Athrav – Online News Portal
अपराध दिल्ली नई दिल्ली बिहार

ब्रेकिंग न्यूज़: सुशांत सिंह राजपूत केस: बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने की सीबीआई जांच की सिफारिश

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली: सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई से जांच कराने की बढ़ती मांग के दबाव के बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीबीआई जांच की सिफारिश की है. सीएम नीतीश कुमार ने मंगलवार को कहा कि ‘चूंकि परिवार के लोगों और उनके पिताजी ने अपनी सहमति दी है कि सीबीआई जांच कराई जाए तो हम लोग, आज जो एफ़आईआर यहां दर्ज हुआ हैं उसकी जांच सीबीआई से कराने की अनुशंसा भेज रहे हैं.’ बता दें कि इसके पहले मंगलवार को ही सुशांत के पिता कृष्ण कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री से बात कर मामले सीबीआई जांच के लिए आदेश देने का अनुरोध किया था, जिसके बाद मुख्यमंत्री की ओर से ऐसा बयान आया है. बिहार के सीएम पर इस मामले को लेकर पिछले कुछ वक्त से विपक्ष के साथ-साथ पूरे देश में उठ रही सीबीआई जांच की मांग के चलते दबाव बन रहा था, जिसके बाद उनकी ओर से सक्रियता दिखाई गई है. इसके पहले नीतीश कुमार ने शनिवार को कहा था कि अगर परिवार के लोग बिहार सरकार को इस मामले की जांच की अनुशंसा सीबीआई को देते हैं तो इसमें कोई हर्ज नहीं. वो परिवार वालों के इस मामले पर स्टैंड का इंतजार कर रहे हैं.


बता दें कि बिहार से आने वाले बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह की शव 14 जून को उनके अपार्टमेंट में मिला था. मुंबई पुलिस ने कहा था कि उनकी मौत आत्महत्या करने से हुई है. मुंबई पुलिस इस मामले में जांच कर रही है. लेकिन पिछले हफ्ते सुशांत के परिवार की ओर से उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के खिलाफ सुशांत से पैसा निकलवाने और मानसिक प्रताड़ना देकर आत्महत्या के लिए मजबूर करने जैसे आरोप लगाकर केस दर्ज कराया है, जिसके बाद बिहार पुलिस भी इस मामले में जांच कर रही है.जांच को लेकर बिहार पुलिस और मुंबई पुलिस के बीच थोड़ी खींचातानी के आरोप लग रहे हैं. अभी शुक्रवार को ही बिहार के उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने मामले में सीबीआई जांच की मांग की थी. उन्होंने आरोप लगाया था कि ‘मुंबई पुलिस बिहार पुलिस की जांच में सहयोग नहीं दे रही है, ऐसे में मामले की जांच सीबीआई करे तो बेहतर होगा.’


वहीं,सोमवार को मुंबई पुलिस की ओर से बिहार पुलिस के पास दर्ज मामले पर सवाल उठाया गया था. पुलिस चीफ परमबीर सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि ‘हमने 16 जून को एक्टर के परिवारवालों के बयान दर्ज किए थे, तब उनकी ओर से कोई आशंका नहीं जाहिर की गई थी.’हालांकि, सुशांत के पिता की ओर से सोमवार को एक वीडियो रिलीज किया गया है, जिसमें वो अहम बयान देते हुए नज़र आ रहे हैं. इस वीडियो में उन्होंने कहा है कि ’25 फरवरी, मैंने बांद्रा पुलिस को सूचना दी थी कि वह खतरे में है. उसका निधन 14 जून को हुआ और मैंने उनसे कहा कि 25 फरवरी की शिकायत में जिन लोगों के नाम थे उनके खिलाफ कार्यवाही करें. उसकी मौत के 40 दिन बाद तक कोई कार्यवाही नहीं हुई. तो मैंने पटना में FIR फाइल कराई.’

Related posts

हरियाणा: दो करोड़ रुपये की 17.12 क्विंटल  गांजा पत्ती बरामद

Ajit Sinha

हरियाणा: राज्य सरकार ने 77 नई पुलिस चौकियों को सृजित करने की मंजूरी प्रदान कर दी है

Ajit Sinha

फरीदाबाद: मामूली विवाद के चलते 12 वीं पास लड़के ने गांव भनकपुर में11 वीं क्लास के छात्र की हत्या की थी -अरेस्ट

Ajit Sinha
error: Content is protected !!