अरविंद उत्तम की रिपोर्ट
नॉएडा: ग्रेटर नोएडा थाना बीटा-2 पुलिस ने एलजी गोल चक्कर पर चैकिंग के दौरान दो संदिग्ध अवस्था मे पुलिस की वर्दी पहने लूटेरे को पकड़ा और शक होने पर गहन पूछतांछ में सामने आया कि ये नकली पुलिस बनकरआमजनों से लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देते हैं। वही इन के दो साथी मौके से फरार हो गए। इनके पास से पुलिस ने लूट में इस्तेमाल की गई मोटर साइकिल ,लूटी हुई नगदी, दो जोडी बैज,यूपी पुलिस की वर्दी व दो नेम प्लेट, होम गार्ड व पीसी का पहचान पत्र व आधार कार्ड बरामद किया है।
पुलिस की गिरफ्त में खड़े ये दोनों आरोपी राजेश कुमार और राम अवतार है। ये दोनों सड़क किनारे सुनसान इलाके में बाइक खड़ी करके पुलिस की वर्दी पहनकर राहगीरों से लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देते थे। थाना बीटा-2 पुलिस ने इनको एलजी गोल चक्कर पर चैकिंग के दौरान इन्हें गिरफ्तार किया है और पूछताछ में इन्होंने अपने गुनाह कबूल किया, जबकि इनके अन्य दो साथी हातम व देवेंद्र मौक़े का फायदा उठाकर फरार हो गए।
डीसीपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि इनके पास से लूट मे इस्तेमाल की गई मोटर साइकल,नगदी, दो जोडी बैज यूपी पुलिस व दो नेम प्लेट व होम गार्ड व पीसी का पहचान पत्र व आधार कार्ड बरामद किया है। वही फरार अपराधी की तलाश की जा रही है। वही जांच में सामने आया कि कल एक आशुतोष नाम का शख्स टॉयलेट कर रहा था। तभी इन चोरों ने उसे पकड़ लिया और कहा उससे कहा कि तुम यहां टॉयलेट क्यों कर रहा है, आपको थाना जाना पड़ेगा उसी और उससे 2500 रुपए लूटकर उसे छोड़ दिया। पीड़ित ने 100 नंबर पर काल किया जिसके बाद पुलिस ने छानबीन की तो या मामला प्रकाश में आया और इन दोनों को गिरफ्तार किया गया हैं।