Athrav – Online News Portal
अपराध फरीदाबाद

ब्रेकिंग न्यूज़: सूरजकुंड, एक फ्लैट में एक कपडा व्यापारी को धोखे से बुलाकर ,बंधक बनाया, 50 लाख की मांगी फिरौती, धर दबोचा

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद: सूरजकुंड इलाके के सोसायटी के फ्लैट में पानीपत एक कपडा व्यापारी को धोखे से बुला कर एंव बंधक बना कर उसके साथ पहले मारपीट की और पिस्तौल दिखा कर जान से मारने की धमकी देकर 50 लाख रूपए की फिरौती की मांग करने वाले एक लड़की सहित तीन बदमाशों को वक़्त रहते हुए धर दबोचा और व्यापारी को सकुशल छुड़ा लिया। इस वारदात का मुख्य आरोपित लड़की हैं।

एसीपी श्रीमती धारणा यादव ने बताया कि कल सोमवार 27 जुलाई को पानीपत के एक कपड़ा व्यापारी को सूरजकुंड थाना क्षेत्र स्थित एक सोसायटी में बुलाकर बंधक बना लिया था। इसके बाद हथियार व हॉकी स्टिक से उसकी पिटाई करने के बाद 50 लाख रुपए  फिरौती की मांग की गई। इस मामले की मास्टरमाइंड वंदना नाम की एक लड़की  है,जिसने अपने साथियों के साथ इस वारदात को अंजाम दिया था।घटना की जानकारी मिलते ही सूरजकुंड पुलिस ने सोसायटी के फ्लैट में दबिश देकर व्यापारी को आरोपितों के चंगुल से छुड़ा लिया, लेकिन आरोपित  पुलिस टीम को चकमा देकर मौके से फरार हो गए। जिस पर थाना प्रभारी ने एरिया में तैनात सभी पीसीआर को इस बारे में अलर्ट किया और मौके से थोड़ी दूरी पर ही महिला सहित तीन आरोपितों  को धर दबोचा।  उनका कहना हैं  कि पीड़ित व्यापारी सुनील,  निवासी पानीपत ने पुलिस को दी एक शिकायत में बताया है कि उसकी  पानीपत में कपड़े की दुकान है। उसने करीब दो साल पहले अपने यहां काम करने वाले एक कर्मचारी के सुझाव पर आरोपित महिला रोशनी नाम की लड़की से टी-शर्ट खरीदी थी।

इसके बाद आरोपित  लड़की  व्यापारी से दोस्ती करना चाहती थी, जिसे व्यापारी ने नकार दिया था। करीब दो साल बाद लड़की  ने अपने नए नंबर से व्यापारी को मई के अंतिम सप्ताह में मैसेज भेजकर बातचीत करनी शुरू कर दी। इसके बाद लॉकडाउन में काम मंदा होने का हवाला देकर कुछ पैसों से मदद करने की मांग करने लगी और कहा कि मुझे पैसों की बहुत जरूरत है फरीदाबाद आकर मुझे कुछ पैसे दे दो मैं आपको कभी एहसान नहीं भूलूंगी।
बार-बार फोन कर लड़की  ने व्यापारी को फरीदाबाद के सेक्टर-45 स्थित रेल विहार अपार्टमेंट के एक फ्लैट में बुला लिया। जहां पहले से मौजूद लड़की रोशनी के साथी अरूण, राजबीर व अन्य ने व्यापारी के साथ मारपीट कर पिस्टल के बल पर बंधक बना लिया और  50 लाख रूपए  की मांग कर दी और व्यापारी को डरा धमकाकर कहने लगे की लड़की के साथ गलत काम करता है और व्यापारी के कपड़े फाड़ कर उसकी फोटो खींचने लगे। आरोपितों  ने व्यापारी से ₹50 लाख  की डिमांड की। लेकिन व्यापारी ने कहा कि उसके पास इतने पैसे नहीं है ,फिर 20 लाख मागे, पीड़ित  ने कहा कि चाहे उसको जान से मार दो, उसके पास इतने पैसे नही है। इसके बाद आरोपितों  ने कहा कि तुम कितने पैसे दे सकते हो जिस पर व्यापारी ने कहा कि मैं अपने किसी दोस्त से ₹2 लाख तक का इंतजाम कर सकता हूं। जिस पर आरोपितों  ने कहा कि जल्दी से 2 लाख का इंतजाम करो।

व्यापारी ने पैसे मंगाने के बहाने अपार्टमेंट के बाहर कार में बैठे अपने दोस्त मनोज को बताया कि उसको ₹2 लाख की सख्त जरूरत है। मनोज को कुछ शक हुआ और उसने बिना देर किए पुलिस को बुला लिया। पुलिस के पहुंचते ही सभी आरोपित  दो कार में सवार होकर फरार हो गए। पुलिस ने व्यापारी को सकुशल छुड़ा कर आरोपितों  की धरपकड़ के लिए उनका पीछा किया। आरोपितों  को थाना सूरजकुंड पुलिस ने सूझबूझ से आरोपितों  को थाना क्षेत्र के अंतर्गत ही पकड़ लिया। थाना सूरजकुंड पुलिस ने महिला समेत तीन आरोपित को दबोचे है। उनका यह भी कहना हैं कि इस मामले में धरपकड़ करते हुए उन्होंने मुख्य आरोपित को गाजियाबाद निवासी रोशनी (35), उनके साथी राजवीर और अरुण को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपित के साथ दो अन्य आरोपित  भी थे जो कि मौके से फरार हो गए जिनकी तलाश में पुलिस की छापेमारी जारी है। गिरफ्तार आरोपितों से पुलिस ने व्यापारी से छिनने हुए ₹25 हजार नगद, सोने की अंगूठी और चैन बरामद कर ली है। आरोपितों  को कोर्ट में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जा रहा है पुलिस रिमांड के दौरान आरोपितों  से अवैध हथियार बरामद किया जाएगा। साथ ही अन्य आरोपितों  की भी तलाश की जाएगी

Related posts

फरीदाबाद : पटना साहिब बिहार में आयोजित श्री गुरुद्वारा गोविंद सिंह जी महाराज के 350वें प्रकाशोत्सव समारोह से लौटे, श्रद्धालुओं ने अनुभव साझा किए

Ajit Sinha

दिल्ली : सब-इंस्पेक्टर के कथित जुल्म से तंग आकर शख्स ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट में लगाए गंभीर आरोप

Ajit Sinha

पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में पंखिया गिरोह का बदमाश गोली लगने से घायल

Ajit Sinha
error: Content is protected !!