Athrav – Online News Portal
अपराध गुडगाँव वीडियो

ब्रेकिंग न्यूज़: सावर्जनिक स्थल पर आयोजित पार्टी में शराब का सेवन करते हुए पुलिस ने 22 लड़के  व 8 लड़कियां पकड़ी -देखें वीडियो। 

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
गुरुग्राम:डीएलएफ फेस-1 पुलिस ने आज पब्लिक पैलेस पर पार्टी करने और शराब का सेवन करने के मामले में 30 लोगों को गिरफ्तार किया हैं। इनमें 22 लड़के व 8 लड़कियां शामिल हैं। इन सभी आरोपितों कोरोना संक्रमण के दौरान जारी किए गए कानूनी नियमों के उल्लंघन के आरोप में गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने छापेमारी के दौरान 3 बियर पेटी व 1 पेटी शराब की बरामद की गई। 

दरअसल में पुलिस कमिश्नर के. के. राव को एक गुप्त सूचना मिली कि Off Road ऐडवेन्चर जोन बालियावास, फरीदाबाद -गुरुग्राम रोड पर काफी लड़के -लड़कियां हैं जो शराब का सेवन कर रहे हैं। इसके बाद उन्होनें एसीपी, डीएलएफ करण गोयल के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की। इसके बाद  ग्वाल पहाड़ी गांव पुलिस चौकी व डीएलएफ -फेस -1 थाने की पुलिस ने Off Road ऐडवेन्चर जोन में छापेमारी शुरू कर दी।


छापेमारी के दौरान पुलिस ने 30 लोगों को अरेस्ट  किया हैं। इनमें 30 लोगों को गिरफ्तार किया हैं जिनमें 22 लड़के व 9 लड़कियां शामिल हैं। पुलिस ने मौके से 3 पेटी बियर व 1 पेटी शराब की अपने कब्जे ले लिया। 

Related posts

फर्जी मोबाइल नंबर से उबर टैक्सी बुक कर चाकू की नोक पर चालक से लूट करने वाले 4 लूटेरों को क्राइम ब्रांच -30 ने किया अरेस्ट 

Ajit Sinha

पुलिस कस्टडी से रेप का आरोपी बाथरुम की खिड़की तोड़कर हुआ फरार, पुलिस कर्मियों पर एफआईआर दर्ज।

Ajit Sinha

नकली परीक्षार्थी को बैठकर पास कराने का ठेका लेने वाले सॉल्वर गैंग का पर्दाफाश , आर्मी से रिटायर्ड 3 जवान समेत 10 अरेस्ट

Ajit Sinha
error: Content is protected !!