अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
पंजाबी सिंगर एंव अभिनेता दीप सिद्धू की हरियाणा में सोनीपत के पास केएमपी एक्सप्रेस -वे पर एक सड़क दुर्घटना में मौत, सोनीपत पुलिस ने पुष्टि की। उन्हें पहले भी 2021 के लाल किला हिंसा मामले में एक लाख का इनाम घोषित कर अरेस्ट किया गया था। पंजाबी सिंगर -अभिनेता दीप सिद्धू अपनी एनआरआई महिला दोस्त रीना रॉय के साथ मंगलवार की रात केएमपी एक्सप्रेस -वे के रास्ते अपनी स्कार्पियो गाडी में सवार होकर दिल्ली से चल कर पंजाब जा रहे थे जैसे ही वह खरखौदा , सोनीपत के नजदीक पहुंचे तो की उनकी गाडी तेज रफ़्तार होने के कारण चल रही एक ट्रक के पिछले हिस्से में घुस गई। सूचना मिलने पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और सिंगर -अभिनेता दीप सिद्धू व उनकी महिला दोस्त रीना रॉय को घायल अवस्था में नजदीक के एक हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती करा दिया जहां दीप सिद्धू को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि उनकी महिला दोस्त रीना रॉय का इलाज चल रहा हैं। बताया गया हैं कि ये हादसा जबरदस्त हादसा था , इस हादसे में उनकी गाड़ी का अगला हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया। बताया गया हैं कि जब ये हादसा हुआ उस समय सिंगर -अभिनेता दीप सिद्धू खुद गाडी ड्राइव कर रहे थे। इस मामले की पुलिस अभी जांच कर रही हैं।
Shocked to hear about the passing away of #DeepSidhu, deepest condolences to his daughter & wife and to his family. May his soul rest in peace. Om Shanti 🙏🏻🙏🏻
— Sunny Deol (@iamsunnydeol) February 16, 2022
CM Channi condoles demise of Punjabi actor Deep Sidhu
Read @ANI Story | https://t.co/wmv4UculJX#DeepSidhu #Accident #FarmersProtest #RedFort pic.twitter.com/sxRH8kTFke
— ANI Digital (@ani_digital) February 15, 2022