अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरुग्राम:डीएलएफ फेस-1 पुलिस ने आज पब्लिक पैलेस पर पार्टी करने और शराब का सेवन करने के मामले में 30 लोगों को गिरफ्तार किया हैं। इनमें 22 लड़के व 8 लड़कियां शामिल हैं। इन सभी आरोपितों कोरोना संक्रमण के दौरान जारी किए गए कानूनी नियमों के उल्लंघन के आरोप में गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने छापेमारी के दौरान 3 बियर पेटी व 1 पेटी शराब की बरामद की गई।
दरअसल में पुलिस कमिश्नर के. के. राव को एक गुप्त सूचना मिली कि Off Road ऐडवेन्चर जोन बालियावास, फरीदाबाद -गुरुग्राम रोड पर काफी लड़के -लड़कियां हैं जो शराब का सेवन कर रहे हैं। इसके बाद उन्होनें एसीपी, डीएलएफ करण गोयल के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की। इसके बाद ग्वाल पहाड़ी गांव पुलिस चौकी व डीएलएफ -फेस -1 थाने की पुलिस ने Off Road ऐडवेन्चर जोन में छापेमारी शुरू कर दी।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने 30 लोगों को अरेस्ट किया हैं। इनमें 30 लोगों को गिरफ्तार किया हैं जिनमें 22 लड़के व 9 लड़कियां शामिल हैं। पुलिस ने मौके से 3 पेटी बियर व 1 पेटी शराब की अपने कब्जे ले लिया।