उम्र 28 साल, निवासी ए-ब्लॉक, झुग्गी जहांगीरपुरी, दिल्ली, मोहम्मद अली , उम्र 18 साल,निवासी सीडी पार्क झुग्गी,जहांगीरपुरी, दिल्ली, आमिर, उम्र 19 साल,निवासी सी -ब्लॉक,जहांगीरपुरी, दिल्ली ,अकसर, उम्र 26 साल, निवासी झुग्गी सीडी पार्क ,जहांगीरपुरी, दिल्ली,
नूर आलम, उम्र 28 साल, निवासी सी -ब्लॉक,जहांगीरपुरी, दिल्ली, मोहम्मद असलम, उम्र 21 साल, निवासी सीडी पार्क झुग्गी,जहांगीरपुरी, दिल्ली, ज़ाकिर , उम्र 22 साल,निवासी झुग्गी सी-ब्लॉक, जहांगीरपुरी, दिल्ली, अकरम ,उम्र 22 साल, निवासी झुग्गी सीडी पार्क , जहांगीरपुरी, दिल्ली, इम्त्याज़, उम्र 29 साल, निवासी जी -ब्लॉक,जहांगीरपुरी, दिल्ली, मोहम्मद अली उर्फ़ जसमुद्दीन , उम्र 27 साल, निवासी सी -ब्लॉक , जहांगीरपुरी, दिल्ली, अहीर , उम्र 35 साल, निवासी सी -ब्लॉक , जहांगीरपुरी, दिल्ली, शेख सौरभ , उम्र 42 साल , निवासी सी -ब्लॉक , जहांगीरपुरी, दिल्ली, सूरज , उम्र 21 साल, निवासी जी -ब्लॉक , जहांगीरपुरी, दिल्ली, नीरज , उम्र 19 साल , निवासी जी -ब्लॉक , जहांगीरपुरी, दिल्ली, सुकेन , उम्र 45 साल , निवासी जी ब्लॉक , जहांगीरपुरी, दिल्ली, सुरेश , उम्र 43 साल , निवासी जी- ब्लॉक , जहांगीरपुरी, दिल्ली, सुरजीत सरकार , निवासी जी ब्लॉक , जहांगीरपुरी, दिल्ली व दो नाबालिग हैं , इनमें से एक नाबालिग गोली चलाई थी , के पास बरामद किया गया हैं। अभी इस केस जांच आगे जारी हैं।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments